/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz ललितपुर में कचहरी रोड पर बने चबूतरेनुमा स्पीड ब्रेकर से लोग हो रहे हैं चोटिल : बु.वि. सेना Lalitpur1
ललितपुर में कचहरी रोड पर बने चबूतरेनुमा स्पीड ब्रेकर से लोग हो रहे हैं चोटिल : बु.वि. सेना

ललितपुर । आज बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कंपनी बाग में बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में आहूत की गई । बैठक में दुर्घटनाओं को रोकने के मकसद से कचहरी रोड और जिला जज के बंगले के सामने मानक के विपरीत चबूतरेनुमा बने स्पीड ब्रेकर पर गहरा रोष व्यक्त किया गया ।

बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने मकसद से बनाये गये चबूतरेनुमा स्पीड ब्रेकर खुद सड़क दुर्घटनाओं का सबब बन चुके हैं । इन सभी स्पीड ब्रेकरों से गुजरने वाले लोग आये दिन चोटिल हो रहे हैं । लोगों के कमर और रीढ़ की हड़डी में गम्भीर चोटें आ रही हैं ।

बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से मानक के विपरीत बने चबूतरेनुमा स्पीड ब्रेकर्स को ध्वस्त करके मानक के अनुरूप स्पीड ब्रेकर बनाये जायें । मांगें नहीं माने जाने की दशा में बु.वि. सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने के लिए बाध्य हो जायेगी ।

बैठक में राजमल बरया , राजेन्द्र गुप्ता , राजकुमार कुशवाहा , कदीर खां , अमरसिंह बुन्देला , परवेज पठान , मुन्ना त्यागी , हनुमत पहलवान , गफूर खां , रवि रैकवार , प्रदीप पंडित , विनोद साहू , पुष्पेन्द्र शर्मा , नन्दराम कुशवाहा , खुशाल बरार , अमित जैन , कामता शर्मा मौजूद रहे ।

बालक्रीड़ा प्रतियोगितायों का हुआ आयोजन,बच्चों ने बढ़चढ़कर किया प्रतिभाग

मडावरा/ ललितपुर।बच्चों के शैक्षिक विकास के साथ साथ शारिरिक दक्षता को बढ़ावा देने के लिये परिषदीय विद्यालयो के छात्र छात्राओं की खेल कूद प्रतियोगिताये न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित कराई जा रही हैं।जिसमें बच्चे बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कर अपने हुनर को दिखा रहे है।न्याय पंचायत गिदवाहा संकुल की रैली उच्च प्राथमिक विद्यालय इकौना परिसर में खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार रावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई।रैली का शुभारंभ मार्च फास्ट पी0टी0 प्रदर्शन के साथ विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताये आयोजित की गई

।जिसमें खो खो कबड्डी दौड़ लम्बी कूद ऊची कुंद गोला फेंक में बालक बालिकाओं ने अपने हुनर को प्रदर्शित कर प्रथम द्वतीय तृतीय स्थान हासिल कर पुरुस्कार पाये।जिसमें क्षेत्र के बच्चों के साथ अभिभावक गणमान्य नागरिकों की भीड़ ने खूब तालियो के साथ बच्चों के हौसले बुलंद किये।बच्चों को सम्बोधित करते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा बच्चे गाँव क्षेत्र से निकल कर जिला प्रदेश पर अपने हुनर दिखाये ओर नाम रोशन करे।इसके लिये विभाग बच्चों का भरपूर सहयोग करेगा।कार्यक्रम के दौरान यूपीस इकौना द्वारा बच्चों को भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई।

इस दौरान शिक्षक संकुल पूरन लाल अध्यापक विजय राजा अध्यक्ष सरमन लाल ओमकार तिवारी पुष्पेंद्र रावत हरिशंकर भोडेले, रामकुमार कुशवाहा शैलेश प्रजापति बालेन्द्र सिंह अमित श्रीवास्तव मनीष गुप्ता जितेंद्र कुमार अनामिका श्रीवास्तव जमील परवेज सिद्दीकी खेल अनुदेशक प्रकाश चन्द्र इमरान खान नासिर खान दीपक सोनी कमलेश नामदेव जाकिर खान साजिद खान द्वारा खेल कूद प्रतियोगिताये सपन्न कराई गई।वही विजेता उपविजेता बच्चों को मैडल पहनाकर प्रमाण से सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण

