संविधान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
![]()
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में एक संगोष्ठी का किया गया आयोजन। संगोष्ठी में संविधान निर्माता बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर को अर्पित की गई भावभीनी पुष्पांजलि और भारतीय संविधान की विशेषताओं पर चर्चा करते हुए इसे मजबूती प्रदान करने का लिया गया संकल्प, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने की।
संगोष्ठी में मौजूद अभिभावकों और ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए ए आर पी सुरेश कुमार ने कहा कि, भारत का संविधान भारत का सर्वोच्च विधान है ,जो संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को पारित हुआ तथा 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ।हम सब अपने देश के संविधान पर गर्व करते हैं।
इस मौके पर शिक्षक अनवर अली ने कहा कि भारतीय संविधान में सभी देशवासियों को समान अधिकार प्राप्त है, बाबा साहेब ने अनुसूचित जातियों, जनजाति, कमजोर, और समाज के अत्यंत कमजोर वर्गों के लोगों को भी जीवन में आगे बढ़ने तथा तरक्की करने के अवसर प्रदान किए हैं।
इस मौके पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, रामावती वर्मा, राजीव कुमार , आंगन वाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती, आशाबहू प्रेमा, अभिभावक गुलाली, रामपाल, ज्ञानवती, दिलीप कुमार, लल्ली देवी,मैनादेवी, ननकी देवी रमाशंकर, अंकित कुमार आदि मौजूद थे।











Nov 26 2023, 16:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.9k