मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 2000 हिंदू और मुस्लिम जोड़े बंधे शादी के बंधन में
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद- शहर के दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस के पीछे पंडाल में मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां एक ही पंडाल में 900 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया तो वही 1100 हिंदू जोड़ों का रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया, लगभग 2000 हिंदू और मुस्लिम जोड़े शादी के बंधन में बंधे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी के बंधन में बंधे जोड़ों को महापौर विनोद अग्रवाल, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी गोपाल अनजान ,एमएलसी सत्यपाल सैनी,ज़िला पंचायत अध्यक्ष डॉ.शैफाली सिंह,नगर विधायक रितेश गुप्ता, जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, एसएससी हेमराज मीणा, सीडीओ सुमित समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र कुमार गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल,व अन्य अधिकारियों ने अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए उन्हें समान सामान वितरित किया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज कल्याण विभाग का यह एक अच्छा सराहनीय कार्य है, जो शासन आदेश पर विभाग द्वारा सामूहिक विवाह के लिए इतनी बड़ी तैयारियां की गई हैं। डीएम मानवेन्द्र सिंह ने बताया 24 सौ जोड़ो के परिवारजनों द्वारा सामूहिक विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया था। लेकिन दो हजार जोड़े ही समारोह में पहुचे, जिनका उनके सामाजिक रीति रिवाजों से निकाह और फेरे कराए गए। डीएम मानवेन्द्र सिंह ने आगे बताया की पूरे जिलेभर से कुल 24 सौ का रजिस्ट्रेशन हुआ है, किन्ही कारणों से बाकी लोग नही आ पाए जिनको बाद में सामूहिक विवाह में शामिल किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा सामूहिक विवाह में शादी और निक़ाह करने वाले जोड़ो को नगदी के साथ योजनाओं के तहत उनके खाते में रुपए भी डाले जाते हैं। इतना ही नहीं 51 बर्तनों का सेट घरेलू सामान भी सभी को उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर डीएम मानवेन्द्र सिंह ने खुशी का इजहार करते हुए कहा उनके द्वारा व एसएसपी हेमराज मीणा और सीडीओ सुमित यादव ने आशीर्वाद देते हुए इन सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सभी खुश और खुशहाल रहे, यही हमारी और सरकार की मंशा है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में नव दम्पत्ति के परिवार वालों के साथ रिश्तेदारों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आयोजित हुए भोज में भाग लिया।
Nov 26 2023, 17:48