/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह: इंडियन बैंक में 5 दिनों से निकासी बंद;निकासी हेतु पूरा दिन ग्राहकों को बैंक में बैठने को कहा जाता है Giridih
गिरिडीह: इंडियन बैंक में 5 दिनों से निकासी बंद;निकासी हेतु पूरा दिन ग्राहकों को बैंक में बैठने को कहा जाता है

गिरिडीह: जिले में गावां बाजार स्थित इंडियन बैंक शाखा गावां में पांच दिनों से निकासी बंद है। जिससे ग्राहकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इस संबंध में ग्राहकों ने बताया कि पंद्रह से बीस किलो मीटर की दूरी तय कर बैंक आते हैं और पैसे की निकासी नहीं होती है। 

कहा कि पांच दिनों से बैंक आ रहे हैं, लेकिन हर बार बैंक कर्मियों के द्वारा बोला जाता है कि बैंक में पैसा है ही नहीं। ग्राहकों के द्वारा जो पैसा जमा किया जायेगा वही पैसा आप लोगों के बीच बांटा जाएगा, इसके लिए पूरा दिन बैंक में बैठने को कहा जाता है। साथ ही ग्राहकों ने बताया कि पांच दिनों से बैंक परिसर में झाड़ू भी नहीं लगाया जा रहा है, जिससे पूरे परिसर में गंदगी का अंबार है।

इधर विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने ग्राहकों की शिकायत पर बैंक शाखा पहुंच कर शाखा प्रबंधक से पैसे की निकासी नहीं होने का कारण व बैंक परिसर में गंदगी पर सवाल जवाब किया। लेकिन प्रबंधक के द्वारा संतुष्ट जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत एसडीएम और बीडीओ से करके ग्राहकों की परेशानियों को दूर किया जायेगा।

वहीं इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक प्रभात श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राहकों की पैसे की निकासी हो रही है, पैसे का फ्लो थोड़ा कम है। जिसके वजह से ग्राहकों को दिक्कत हो रही है। ग्राहकों से अपील किया गया कि फिलहाल ओ अपना पैसा एटीएम और बीसी प्वाइंट से निकासी करें।

गिरिडीह:फर्जी पेपर पर कोयला ले जा रहे ट्रक को डुमरी पुलिस व खनन विभाग की टीम ने पकड़ा,चालक को भेजा जेल


गिरिडीह:जिले की डुमरी थाना पुलिस और जिला खनन विभाग की टीम ने एनएच 19 पर एक अभियान चला कर अवैध कोयला लदा एक ट्रक पकड़ा।टीम ने मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 इस संबंध में डीएमओ के लिखित आवेदन पर ट्रक के चालक, मालिक सहित तस्करी में संलिप्त कोयला तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने मौके से हिरासत में लिये गये ट्रक चालक गिरफतार कर जेल भेज दिया।मिली गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने कुलगो के टॉल प्लाजा के पास वाहन जाच अभियान चलाया ।इस दौरान टीम ने धनबाद की ओर से जेएच 09 एसी 1179 नंबर की ट्रक को टॉल प्लाजा के समीप रोका।

इस दौरान ट्रक चालक बोकारो निवासी संजय कुमार गोप से कोयला संबंधित कागजात मांगी गई तो ट्रक चालक के द्वारा दिखाया गया कागज राम ट्रेड्स का था।चालक द्वारा प्रस्तुत किये गये कागजों की जांच में वैध नहीं पाये जाने के बाद ट्रक को जब्त कर कांड संख्या 114/23 दर्ज किया गया।साथ ही चालक को जेल भेज दिया।

गिरिडीह:अवैध लॉटरी के कारोबार में संलिप्त 2 लोगों को पुलिस ने भेजा जेल

गिरिडीहःलॉटरी के अवैध कारोबार में शामिल दो धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।