ललितपुर। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के निर्देश अनुसार जिला टास्क फोर्स एवं ब्लॉक टास्क फोर्स द्वारा प्रत्येक माह पांच बेसिक स्कूलों का निरीक्षण किया जाना है। उक्त क्रम में जिलाधिकारी द्वारा नगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सिविल लाइन (कम्पोजिट), उच्च प्राथमिक आदर्श कम्पोजिट विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय तालाबपुरा का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कायाकल्प, निपुण भारत अभियान, डीबीटी सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की तथा विद्यालयों की कक्षाओं, शौचालय, रसोई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों का शैक्षिक स्तर की जांच हेतु उनसे विभिन्न विषयों के प्रश्न किये, साथ ही शिक्षकों को बेहतर पठन-पाठन हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे को बेहतर शिक्षा मिले, इस हेतु शिक्षकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहे।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर एवं शौचालय की साफ सफाई संतोषजनक नही पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने विद्यालय स्टाफ एवं नगर पालिका परिषद ललितपुर को समुचित सफाई व्यवस्था हेतु हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि निपुण भारत अभियान के सफल संचालन हेतु विशेष कार्ययोजना बनाकर एक बैठक आयोजित करायें।

यातायात माह नवंबर 2023: ट्रैफिक नियमों का पालन करें, कार्यवाही से बचें : अभिनेन्द्र सिंह

ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने बुधवार को यातायात माह नवंबर का शुभारंभ करते हुये आमजन से यातायात नियमों का पालन करने की हिदायद दी थी। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुद्रढ़ बनाने के लिए नयी प्लानिंग के साथ कार्य किया जायेगा। शुभारंभ के बाद दूसरे दिन क्षेत्राधिकारी यातायात इमरान अहमद व सीओ सिटी अभय नारायण राय के संयुक्त पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी अभिनेन्द्र सिंह द्वारा शहर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। यातायात प्रभारी ने घण्टाघर से अभियान की शुरूआत करते हुये इलाइट चौराहा और पिसनारी बाग तिराहा पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।

चैकिंग अभियान के दौरान यातायात प्रभारी अभिनेन्द्र सिंह ने कहा कि वाहन चालक नियमों का पालन करें, ताकि वह स्वयं का और दूसरों का भी जीवन सुरक्षित रख सकें। उन्होंने कहा कि कार चालक सीट बेल्ट अवश्य लगायें। तो वहीं वाहन चालक हेलमेट लगाकर ही वाहन का संचालन करें। इसके अलावा सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर चलें, ताकि अनावश्यक परेशानियों से बचा सके। यातायात प्रभारी अभिनेन्द्र सिंह ने बताया कि उनके द्वारा गुरूवार को कुल 235 वाहनों का चालान किया गया, इनमें बिना हेलमेट, बिना तीन सवारी और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन शामिल हैं। साथ ही चार मोटर साइकिलों को भी मोटर वाहन एक्ट के तहत सीज किया गया।

मौके पर चालानी कार्यवाही करते हुये 3 लाख 6 हजार रुपये का चालानी जुमार्ना किया गया। इसके अलावा यातायात उप निरीक्षक शशिभूषण सेंगर ने तुवन मंदिर चौराहा पर भी सघन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिगड़ैल वाहन चालकों को नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायद दी गयी तो वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों के चालान भी किये गये। इस दौरान यातायात मुख्य आरक्षी बलराम कुशवाहा, मुख्य आरक्षी शेषनारायण मौजूद रहे। इधर यातायात प्रभारी अभिनेन्द्र सिंह के साथ टीएसआई आलोक तिवारी, टीएसआई संतोष पाल, मुख्य आरक्षी वंश बहादुर, मुख्य आरक्षी इरफान खान, मुख्य आरक्षी अभिषेक कुमार दीक्षित, आरक्षी अभिषेक कुमार, आरक्षी आदर्श पाठक आदि शामिल रहे।

कण्ट्रोल रुम नम्बर 05176-272022 पर बतायें समस्या, मिलेगा समाधान : डीएम

ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देशानुसार आगामी 2 माह तक के लिए जनपद में पेयजल, विद्युत आपूर्ति, अन्ना गोवंश, नहरों का संचालन/सिल्ट सफाई एवं खाद/बीज की समस्याओं के निराकरण हेतु जनपद स्तर पर विकास भवन के भूतल पर हॉल सं0 23 में एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष नम्बर 05176-272022 है।

