जूनियर हाईस्कूल मानपुर में मासिक संकुल शिक्षक कार्यशाला और समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। जूनियर हाईस्कूल मानपुर में मासिक संकुल शिक्षक कार्यशाला और समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें न्याय पंचायत जीतामऊ के शिक्षकों ने प्रतिभाग कर निर्धारित समय सीमा में विधालय को निपुण बनाने केलिए कार्ययोजना निर्माण तथा आनें वाली बाधाओं को दूर करने पर चर्चा की ।
संकुल शिक्षक अनवर अली ने कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यशाला में प्राप्त अनुभव और जानकारी को विधालय में व्यवहार में लाएं तभी निपुण विधालय के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है, वर्तमान समय त्योहार और शादी विवाह की सहालग होने के कारण बच्चों की उपस्थिति सबसे बड़ी चुनौती है, इसके लिए छात्रों से आत्मीय संबंध तथा अभिभावकों से सम्पर्क बनाए रखने से इस समस्या का समाधान हो सकता है।
संकुल शिक्षक रामचन्द्र वर्मा ने आगामी 23 नवंबर से 5 दिसम्बर तक होने वाले आकलन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर चर्चा की। संकुल शिक्षक जुबेर वारिस ने निपुण लक्ष्य की प्राप्ति में शिक्षण अधिगम सामग्री के महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षक राजेश वर्मा ने पांच पोइंट टूल्स किट के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक मोहम्मद आमिर, डाक्टर अवधेश कुमार, ममता वर्मा, विशुन कुमार वर्मा, माधुरी वर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Nov 22 2023, 15:47