/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png StreetBuzz केंदुआडीह अग्निकांड मामले में सात सदस्यीय जांच समिति का गठिन dhanbad
केंदुआडीह अग्निकांड मामले में सात सदस्यीय जांच समिति का गठिन

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर धनबाद नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं 12 (केंदुआडीह) में सोमवार की रात हुए अग्निकांड की जांच के लिए नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा ने सात सदस्यीय जांच समिति का गठन कर 18 नवंबर तक जांच प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है। 

जांच समिति में श्री दीपक कुमार (सहायक नगर आयुक्त), श्री विनय कुमार सिंह (सहायक अभियंता सह टाउन प्लानर), श्री रजनीश लाल (नगर प्रबंधक), श्री राजेश कुमार (कनीय अभियंता), श्री कार्तिक उपाध्याय (कनीय अभियंता), श्री दीपक कुमार (कनीय अभियंता, इल्केट्रिक) तथा श्री ओम प्रकाश चौहान (वार्ड सुपरवाईजर) को शामिल किया गया है। 

नगर आयुक्त ने समिति को भवन एवं घटना का संपूर्ण जांच प्रतिवेदन 18 नवंबर 2023 तक उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की मनाई गई जयंती

धनबाद: जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा मंगलवार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई. मौके पर उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने नेहरू जी के तैल-चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पंडित नेहरू जी आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में सदैव याद किए जाएंगे. उनके विदेश नीति आज भी प्रासंगिक है, आज हम सभी को उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेने एवं उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लेने की जरूरत है. 

वही केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार को नेहरू जी के कार्यों एवं उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की दरकार है. कार्यक्रम में कार्यकारी में अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, योगेन्द्र सिंह योगी, पप्पू कुमार तिवारी, आशिश सिन्हा, नवीन पासवान, शब्बीर अली, विशाल राऊत, तेजनंद प्रसाद, गौतम पासवान सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे.

गैंगस्टर प्रिंस का मददगार वीर सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,भेजा जेल

पकड़े गए वीर सिंह ने किए कई खुलासे,और उनके कुछ मददगारों का नाम आया सामने

धनबाद:पुलिस अपराध और अपराधियों को जड़ से समाप्त करने के लिए कमर कस ली है. जिसको लेकर व्यापक कार्रवाई चल रही है. गैंगस्टर प्रिंस के अपराध का अंतिम दौर चल रहा है जिसे जल्द समाप्त कर दिया जाएगा. उक्त बातें धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही. 

एसएसपी ने बताया कि संगठित अपराध को क्रियान्वित करने वाले वित्तीय मददगार को पुलिस ने धर दबोचा है जो गैंगस्टर प्रिंस के लिए कार्य करता था. पकड़े गए अपराधी का नाम वीर सिंह है जो गाजियाबाद का रहने वाला है और दिल्ली में रह कर अपने कार्य को अंजाम देता था. 

सोमवार को गठित विशेष टीम ने धनबाद रेलवे स्टेशन के समीप से उसे गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ जारी है.

एसएसपी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि गैंगस्टर प्रिंस दुबई में छिपा हुआ है जिसको लेकर संबंधित विभागीय कार्रवाई चल रही है. गुप्त सूचना के आधार पर उसको वित्तीय सहयोग देने वाले अपराधी वीर सिंह को धनबाद पहुंचने पर गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से विदेशी मुद्रा 65 दिहम भी बरामद किया गया है. जिसने पूछताछ के दौरान पता चला कि उसके द्वारा विदेश दुबई में कार्य कर रहे अप्रवासी मजदूरों के माध्यम से उनके खातों का प्रयोग कर वित्तीय ट्रांजेक्शन किया जा रहा था और वो पैसा अपराध के लिए प्रयोग किया जा रहा था. 

पुलिस ने अभी उसके 40 खातों का ब्योरा निकाला है जिसमे 17 खातों की जांच की जा चुकी है और बाकी की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के दौरान इसके यातायात इतिहास को खंगालने पर पता चला कि ये एक माह में दो बार दुबई से आना जाना किया है अभी तक अपराध में प्रयोग किए गए 30 से 35 लाख के ट्रांजेक्शन को चिन्हित किया गया है. जो अभी आगे भी जारी है.