 इस फोन नम्बर पर कोई भी व्यक्ति उपरोक्त समस्याओं से संबंधित अपनी शिकायत दूरभाष पर दर्ज करा सकते हैं। यह कन्ट्रोल रूम प्रात: 08.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक संचालित रहेगा। इस कन्ट्रोल रूम में संबंधित विभागों के कर्मचारी लगाये जा रहे हैं, जो प्रतिदिन की सूचनाओं/शिकायतों को जिला विकास अधिकारी के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराते हुए उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों से कार्यवाही करायेंगे।

यातायात माह नवम्बर का डीएम-एसपी ने किया शुभारंभ

ललितपुर। बुधवार को यातायात माह नवम्बर वर्ष 2023 का जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। घण्टाघर स्थित सदर चौकी के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएम व एसपी ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और आगामी समय के लिए सुदृढ़ बनाये रखने के लिए नई प्लानिंग किये जाने की बात कही। वहीं शहर के समाजसेवियों, पत्रकारों और व्यापारी नेताओं ने भी अपने विचारों को रखा।

माह के पहले दिवस शुभारंभ करते हुये जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुद्रढ़ बनाने के लिए पिछले कई दिनों से मंथन किया जा रहा है, ताकि कोई नई कार्ययोजना बनाकर लोगों को निर्बाद्ध यातायात व्यवस्था दी जा सके, इस पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि माह नवम्बर के खत्म होते होते उक्त योजनाओं को धरातल पर लाने का प्रयास किया जायेगा।

एसपी मो.मुश्ताक ने कहा कि ललितपुर शहर में काफी ऐसे लोग हैं जो आर्थिक रूप से संबल नहीं है, ऐसे में उनके वाहनों का चालान अधिक होगा तो वह कहां से चालान जमा कर सकेंगे। इसलिए उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करते हुये यातायात नियमों का पालन कराने पर विशेष जोर दिया जायेगा। इसके अलावा उन्होंने स्पष्ट करते हुये कहा कि बिगड़ैल वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, सीओ ट्रैफिक इमरान अहमद, एआरटीओ, एनएच अधिकारी, यातायात प्रभारी अभिनेन्द्र सिंह के अलावा समाजसेवी मनमोहन जडिय़ा, डा.दीपक चौबे, टैक्सी यूनियन से इरशाद मंसूरी, प्रेस क्लब के संरक्षक मण्डल सदस्य सुरेन्द्र नारायण शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश संज्ञा, प्रोजेक्ट नई किरण सदस्य अजय बरया, अमित लखेरा, सौरभ गोस्वामी, आलोक चतुर्वेदी, सूरज राजपूत, देवेन्द्र साहू, जावेद, संजय ताम्रकार, रंगमंच कलाकार देवेन्द्र राय के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल अनिल रावत ने किया।

राष्ट्र की एकता और अखण्डता की शपथ से बच्चों को भी अवगत करायें : डीएम

ललितपुर। कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मोत्सव पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ सरदार बल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। तत्पश्चात सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ लेते हुए दोहराया कि मैं, सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करुंगा और अपने देश वासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करुंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ, जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा सम्भव बनाया जा सका।

मैं अपने देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ। जिलाधिकारी ने लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लौहपुरुष के व्यक्तित्व से हमें राष्ट्र की एकता और अखण्डता का संकल्प लेना चाहिए। उन्होने कहा कि स्वतंत्र भारत में अखण्डता स्थापित करने में सरदार बल्लभ भाई पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका है, उन्होने ही सम्पूर्ण भारत को एक सूत्र में पिरोकर अखण्ड राष्ट्र का निर्माण किया। आप सभी अपने बच्चों एवं अपने परिवार को लौहपुरुष के जीवन चरित्र, उनके आदर्शों तथा आज की शपथ के बारे में अवश्य बतायें। इसी क्रम में विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय ने विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देश की एकता-अखण्डता की शपथ दिलाई।

जनपद में खेल विभाग द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन वृहद स्तर पर किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि./रा. अंकुर श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी अशोक चौधरी, क्षेत्राधिकारी सदर अभयनारायण राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अशोक सक्सेना, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, नाजिर सदर सहित अन्य विभागों एवं कलैक्ट्रेट के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