 गिरफ्तार आरोपियों में नगीना सिंह रोड निवासी अजय शर्मा और पचंबा थाना क्षेत्र के चैताडीह निवासी शहनवाज अंसारी शामिल है। पुलिस ने पहले गुप्त सूचना के आधार पर शहर के बस पड़ाव से शहनवाज अंसारी को उस वक्त दबोचा। जब वह ग्राहकों के बीच लॉटरी बेच कर ग्राहकों को मोबाइल में नंबरो की सेटिग समझा रहा था। इस दौरान जांच के क्रम में शाहनवाज के पास से ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। जिसमें लॉटरी का गेसिंग नंबर का जिक्र था। और इसी गेसिंग नंबर से शाहनवाज ग्राहकों को लॉटरी के नंबर हर रोज दिया करता था। किस्मत तेज रहता तो लॉटरी के खरीदारों को कुछ इनाम उठ गए और किस्मत खराब रहा तो लॉटरी में लगे पैसे डूबते भी देरी नहीं लगती। 

पूछताछ के क्रम में पुलिस ने नगीना सिंह रोड निवासी और बीबीसी रोड मोड़ में चाय की दुकान चलाने वाले अजय शर्मा को दबोचा। इस दौरान अजय शर्मा के पास से भी बड़े पैमाने पर अवैध लॉटरी का स्टॉक बरामद किया गया। दोनों से पूछताछ कर इस अवैध कारोबार में शामिल कई और लोगों के नाम सामने आएं। जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। इसमें एक धंधेबाज शहर के मकतपुर चौक का बताया जा रहा है।

गिरिडीह:युवक 2 बच्चों की मां को भगा ले गया,सास ने पुलिस से लगाई गुहार

गिरिडीह:एक युवक द्वारा एक दो बच्चों की मां को भगा ले जाने के मामले में महिला के सास ने पुलिस से गुहार लगाई है।इधर अपनी मां से बिछड़ जाने पर बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।

जिले में गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत खरसान ग्राम निवासी महिला लिलवा देवी पत्नी छत्रधारी पासी ने गावां थाना में आवेदन देकर गांव के ही एक युवक पर अपने बहु को लेकर फरार हो जाने का आरोप लगाया है।

आवेदन में कहा गया कि 28 अक्टूबर की शाम करीब सात बजे इनकी बहु अंजलि देवी पत्नी स्व सुनील पासी घर से शौचक्रिया आदि के लिए बाहर निकली थी। तभी गांव के युवक मो साबिर पुत्र स्व रोजन मियां उनकी बहु को मोटर साइकिल पर बैठा कर ले कर फरार हो गया। लिखा कि उक्त युवक के परिजन को जब इसकी सूचना दी गई तो उन्होंने कहा कि आपको जो करना है आप कर लीजिए, वो लड़का घर से बाहर है।

आवेदन में लिखा कि उनकी बहु का एक पुत्र और एक पुत्री है, दोनों बच्चें अपनी मां के लिए काफी विलाप कर रहे हैं।

उन्होंने गावां पुलिस से अपनी बहु को बरामद करने और जांच पड़ताल कर आरोपी युवक पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

गिरिडीह:भेलवाघाटी थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह यादव की हार्ट अटैक से हुई मौत


गिरिडीह:जिले में भेलवाघाटी थाना के प्रभारी सुरेंद्र सिंह यादव की सोमवार की अहले सुबह हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। 

बताया जाता है कि घटना के दौरान चौकी प्रभारी को बचाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह यादव की मौत हो गई। 

बताया जाता है कि 58 वर्षीय चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह यादव बिहार के अरवल जिले के रहने वाले थे।वे गिरिडीह के भेलवाघाटी के चौकी प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त थे। घटना के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद मृतक स्व यादव के पार्थिव शरीर को न्यू पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई।

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सी.बी.एस.ई जोनल हॉकी टूर्नामेंट की तीन दिवसीय खेल संपन्न,विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी ने भाग लिया

गिरिडीह के सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सी.बी.एस.ई जोनल हॉकी टूर्नामेंट की तीन दिवसीय खेल का सफलतापूर्ण समापन हुआ.