व्यवसाय जीवन लोगों से रंगदारी का रुपया वसूल कर ऑनलाइन दुबई में बैठे प्रिंस खान को भेजने वाला गाजियाबाद निवासी आखिरकार वीर सिंह एटीएस के हत्थे चढ़ गया. 13 नवंबर की रात एटीएस ने उसे धनबाद रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया एटीएस अधिकारी को दिए बयान में वीर सिंह ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं.

 पैसे के ट्रांजैक्शन में उसने मोना नाम की एक महिला और यूपी निवासी प्रमोद सर ऊर्फ प्रमोद कुमार का भी नाम बताया है. जिसके मार्फत धनबाद से रुपया विभिन्न फर्जी कंपनियों के नाम के खाते में दुबई जाता था. और वहां विभिन्न एटीएम कार्ड से उसे निकासी कर लिया जाता था. वीर सिंह को खाता खुलवाने के एवज में तीन हजार रुपए प्रत्येक खाता दिया जाता था वही जीस खाताधारक के नाम से खाता खुलता था उसे सात हजार रुपए प्रत्येक महीना भुगतान किया जाता था.एमएम यह सारे खुलासे वीर सिंह ने अपने बयान में किए हैं.

धनबाद के केंदुआ में एक दुकान और मकान में लगी आग की भयावह लपेट ने ली तीन लोगों की जान,

दो गंभीर रूप से घायल,घटना, रात साढ़े 9 बजे की है


धनबाद : धनबाद के केंदुआ में फिर एक दुकान और मकान में लगी आग की भयावह लपेट ने 3 लोगों की जान ली जबकि कई गंभीर रूप से।घायल है।

सूचनानुसार केंदुआ बाजार के आजाद चौक के पास सोमवार की रात साढ़े नौ बजे एक दुकान और मकान में आग लग गई । अचानक आग की भयावह लपेट ने एक चार साल की बच्ची और दो महिलाओं की जान ले ली.

 मृतकों में दुकान मालिक सुभाष गुप्ता की मां उर्मिला देवी (65), बहन प्रियंका गुप्ता (35) और पुत्री सौम्या गुप्ता उर्फ मौली (चार वर्ष) शामिल हैं. सुभाष गुप्ता की पत्नी सुमन गुप्ता और 20 माह के पुत्र शिवांश का इलाज धनबाद सदर अस्पताल में चल रहा है. 

आग बुझाने के दौरान लगभग 20 लोग भी घायल हुए हैं. उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संकरा रास्ता होने के कारण दमकल घटनास्थल पर नहीं पहुंच सका. बाद में फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी भेजकर बचाव कार्य चलाया गया.

 यह आग केंदुआ बाजार के सुभाष गुप्ता की एसके जेनरल स्टोर नामक दुकान और पीछे गोदाम में लगी दुकान के ऊपर उनका मकान भी है जिसमें परिवार के साथ रहते हैं घटना के वक्त दुकान बंद थी।

रात साढ़े 9 बजे अचानक लोगों ने दुकान में आग देखी तो शोर मचाना शुरू किया. कुछ लोग बाल्टी से पानी फेंकने लगे. सीढ़ी के सहारे मकान में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया. फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घर में फंसे परिवार के लोगों को निकाला. बाद में अस्पताल में तीन लोगों की मौत हो गयी.

 आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. विदित हो कि इसी साल 28 जनवरी को हाजरा क्लिनिक में आग लगने से पांच लोगों की और 31 जनवरी को आशीर्वाद टावर में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गयी थी.

स्पेशल खबर:-दीपावली एवं छठ के अवसर पर और 16 जोड़ी चलायी जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

Dhanbad :- दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में देश के प्रमुख शहरो से पूर्व मध्य रेल के लिए और 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. 

जिनका विवरण निम्नानुसार है -

1. गाड़ी सं. 08449/08450 पुरी-पटना-पुरी छठ स्पेशल (भुवनेश्वर-कटक-खड़गपुर- आसनसोल-झाझा के रास्ते )

-- गाड़ी संख्या 08449 पुरी-पटना छठ स्पेशल

 13.11.2023 एवं 15.11.2023 को पुरी से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 14.30 बजे पटना पहुंचेगी.

 वापसी में, गाड़ी संख्या 08450 पटना-पुरी छठ स्पेशल 14.11.2023 तथा 16.11.2023 को पटना से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे पुरी पहुंचेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी 06 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.

