अभिभावकों की काउंसिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने तथा विधालयों में उपस्थित को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अभिभावकों की काउंसिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने दिव्यांग बच्चों से सम्बन्धित कल्याण कारी सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।
उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने कहा कि वर्तमान समय में सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों केलिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं संचालित है, सभी अभिभावक अपने दिव्यांग बच्चे के लिए भी सामान्य बच्चों की शिक्षा की तरू जागरूक रहें क्योंकि वर्तमान समय में दिव्यांगजन जीवन के हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस मौके पर शिक्षक अनवर अली ने कहा कि दिव्यांगजन को सहानुभूति से अधिक समानुभूति की आवश्यकता है,हम सब का यह नैतिक कर्तव्य है कि दिव्यांग बच्चों को भी फलने-फूलने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे। कार्यक्रम में विशेष शिक्षक राजीव कुमार आदि मौजूद थे।
Nov 21 2023, 17:39