पैसा जमा करने के बाद सचिव द्वारा नहीं दी जा रही सूचना की प्रतियां
![]()
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) पैसा जमा करने के बाद भी पंचायत सचिव द्वारा सूचनाओं की छायाप्रति न दिये जाने की शिकायत डीएम से की है |विकास खंड की ग्राम पंचायत सकरन निवासी रामचन्द्र यादव पुत्र बीरबल ने विगत 18 अगस्त को जन सूचना अधिकार के तहत ग्राम पंचायत में प्रधान सन्तोषी देवी यादव द्वारा वर्ष 2015 से 2023 तक कराये गये आवास निर्माण,शौचालय निर्माण, मिट्टी पटाई कार्य मनरेगा के तहत वार्षिक कार्य योजना अनुरूपक कार्य योजना पक्के कार्यों की सामग्री सूची कोटेशन टेंडर प्रकाशन समाचार पत्र की छाया प्रति सामुदायिक शौचालय,खडंजा निर्माण कैटल सेट आदि मनरेगा व राज्यवित्त तथा चौदहवें व पंद्रहवें वित्त से कराये गये कार्यों की लागत समेत सूचना मांगी थी।
जिसमें खंड विकास अधिकारी द्वारा 2370 पन्नों की सूची के 4770 रूपये रामचन्द्र यादव द्वारा सरकारी कोष में जमा किये जा चुके है रामचन्द्र का आरोप है कि पैसा जमा किये दो माह बीत जाने के बाद भी सचिव द्वारा सूचनाओं की छाया प्रति नही दी जा रही है रामचन्द्र ने मामले में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जन सूचना के तहत मांगी गयी प्रतियां दिलाये जाने की मांग की है |इस सम्बंध में जब पंचायत सचिव संतलाल पटेल के बात की गयी तो उन्होने बताया कि जल्द ही छाया प्रति की कांपी दे दी जायेंगी |






Dec 04 2023, 16:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.2k