2.गाड़ी सं. 05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ फेस्टिवल स्पेशल

 ;(गुवाहाटी-कटिहार-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते )-- गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुऱ फेस्टिवल स्पेशल 13, 20 एवं 27.11.2023 (सोमवार) को डिब्रूगढ़ से 19.55 बजे खुलकर बुधवार को 07.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ फेस्टिवल स्पेशल 15, 22 तथा 29.11.2023(बुधवार) को गोरखपुर से 15.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 03.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी 06 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.

3. गाड़ी सं. 09196 समस्तीपुर-उधना छठ स्पेशल (भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराजछिवकी-पं.दीनदयालउपाध्याय जं. के रास्ते)-- गाड़ी संख्या 09196 समस्तीपुर-उधना छठ स्पेशल 15.11.2023 को समस्तीपुर से 11.30 बजे खुलकर अगले दिन 23.00 बजे उधना पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02-02 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 09 कोच होंगे.

4.गाड़ी सं. 04039 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल (मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ- गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 04039 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 14.11.2023 को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, शयनयान श्रेणी के 18 होंगे.

5.गाड़ी सं. 01107/01108 सीएसएमटी-दानापुर- सीएसएमटी सुपरफास्ट स्पेशल (भुसावल-इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते) - गाड़ी संख्या 01107 सीएसएमटी-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी, मुंबई से 18.11.2023 एवं 25.11.2023 (शनिवार) को 11.05 बजे खुलकर रविवार को 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 01108 दानापुर-सीएसएमटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 19.11.2023 तथा 26.11.2023 (रविवार) को 16.30 बजे खुलकर सोमवार को 23.15 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 13 कोच एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे.

6. गाड़ी सं. 01485 सीएसएमटी-दानापुर वन-वे स्पेशल (भुसावल-इटारसी-जबलपुर- प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 01485 सीएसएमटी-दानापुर स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी, मुंबई से 14.11.2023 को 23.55 बजे खुलकर 16.11.23 को 07.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01-01, शयनयान श्रेणी के 07 कोच एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे । 

7. गाड़ी सं. 01483/01482 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (भुसावल-इटारसी- जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते )- गाड़ी संख्या 01483 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 14.11.2023 को 19.55 बजे खुलकर 16.11.2023 को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 15.11.2023 को 06.30 बजे खुलकर 16.11.23 को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी । 

8. गाड़ी सं. 02365/02366 राजगीर-आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में दो दिन) - गाड़ी संख्या 02365 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 21.11.2023 से 09.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को राजगीर से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 02366 आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल 22.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को आनंद विहार से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.10 बजे राजगीर पहुंचेगी । इस स्पेशल शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे । 

9. गाड़ी सं. 03309 धनबाद-एरणाकुलम अनारक्षित स्पेशल (वन-वे) - गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-एरणाकुलम स्पेशल 21.11.2023 मंगलवार को धनबाद से 06.00 बजे खुलकर 23.11.2023 को 10.30 बजे एरणाकुलम पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 22 कोच होंगे । 

10. गाड़ी सं. 06059/06060 कोयम्बत्‍तुर-बरौनी-कोयम्बत्‍तुर अनारक्षित स्पेशल (काटपाडी-पेरम्बूर-विजयवाड़ा-सम्बलपुर-राउरकेला-हटिया-रांची-बोकारो-धनबाद-झाझा-किउल के रास्ते) - गाड़ी संख्या 06059 कोयम्बत्‍तुर-बरौनी अनारक्षित स्पेशल 14.11.2023 एवं 21.11.2023 मंगलवार को कोयम्बत्‍तुर-से 11.50 बजे खुलकर गुरूवार को 13.00 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 06060 बरौनी-कोयम्बत्‍तुर अनारक्षित स्पेशल 16.11.2023 एवं 23.11.2023 गुरूवार को बरौनी से 23.45 बजे खुलकर रविवार को 02.45 बजे कोयम्बत्‍तुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 15 कोच एवं चेयरकार के 02 कोच होंगे । 

11. गाड़ी सं. 09741/09742 जयपुर-जोगबनी-जयपुर स्पेशल (आगरा फोर्ट-टुंडला- प्रयागराज-डीडीयू-पटना-बरौनी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 09741 जयपुर-जोगबनी स्पेशल 16.11.2023 को जयपुर से 09.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.05 बजे पटना रूकते हुए 15.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 09742 जोगबनी-जयपुर स्पेशल 20.11.2023 जोगबनी से 20.00 बजे खुलकर 21.11.2023 को 04.35 बजे पटना रूकते हुए 22.11.2023 को 03.15 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, शयनयान श्रेणी के 06 कोच एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे। 

