35 रुपये की धनराशि से 52 लाख की सहायता
![]()
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर)।टीचर्स सेल्फ केयर टीम उ.प्र. के संस्थापक विवेकानंद आर्य की दूरगामी सोच से वह असम्भव कार्य आज सम्भव हो गया है जिसकी कल्पना भी नही की जा सकती थी।10 दिन में मात्र 35 रुपये की सहयोग राशि से अपने ही बीच के दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को 52 लाख की बड़ी धनराशि की मदद पहुँचाना किसी आश्चर्य से कम नहीं है।
प्रतिमाह चलने बाले सहयोग के क्रम में इस बार 5 दिवंगत शिक्षकों के परिजनों के आर्थिक सहयोग का आह्वान किया गया था जिसमे स्व0 कमलजीत जी की नॉमिनी ज्ञानदेवी,स्व0 संतोष कुमार की नॉमिनी रेनू सिंह, स्व0 प्रभात पारासर की नॉमिनी महिमा दीक्षित, स्व0 रामशरन जी के नॉमिनी शरद कुमार तथा स्व0 सत्यप्रकाश की नॉमिनी शिला देवी के खातों में कुल 2 करोड़ 60 लाख की धनराशि सहायता के रूप में भेजी गई है। अब तक तीन वर्ष के अल्पकाल मे 137 परिवारों को 35 करोड़ 51 लाख 67 हजार रुपये का सहयोग संस्था के माध्यम से हुआ हैं।
जनपद सीतापुर के शिक्षकों द्वारा इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी करते हुए लगभग 4 हजार से अधिक दानदाताओं के माध्यम से लगभग 7 लाख की धनराशि दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को उलब्ध कराई है। जिला संयोजक विजय श्रीवास्तव ने बताया कि संस्थापकों की दूरगामी सोच से ऐसे परिवारों को आर्थिक सम्बल मिला है जिनके कमाने वाले सदस्य दिवंगत हो गए हैं। जिला व ब्लाक टीम की तरफ से प्रवक्ता प्रदीप कुमार द्वारा सभी दानदाता साथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मात्र 35 रु से किसी परिवार को मिलने वाले 52 लाख उन्हें काफी हद तक आर्थिक दुश्वारियों से दूर करेंगे जिसके लिये सभी सदस्य आभार व्यक्त करते हैं।







Dec 04 2023, 16:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
44.2k