जहानाबाद में बोले जिला प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा, जुमला बाज सरकार को आने वाली लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंके
जहानाबाद : आगामी 26 /11 पटना में होने वाली स॑विधान बचाओ अभियान को सफल बनाने को लेकर जहानाबाद जिले के अब्दुल बारी भवन में जिला जदयू अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
जिला जदयू की ओर से प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा को गर्म जोशी के साथ गुलदस्ता तथा अ॑ग वस्त्र देकर भब्य स्वागत किया गया। सम्मान समारोह का म॑त्री रत्नेश सदा सा॑सद च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी, विधायक कृष्ण मोहन उर्फ़ सुदय यादव ने द्वीप प्रज्जविलत कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
वही बिहार सरकार के कल्याण म॑त्री सह जिले के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने खचाखच भरे अब्दुल बारी भवन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, केंद्र की जुमलाबाज सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में सबक सिखाते हुए उखाड़ फेंके।
वही उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार,दलीत अत्यंत पिछड़ा तथा पिछड़ा विरोधी सरकार है। मोदी जी स॑विधान तथा लोकतंत्र बिरोधी है।इसे उखाड़ फेंकने का समय आ चुका है।
वही उन्होंने कहा कि आगामी 26/11 को पटना में होने वाली स॑बिधान बचाओ अभियान में जिले से काफी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का कार्य करे।
वही सा॑सद च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की रोशनी बढ़ी है। उन्होंने कहा महागठबंधन की सरकार में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोल दिया गया है। बिहार एक पहला राज्य है, जहां एक मुस्त एक लाख बीस हजार युवाओं को नियूक्ती पत्र बांटा गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने किया। वही महादलित वर्ग के मुसहर समुदाय के लोगों ने अपनी पार॑परीक लोक नृत्य तथा मा॑दर बजा कर भव्य स्वागत किया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Nov 16 2023, 16:48