12. गाड़ी सं. 04640/04639 एसवीडी

 कटरा-कटिहार-एसवीडी कटरा फेस्टिवल स्पेशल (लुधियाना-मुरादाबाद-गोरखपुर-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 04640 एसवीडी कटरा-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल 15.11.2023 को श्री माता वैष्णो देवी, कटरा से 21.30 बजे खुलकर 17.11.23 को 09.00 बजे कटिहार पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04639 कटिहार-एसवीडी कटरा फेस्टिवल स्पेशल 17.11.2023 को कटिहार से 11.00 बजे खुलकर 18.11.2023 को 23.00 बजे   श्री माता वैष्णो देवी, कटरा पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय इकोनॉमी वातानुकूलित श्रेणी 19 कोच होंगे। 

13. गाड़ी सं. 04650/04649 अमृतसर-दरभंगा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल (लुधियाना- मुरादाबाद-लखनऊ-गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 04650 अमृतसर-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल 16.11.2023 को अमृतसर से 08.10 बजे खुलकर 17.11.23 को 13.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 04649 दरभंगा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल 17.11.2023 को दरभंगा से 17.00 बजे खुलकर 19.11.2023 को 01.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय इकोनॉमी वातानुकूलित श्रेणी 20 कोच होंगे । 

14. गाड़ी सं. 06225/06226 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल (काजीपेट- बल्लारशाह-नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते) - गाड़ी संख्या 06225 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल 16.11.2023 (गुरूवार) को यशवंतपुर से 07.30 बजे खुलकर शनिवार को 12.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 06226 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल 22.11.2023 ;(बुधवार) को मुजफ्फरपुर से 15.30 बजे को खुलकर शुक्रवार को 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12 कोच एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे । 

15.गाड़ी सं. 06227/06228 एसएमवीभी-बरौनी-एसएमवीभी स्पेशल (काटापड़ी- पेरम्बुर-नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते) - गाड़ी संख्या 06227 एसएमवीभी-बरौनी स्पेशल 15.11.2023 बुधवार को एसएमवीभी, बेंगलूरु से 16.35 बजे खुलकर शुक्रवार को 12.45 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 06228 बरौनी-एसएमवीभी 21.11.2023 मंगलवार को बरौनी से 13.00 बजे खुलकर गुरूवार को 17.15 बजे एसएमवीभी, बेंगलूरु पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08 कोच एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे. 

16.गाड़ी सं. 06221/06222 मैसूर-रक्सौल-मैसूर स्पेशल (काटापड़ी-पेरम्बुर- नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पटना-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 06221 मैसूर-रक्सौल स्पेशल 15.11.2023 बुधवार को मैसूर से 17.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 17.05 बजे पटना रूकते हुए 23.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 06222 रक्सौल-मैसूर स्पेशल 20.11.2023 सोमवार को रक्सौल से 08.00 बजे खुलकर 15.45 बजे पटना रूकते हुए बुधवार को 21.40 बजे मैसूर पहुंचेगी । इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 08 कोच एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.

धनबाद : बाघमारा के चिटाही में होगा, कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम,आज ग्रामीण एसपी ने किया स्थल निरीक्षण

धनबाद,(डेस्क ): धनबाद के बाघमारा स्थित चिटाही धाम आयोजित तीन दिवसीय बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर धनबाद के एसपी (ग्रामीण) कपिल चौधरी रविवार को चिटाही पहुंचे। उन्होंने उस स्थल का जायजा लिया, जहां बाबा का कार्यक्रम आयोजित होने वाला है।

एसपी बहुत ज्यादा समय वहां नहीं रुके। हालांकि, इस दौरान उन्होंने फुटबॉल मैदान, वहां आने-जाने के रास्ते सहित इससे जुड़े अन्य सभी तरह की चीजों की जानकारी ली। जब तक एसपी के आने की सूचना पर लोग वहां पहुंचे तब तक वे वहां से निरीक्षण कर लौट गए।

ढुलू महतो के प्रयास से हो रहा कार्यक्रम

मालूम हो कि विधायक ढुलू महतो के प्रयास से अगले माह दिसंबर 2, 3 और 4 को बाबा धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम आयोजित होने वाला है। कार्यक्रम आयोजन का आदेश देने से पहले विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुटी है।

