*घर में घुसकर लड़की को पकड़ने व विरोध करने पर हमला करने का दर्ज किया गया मुकदमा*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने नौ लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर लड़की को पकड़ने व विरोध करने पर हमला करने का दर्ज किया गया अपराध।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चपरतला मजरा चंदेश्ववा निवासी संजय पुत्र सरजू ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, विगत 13 नवंबर को वह अपने घर के पास परचून की दुकान पर सामान लेने गया था पड़ोस में चचेरे भाई मूलचंद के घर से शोर की आवाज सुनकर उसके घर गया तो उसने देखा कि गांव का रिंकू मूलचंद की लड़की का हाथ पकड़ कर खींच रहा था और मूलचंद लड़की को बचा रहा था, तभी गांव के गागा, रामू, विशोस, अमरीश, मनोज, पप्पू, सुरेश व रंजीत, लाठी डंडा और बांका लेकर घर में घुस आए और मूलचंद को मारने लगे, मेरे द्वारा विरोध करने पर रिंकू ने बांके से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया।
परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल सीतापुर रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने उक्त नौ लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, सभी के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 506,308, 354, 452 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है
Nov 27 2023, 17:51