छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के खेमकरन इंटर कालेज में ,मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली।
स्थानीय खेमकरन इंटर कॉलेज में स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया रैली में उपजिलाधिकारी राखी वर्मा, क्षेत्राधिकारी पुलिस यादुवेंद्र यादव, खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, प्रधानाचार्य नीरज पांडे ने विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ नगर के विभिन्न मार्गो में रैली निकाल कर लोगों को मतदाता बनने एवं मतदान अवश्य करने के लिए जागरूक किया।
कार्यक्रम को उपजिलाधिकारी राखी वर्मा, क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव, खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी एवं प्रधानाचार्य नीरज पांडे ने संबोधित किया। संगोष्ठी में मौजूद अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी राखी वर्मा ने कहा कि, मतदाता पंजीकरण अभियान राष्ट्रीय कार्यक्रम है इस में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए,जो लोग 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वह अपना मतदाता पंजीकरण अवश्य करायें।
उप जिलाधिकारी राखी वर्मा ने आगामी 25 व 26 नवंबर तथा 2 और 3 दिसम्बर 2023 को आयोजित विशेष अभियान में शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण कराने पर जोर दिया। इस मौके पर छात्राओं ने रंगोली व हाथों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेहंदी लगाकर मतदान हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षक अनवर अली, निर्वाचन कार्यालय से ओमप्रकाश, विद्यालय प्रबंधक बृजेंद्र शुक्ला सहित भारी संख्या में छात्र और छात्राओं ने प्रतिभाग किया।





Nov 23 2023, 18:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.0k