रन फॉर यूनिटी में एसपी ने किया नेतृत्व

ललितपुर। देश के महान नेता लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ पुलिस लाइन ललितपुर से पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी लाइन अन्य पुलिस अधि./कर्म. द्वारा पुलिस लाइन से दौड़ प्रारंभ कर कचहरी चौराहा से तुवन मंदिर चौराहा होते हुए घंटाघर से वापस तुवन चौराहा से कलेक्ट्रेट रोड कचहरी चौराहा से वापस पुलिस लाइन तक दौड़ रन फॉर यूनिटी की गयी।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, क्षेत्राधिकारी लाइन इमरान अहमद, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली हरिशंकर चन्द्र, प्रतिसार निरीक्षक जगदीश चन्द्र आदि पुलिस अधि./कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं देश के महान नेता लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा पुलिस लाइन में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेलजी के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के अवसर पर पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*दस हजार लीटर अवैध लहन किया नष्ट, 1140 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद*

ललितपुर। जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस विभाग का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। एक बार फिर से एक्शन मोड में आयी पुलिस ने विगत दिवस कार्यवाही करते हुये आठ अभियुक्तों को हिरासत में लेकर 1140 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है तो वहीं करीब दस हजार लीटर अवैध लहन नष्ट किया गया।

बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शराब की रोकथाम के अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही में ग्राम मऊ माफी डेरा से सात अभियुक्तों में लीला बाई, मुनिया, सुनीता, बीना, चन्दा, सोनम के अलावा मुकेश अहिरवार पुत्र प्यारेलाल निवासी मैलवराकलां और ग्राम बम्हौरी नांगल निवासी राकेश यादव पुत्र लकी यादव को हिरासत में लिया गया है।

पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 (1) के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों को पकडऩे वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर चन्द्र, आबकारी निरीक्षक अवन्तिका तिवारी, उप निरीक्षक साबिर अली, उप निरीक्षक पंकज माथुर, उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक दयाशंकर सिंह, उप निरीक्षक लालसिंह, मु.आ.दिलेन्द्र तिवारी व मुख्य आरक्षी ब्रजभान शामिल रहे।

*राष्ट्रीय मंसूरी समाज के बैनर तले ललितपुर में 20 जोड़ों ने किया कुबूल है कुबूल है*

ललितपुर। इन दिनों मुस्लिम समुदाय के मंसूरी समाज में दीनी तालीम व दुनियावी शिक्षा, व्यापार एवं राजनीति में सहभागिता लाने के लिए राष्ट्रीय मंसूरी समाज अहम भूमिका अदा कर रहा है। इतना ही नहीं राष्ट्रीय मंसूरी समाज द्वारा मंसूरी समाज के लोगों में शादी विवाह के मौके पर होने वाली फिजूल खर्ची को रोकने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। साथ ही साथ इस्लामी शरीयत के मुताबिक शादी विवाह आदि कार्यक्रमों के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

इसी उद्देश्य को सार्थक करने के लिए पिछले कई सालों से ललितपुर शहर में राष्ट्रीय मंसूरी समाज के बैनर तले हजरत सदन शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह की दरगाह परिसर में इज्तिमाई शादियां संपन्न कराई जा रही हैं। बताते चलें कि रविवार को ललितपुर शहर में हजरत सदन शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह की दरगाह परिसर में राष्ट्रीय मंसूरी समाज के बैनर तले 20 जोड़ो का निकाह इस्लामी शरीयत के मुताबिक संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर शादी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद डा.चंद्रपाल सिंह यादव एवं मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी मौजूद रहे। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष, बसपा जिलाध्यक्ष और ललितपुर शहर के समाजसेवी ठेकेदार खुर्शीद पठान, अतिथि अलीम मंसूरी अशोक नगर के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर ललितपुर मंसूरी समाज कमेटी के पदाधिकारियों तथा नौजवान मंसूरी कमेटी के पदाधिकारियों ने आगंतुक अतिथियों को माला और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर समाज के लोगों के अलावा जिगर लोगों ने भी सम्मेलन को सफल बनाने के लिऐ अपना बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही मंसूरी समाज के लोगों ने चार माह पहले इस सम्मेलन की नींव रखी थी जिसको सफल बनाने में सबसे बड़ा योगदान मंसूरी समाज की मड़ावरा टीम ने दिया वहीं पूरे खाने की व्यवस्था लंगरे आम का बैनर लगाकर की गई साथ ही सभी टीमें चार माह से इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिये लगी हुई थी। निकाह के उपरांत कार्यक्रम में पधारे पर एवं वधू पक्ष के लोगों तथा आए हुए नागरिकों को खुले भंडारे में भोजन कराया गया।

