एससी, एसटी छात्रों से नामांकन शुल्क लेने का एनएसयूआई ने किया विरोध
बेगूसराय - एनएसयूआई द्वारा जीडी कॉलेज के प्राचार्य राम अवधेश कुमार को एक ज्ञापन सौपा आ गया है। ज्ञापन में विश्वविद्यालय द्वारा पीजी नामांकन में छात्राओं और एससी और एसटी छात्रों को नामांकन शुल्क अवैध रूप से वसूली किया जा रहा है।
एनएसयूआई कॉलेज अध्यक्ष राजा कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन और कॉलेज प्राचार्य द्वारा पीजी नामांकन में अवैध वसूली की जा रही है। यह छात्राओं के साथ सरासर मनमानी है। एनएसयूआई सचिव पवन ने कहा कॉलेज प्राचार्य को एनएसयूआई द्वारा लिखित आवेदन दे दिया गया है।
साथ ही पवन कुमार ने कहा कि जितने भी छात्राओं और एससी, एसटी छात्र पीजी में नामांकन कराया है उनका 15 दिनों के अंदर अविलंब शुल्क वापिस नही हुआ, तो एनएसयूआई चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी, जिसका जिम्मेवार कॉलेज प्राचार्य होंगे।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष मुरारी कुमार, समीर कुमार, जुबेर, आतिफ हुसैन, सौरभ मौजूद थे।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Nov 09 2023, 18:35