रास्ते के विवाद को लेकर दबंगों ने युवक को पीटा, केस दर्ज
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) रास्ते के विवाद में दबंगों ने एक ब्यक्ति की लाठी डंडों से पिटाई कर दी पीडित द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |सकरन थाना क्षेत्र के बेलवा बोहरा गांव निवासी पवन व अनमोल के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा जिसको लेकर रविवार को दोनो के बीच गाली गलौज होने लगा इसी बीच अनमोल उर्फ माधव,वेदराम,श्रीकेशन आदि ने लाठी डंडों से पवन की पिटाई कर दी।
जिससे पवन गम्भीर रूप से घायल हो गया चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के आ जाने पर हमलावर भाग गये पवन ने तीनों लोगों के बिरूद्ध सकरन थाने पर तहरीर दी है पुलिस ने आरोपियों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायल को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है |एसओ रोहित दुबे ने बताया कि मामले में तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |







Dec 04 2023, 16:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.7k