तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर ही गई जान

बेगूसराय : जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने मिला। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल दिया। मोटरसाइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद उसे मौके पर देर तक अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या चौक की है।
मृतक युवक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के पासोपुर निवासी राम पुकार ताती के पुत्र श्रीयम कुमार के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया कि श्रीयम कुमार पासीपुर गांव से अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर दलसिंहसराय अपने बहन के पास जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे बड़े ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
उन्होंने यह भी बताया कि बहन का बेटे का मुंडन समारोह शामिल होने के लिए आशापुर से मोटरसाइकिल से सवार होकर दलसिंहसराय जा रहा था तभी रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गया।
इस मौत के बाद पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक निजी क्लीनिक में कंपाउंडर के रूप में कार्यरत था।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट


 
						





 
 
 
 

 
Nov 20 2023, 18:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.9k