भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लॉक सभागार में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें लहरपुर ब्लॉक और बेहटा ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण वर्ग चार सत्र में आयोजित किया गया जिसमें पहला सत्र पार्टी का इतिहास एवं विचारधारा विषय पर सीतापुर सांसद राजेश वर्मा ने प्रकाश डालते हुए भाजपा के गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी।
दूसरा सत्र केंद्र और राज्य सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं के विषय को लेकर निवृतमान भाजपा विधायक सुनील वर्मा ने सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को विस्तार से बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कृत संकल्प है उन्होंने इस मौके पर सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों से भाजपा सरकार की कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचने की अपील की। तीसरा सत्र आदर्श जनप्रतिनिधि विषय पर वरिष्ठ नेता रामनरेश त्रिवेदी ने विस्तार से अपनी बात रखी ।
चतुर्थ और अंतिम समापन सत्र क्षेत्रीय विकास में अभिनव प्रयोग विषय को जिलाउपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी ने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि, देश और प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए संकल्पित है उन्होंने किसानों से आधुनिक तकनीक प्रयोग कर पैदावार बढ़ाने की अपील करते हुए ग्रामीण अंचलों में जल संरक्षण के लिए पुराने जल स्रोतों को संरक्षित करने की अपील की। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा , बेहटा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज वर्मा, मण्डल अध्यक्ष उत्तम वर्मा , सलिल श्रीवास्तव , रमेश बाजपेई , सुयश श्रीवास्तव , मनोज गुप्ता, रामगोपाल विश्वकर्मा , गजराज सिंह , बलराम लोधी, अंकुर वर्मा, रामप्रकाश वर्मा, गोलू वर्मा, रामलखन वर्मा , महेश वर्मा प्रधान संघ अध्यक्ष, सहित भारी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित थे ।
Nov 22 2023, 17:05