बाबा के कार्यक्रम में काफी संख्या में भक्तों का जमावड़ा होता है, जिसको लेकर आयोजन कमेटी ने प्रशासन से कार्यक्रम आयोजन कि अनुमति के लिए आवेदन दिया है।

लोयाबाद पुलिस ने कनकनी निवासी रवि चौहान को आर्म्स एक्ट में भेजा जेल,उस पर पहले से भी कई मामले हैं दर्ज

धनबाद :- लोयाबाद पुलिस ने सोमवार को कनकनी निवासी रवि चौहान को जेल भेज दिया है. रवि की निशानदेही पर लोयाबाद पुलिस ने एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. उसे गैंगस्टर प्रिंस खान और अमन सिंह का गुर्गा भी समझा जाता है। लोयाबाद पुलिस ने इस मामले मे आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा है.

बता दे कि रवि पर पहले से केंदुआडीह मे भी एक मामला दर्ज था, जिसमे वह फरार चल रहा था.रवि को पलामू के आर्म्स सप्लायर अमन चौहान के साथ आर्म्स की डील के दौरान एटीएस ने चंदनक्यारी से पकड़ा था. एटीएस ने रवि को पकड़कर केंदुआडीह पुलिस को सुपुर्द कर दिया था.12 अक्टूबर 2022 को जलेश्वर व ढुलू समर्थको के बीच बांसजोड़ा मे हुए फायरिंग मामले मे रवि चौहान भी नामजद आरोपी है. फायरिंग मे जलेश्वर समर्थक मुकेश तुरी को गोली भी लगी थी. 

जिसके बाद से रवि चौहान पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. कुछ दिन पूर्व रवि चौहान का दो पिस्टल के साथ एक तस्वीर सोशल मिडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद एटीएस उसे पकड़ने मे जुटी थी. इसी क्रम मे रवि के भाई और पिता को लोयाबाद थाने मे पूछताछ के लिए लाया गया, जिसके बाद पुलिस को रवि का पता चला और पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा. 

केंदुआडीह मे पुलिस की पूछताछ मे उसने बताया कि कनकनी सामुदायिक भवन के पास उसने एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस छुपा कर रखा है. जिसे लोयाबाद पुलिस की मदद से रवि की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया.रवि चौहान कनकनी निवासी गौतम चौहान का पुत्र है. उस पर करीब आधा दर्जन केस दर्ज है और वह पहले भी जेल जा चुका है. रवि पर लोयाबाद थाना मे कांड संख्या 48/2010, 18/2017, 58/2021, 59/2021, केन्दुआडीह थाना कांड संख्या 132/2022 पहले से दर्ज है.लोयाबाद थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने बताया की रवि चौहान की निशानदेही पर पुलिस ने कनकनी सामुदायिक भवन के पास छुपाकर रखा एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया.

धनबाद: श्री श्री सार्वजनिक श्याम पूजा कमेटी द्वारा काली पूजा का किया गया आयोजन


धनबाद- लिंडसे क्लब रोड स्थित सार्वजनिक श्याम पूजा कमेटी द्वारा पिछले 11 वर्षों से काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष आयोजित काली पूजा का उद्घाटन अतिरिक्त उपायुक्त आयकर टीडीएस संजीत कुमार मित्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी काली पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है. 

इस मौके पर श्री मित्रा को बुके देकर सम्मानित किया गया.पूजा समिति के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता सोमनाथ चटर्जी ने बताया यह पूजा का 11 वर्ष है, सदस्य के आर्थिक सहयोग से ही काली पूजा किया जाता है. बाहर से हम लोग चंदा नहीं लेते हैं,रात भर सभी आने वाले भक्तों को भोग वितरण किया जाता है.

धनबाद:30 वर्षीय महिला ने अपनी 5 वर्षीय बेटी के साथ फांसी लगाकर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त

धनबाद(महुदा) :- 30 वर्षीय महिला ने अपनी 5 वर्षीय बेटी के साथ फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.महुदा थाना क्षेत्र के सिंगड़ा बस्ती में उस समय हड़कंप मच गया जब यह बात आग की तरह फ़ैल गई कि रविवार की सुबह एक मां ने अपनी 5 वर्षीय बेटी के साथ फंदे में लटककर जीवन लीला समाप्त कर ली. 

