*ससुराली जनों के विरुद्ध दहेज के लिए प्रताड़ित करने मारपीट करने एवं जहर देने की दी तहरीर, मुकदमा दर्ज*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला टांडा सालार निवासिनी एक नवविवाहिता ने अपने ससुराली जनों के विरुद्ध दहेज के लिए प्रताड़ित करने मारपीट करने एवं जहर देने का लगाया आरोप, पुलिस ने दर्ज किया अपराध।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला टांडा सालार निवासिनी श्रीमती शाहीन पुत्री अख्तर अली ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर जागरूक आरोप लगाया है कि उसकी शादी 17 मई 2022 को नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला निवासी मोहम्मद आसिफ पुत्र वारिस के साथ हुई थी परंतु ससुरालीजन पति आसिफ, ससुर वारिस, सास अफसरा बेगम, ननद रहमत जहां और कमरान पुत्र वारिस दहेज में 5 लाख की मांग को लेकर आए दिन मारते पीटते व प्रताड़ित करते थे।
जिससे तंग आकर उसने अपने भाई बहन और अपने खाते से पैसा निकाल कर इन लोगों को दे दिया था इसके बाद भी इन लोगों का मन पूरा नहीं हुआ और 2 लख रुपए और की मांग करने लगे, विगत 22 सितंबर को दिन में उक्त लोगों ने उसे मारा पीटा और जमीन पर गिराकर जान से मारने की नीयत से जहर पिला दिया और कमरे में बंद कर फरार हो गए किसी तरह अपने भाई को और पुलिस को सूचना दी।
जहां अस्पताल में इलाज किया गया परंतु उसके प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पीड़िता श्रीमती शाहीन की तहरीर पर पति, सास, ससुर, ननद और देवर के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने धारा 498A,307,342,323 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की।
Nov 21 2023, 15:18