पिता ने पुत्र के विरुद्ध दर्ज कराया मामला
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम चांदपुर में पिता के द्वारा पैसा ना देने पर पुत्र ने पिता व दादी को जमकर पीटा, पिता ने पुत्र के विरुद्ध, दर्ज कराया अपराध। जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम चांदपुर निवासी छबीले पत्र रामदुलारे ने तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उनका पुत्र रवि वर्मा विगत गुरुवार को देर शाम किसान निधि का पैसा मांग रहा था, मेरे द्वारा मना करने पर रात में शराब पीकर घर आया और गंदी-गंदी गालियां देते हुए मुझे वह मेरी मां रामदुलारी को लाठी डंडों, लात घुसो से जमकर पीटा, अपनी व मां की पिटाई से क्षुब्ध पिता ने अपने बेटे रवि वर्मा के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
कोतवाली तालगांव प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर शुक्रवार को पुत्र रवि वर्मा के विरुद्ध धारा 323, 504, 506 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Nov 25 2023, 18:25