शादियां संपन्न होने के उपरांत नव विवाहित सभी जोड़ों को कमेटी की ओर से घर गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। इस अवसर पर मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि शादी विवाह के मौके पर फिजूल खर्ची करने से बचें। बचे हुए पैसे का इस्तेमाल बच्चों की दीनी और दुनियावी तालीम में खर्च करें। उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं को राजनीति में अपनी सहभागिता दर्ज करना चाहिए ताकि अपने अधिकारों की रक्षा की जा सके और अपना हक लिया जा सके।

कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार इमरान मंसूरी ने किया। इस मौके पर अहमद मंसूरी झांसी, इसाक मंसूरी दिल्ली, हाजी शमशाद कादरी हैदराबाद, पूर्व सैनिक जलालुद्दीन मंसूरी मध्य प्रदेश, खलील मंसूरी टीकमगढ़, शरीफ मंसूरी टीकमगढ़, शकील मंसूरी झांसी, खुर्शीद पठान, युसूफ मंसूरी मऊरानीपुर, नीलेश श्रीवास्तव पार्षद महरौनी, शरीफ मंसूरी पत्रकार महरौनी, आदिल मंसूरी सितारा फाउंडेशन, आसिफ पठान, मुशीर कुरैशी, शाहिद कुरैशी, हनी मंसूरी, इसरार मंसूरी मास्टर, इब्राहिम मंसूरी ठेकेदार, अकबर अली, अब्दुल बारी सदन पार्षद, अज्जू बाबा, शाहबाज सौदागर, इंजी.फहीम मंसूरी, अवनीश जैन, जलील मंसूरी धौर्रा, आदिल मंसूरी, नईम कुरैशी झांसी, अफजल मंसूरी, रिजवान मंसूरी लाइट, मड़ावरा से रफीक खान सदर जमा मस्जिद, मो.अजीज मंसूरी सहारा, जाकिर खान मास्टर साहब, नासिर खान मास्टर, मोहम्मद जुबेर खान उर्फ हीरो, अब्दुल वाहिद राईन, मुजाहिद राजा, महरौनी से एड.इमरान मंसूरी, मुनीर खान मंसूरी, शरीफ कारीगर, जावेद अख्तर, इकबाल मंसूरी, गोलू का मंसूरी, इकबाल मंसूरी पठा, वही बानपुर से सलमान मंसूरी, जावेद मंसूरी, इस्लाम खान बार, तालबेहट से एहसान मंसूरी एवं असलम मंसूरी, हमीद मंसूरी, अब्दुल साकिर, अलीम मंसूरी, संरक्षक मंडल में हाजी नाथू ठेकेदार, हाजी शाहिद मंसूरी अध्यापक, हाजी बाबू बदरुद्दीन कुरैशी, असलम कुरैशी, मो.खान एड., मुस्तफा पार्षद, हबीब खान पत्रकार, हिम्मत मंसूरी मऊरानीपुर, आजाद मंसूरी पाली, अशरफ खां ठेकेदार, यासीन का मास्टर, अनीश खान मंसूरी, मजीद खान मास्टर, बशीर मड़ावरा, हफीज खान महरौनी, जब्बार मंसूरी गुढ़ा, हनीफ मड़ावरा, मुजीब खान मास्टर, समद उर्फ विक्की, अब्दुल हमीद खान मास्टर मड़ावरा, रहमान खान भीकमपुर, सलीम खान, लियाकत शाह, ईद मुबारक सातवासा, हाजी कलीम मास्टर महरौनी, इकबाल मंसूरी बाबा, नवाब खान, लालू मंसूरी जमील ठेकेदार, सलीम मंसूरी ठेकेदार, मोहम्मद राजा, हुसैन खान मंसूरी, हबीब बाबूजी, अब्दुल रशीद, सिकंदर मंसूरी, इमरान बड़ापुरा, फरीद अली, अशफाक मंसूरी, हैदर अली, मकसूद अली, वसीम खान, विक्की मंसूरी, निक्की मंसूरी, अरबाज मंसूरी, इरफान मंसूरी, बंटी मंसूरी, शादाब कुरैशी, शाहरुख मंसूरी, इकराम मंसूरी, टीपू मंसूरी, आरिफ कुरैशी, अजीम मंसूरी, सोहेल मंसूरी, आमिर मंसूरी, अतीक शेख के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।