पहले मां ने 5 वर्षीय बेटी को दुपट्टे से पंख से लटकाया फिर अपने भी दुपट्टे से लटक गई. उक्त मामला पारिवारिक कलह का बताया जा रहा है. मृतका सिंगड़ा निवासी गुलाम रसूल की 30 वर्षीय पुत्री तबस्सुम बीवी उर्फ़ गुड़िया, एवं पांच वर्षीय नतनी शिफा खातून थी. 

अहले सुबह जब गुलाम रसूल मस्जिद में नमाज पढ़ने गया था तो घर में अकेली मां बेटी दोनों फंदे में झूलकर जान दे दी. गुलाम रसूल जब मस्जिद नवाज पढ़ कर घर लौटा तो दरवाजा बंद पाकर खोलने को कहा गया. बहुत समय बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर आसपास के लोगों ने खिड़की तोड़ कर मां बेटी को नीचे उतारा. तबतक दोनों की मृत्यु हो चुकी थी. 

स्थानीय थाना द्वारा पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया.बताया जाता है की मृतका की उनके पति से रिश्ता 5 वर्षों से अच्छा नहीं चल रहा था.

 इसी तनाव में आकर मां बेटी फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वह अपने बेटी के साथ मायके में ही रहती थी.

दीपावली पर पटाखों के शोर में डूबा धनबाद,आतिशबाजी के कारण प्रदूषण का ग्राफ बढ़ा, बिगड़ी हवा की सेहत


धनबाद : डेस्क दिवाली की रात रविवार को धनबाद वासियों ने जमकर पटाखे फोड़े। आसमान आतिशबाजी से नहा उठा। 

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जेएसपीसीबी) के दो घंटे की समय-सीमा को नजरअंदाज करते हुए देर रात तक पटाखों का शोर सुनाई देता रहा।

लोगों ने दिन में जमकर पटाखों की खरीदारी की तो शाम पांच बजे से ही पटाखा फोड़ना शुरू कर दिया। बोर्ड ने मात्र दो घंटे रात आठ से 10 बजे तक ही पटाखे फोड़ने का निर्देश जारी किया था। इस निर्देश का पालन होता नहीं दिखा। दो की जगह सात घंटे तक जमकर पटाखे फूटे।

शाम में आतिशबाजी से नहा उठा आसमान

शाम चार बजे से ही छिटपुट पटाखों की आवाज सुनाई देने लगी थी, लेकिन असली धूम धड़ाका शाम सात बजे के बाद शुरू हुआ।

पूजा पाठ के बाद लोग पटाखे फोड़ने में व्यस्त हो गए। देर रात तक पटाखे फोड़ते रहे। अधिक साउंड वाले पटाखे जमकर चले। जेएसपीसीबी की प्रारंभिक रिपोर्ट सोमवार को आएगी, लेकिन जगह-जगह नगर निगम की ओर से लगे कंटीन्युअस एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग स्टेशन के डिस्पले बोर्ड में वायु प्रदूषण का स्तर मानकों से दोगुना दर्ज हुआ।

AQI अन्य दिनों की तुलना में अधिक रहा

अन्य दिनों की तुलना में एयर क्वालिटी इंडेक्स दिवाली के दिन अधिक रहा। पीएम-10 का स्तर 211 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और पीएम 2.5 का स्तर 176.6 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया। यह राष्ट्रीय मानक 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से दोगुना रहा।

यह पूरे शहर की औसत रिपोर्ट है। जेएसपीसीबी ने जहां-जहां ध्वनि और वायु प्रदूषण मापक यंत्र लगाया हुआ है। वहां की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। पटाखों के शोर के अनुसार, ध्वनि प्रदूषण 103 डेसिबल औसत दर्ज होने की संभावना है।

इस बार धनबाद के बाजार में पटाखों की बिक्री भी खूब हुई। बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय ने तीन जगह बैंक मोड़, बरटांड़ और हीरापुर में वायु एवं ध्वनि मापक यंत्र लगाया गया है। ध्वनि प्रदूषण की फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है।

छठ में भी दो घंटे पटाखे फोड़़ने की अनुमति

जेएसपीसीबी ने दिवाली की तरह छठ पर्व में भी पटाखे फोड़ने के लिए समय सीमा निर्धारित है। छठ पूजा में सुबह के अर्घ्य के समय छह से आठ बजे तक है। क्रिसमस और नववर्ष के अवसर पर भी 35 मिनट आतिशबाजी की समय-सीमा निर्धारित की गई है।