चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने प्रार्थना के बाद शैक्षिक गतिविधियों की प्रस्तुति दी
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित पर आधारित चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को प्रतिभागियों ने प्रार्थना के बाद शैक्षिक गतिविधियों की प्रस्तुति दी और गत दिवस का प्रतिवेदन पेश किया।
ए आर पी सुरेश कुमार ने प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों को दैनिक और साप्ताहिक शिक्षण योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा कक्षा एक से तीन तक प्रथक प्रथक कालांशों में निर्धारित शिक्षण योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
के आर पी अनवर अली ने बिगबुक ,प्रिंटरिच सामग्री तथा टी एल एम के प्रभावी प्रयोग पर प्रकाश डाला।ए आर पी पुष्पेंद्र मौर्य ने कार्यपुस्तिका के प्रयोग तथा उपचारात्मक शिक्षण की तकनीकी बारीकियों के बारे मे जानकारी दी।
संदर्भदाता संदीप कुमार ने अभ्यास कार्य के महत्व तथा आकलन के बारे में चर्चा की । प्रशिक्षण में शिक्षक पवन कुमार मित्तल, संदीप वर्मा, लेखाकार सुनील तिवारी ने तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया। इस मौके पर प्रतिभागी शिक्षक अनूप कुमार, शिवशंकर तिवारी, आरती देवी, गीता दीक्षित, रोहित कश्यप स्वेता सिंह, योगेश कुमार आदि ने समूह चर्चा कर अपने विचार और अनुभव की प्रस्तुति दी।
Dec 05 2023, 17:39