ललितपुर में कचहरी रोड पर बने चबूतरेनुमा स्पीड ब्रेकर से लोग हो रहे हैं चोटिल : बु.वि. सेना
![]()
ललितपुर । आज बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कंपनी बाग में बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में आहूत की गई । बैठक में दुर्घटनाओं को रोकने के मकसद से कचहरी रोड और जिला जज के बंगले के सामने मानक के विपरीत चबूतरेनुमा बने स्पीड ब्रेकर पर गहरा रोष व्यक्त किया गया ।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने मकसद से बनाये गये चबूतरेनुमा स्पीड ब्रेकर खुद सड़क दुर्घटनाओं का सबब बन चुके हैं । इन सभी स्पीड ब्रेकरों से गुजरने वाले लोग आये दिन चोटिल हो रहे हैं । लोगों के कमर और रीढ़ की हड़डी में गम्भीर चोटें आ रही हैं ।
बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से मानक के विपरीत बने चबूतरेनुमा स्पीड ब्रेकर्स को ध्वस्त करके मानक के अनुरूप स्पीड ब्रेकर बनाये जायें । मांगें नहीं माने जाने की दशा में बु.वि. सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने के लिए बाध्य हो जायेगी ।
बैठक में राजमल बरया , राजेन्द्र गुप्ता , राजकुमार कुशवाहा , कदीर खां , अमरसिंह बुन्देला , परवेज पठान , मुन्ना त्यागी , हनुमत पहलवान , गफूर खां , रवि रैकवार , प्रदीप पंडित , विनोद साहू , पुष्पेन्द्र शर्मा , नन्दराम कुशवाहा , खुशाल बरार , अमित जैन , कामता शर्मा मौजूद रहे ।
Nov 03 2023, 15:29