 इस टूर्नामेंट में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, और अन्य राज्यों से आए हुए विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस उत्सव में छात्रों ने अपनी प्रतिस्पर्धा और उत्साह से अपनी अद्वितीयता साबित की. टूर्नामेंट के नतीजे में, ब्यॉज कैटेगरी में सनबीम स्कूल, बलिया ने स्वर्ण पदक जीता, सैनिक पब्लिक स्कूल, नालंदा ने रजत पदक जीता और खेलगांव पब्लिक स्कूल, प्रयागराज और जमुना राम मेमोरियल स्कूल, बलिया ने कांस्य पदक जीता. गर्ल्स कैटेगरी में, डी.ए.वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामगढ़ ने स्वर्ण पदक जीता, बाबा काधेरा सिंह विद्या मंदिर, मथुरा ने रजत पदक जीता, और दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना और आर्मी पब्लिक स्कूल, कानपुर ने कांस्य पदक जीता. 

टूर्नामेंट के आखिरी दिन के अवसर पर, सलूजा गोल्ड ग्रुप के चेयरमैन श्री अमरजीत सिंह सलूजा, निदेशक तरंजीत सिंह सलूजा, सतविंदर सिंह सलूजा, और जोरावर सिंह सलूजा ने टूर्नामेंट के आयोजन में सम्मिलित होकर बच्चों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने बच्चों की मेहनत और उत्साह की सराहना की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

गिरिडीह:आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने किया लाखों की परिसंपतियों का वितरण,2 महिलाओं को मिले बोलेरो वाहन


गिरिडीह:जिले में पीरटांड़ प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को आदिवासी कल्याण विभाग द्वारा परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन उपस्थित हुए।

मौके पर टुंडी विधायक मथुरा महतो व गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू भी उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने अपने विभिन्न विभागों के तहत लाखो की परिसंपत्ति का वितरण किया गया वहीं 32 मांझी आवास,झाहेर थान आदि का लोकार्पण किया।

इस दौरान देवरी व बिरनी की दो महिलाओं को कल्याण विभाग से बोलेरो वाहन का भी वितरण किया गया।इसके अलावे छात्रवृति,रोजगार ऋण, पशुपालन विभाग में तहत कबूतर आदि का वितरण किया गया।

 मंत्री चम्पई सोरेन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य को उत्तम राज्य बनाने का प्रयास किया है।भाजपा ने जब उन्हें सत्ता सौंपा तो खजाना खाली था और सामने कोरोना जैसी महामारी थी, इसके बाद भी झारखंड में काफी विकास हुआ।उन्होंने सरकार की कई योजनाओं को गिनाया।

साथ ही पीरटांड़ में जल्द ही मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का शुभारंभ करने का वादा किया।उन्होंने विपक्षी पार्टी भाजपा पर ओरहार करते हुए कहा कि राज्य में ज्यादा दिन तक भाजपा राज चलाई है।जो केवल यहां की जनता को ठगने का काम किया है।हेमंत सोरेन सरकार ने कोरोना के बाद केवल विकास ही विकास किया है।कोरोना में प्रवासी मजदूर को भी जहाज से लाने का काम किया।सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से ही आवेदन आया और उस पर काम हुआ।पीरटांड़ व टुंडी इलाका झारखंड आंदोलन का संचालन क्षेत्र है।इसलिए इस क्षेत्र का अधिक विकास किया जा रहा है।

कहा कि आज से संकल्प के साथ पीरटांड़ को संवारना है।बीजेपी ने झारखंड की खनिज संपदा का दुरुपयोग किया गया। पर अब बढियां स्कूल खुल रहा है।झारखंड के उद्देश्य को पूर्ण किया जा रहा है।पीरटांड़ में32 मांझी हाउस बन रहा है।झाहेरथान बन रहा है।उन्होंने आदिवासी के धर्म स्थल को सुरक्षित करते हुए सभी धर्म स्थल को सुरक्षित का वादा किया।इसी मंच पर उपस्थित टुंडी विधायक मथुरा महतो ने कहा कि वे आज ही मंत्री को पीरटांड़ की असलियत से अवगत कराया और झारखंड आंदोलन में पीरटांड़ टुंडी की भूमिका से भी परिचय कराया।सदर विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा कि उनके मार्गदर्शन में वे पीरटांड़ का खूब विकास कर रहे हैं।

गिरिडीह:81 किमी डहरे सोहराय परब की तैयारी को लेकर बैठक,कुड़मियों को छलने का आरोप लगा वृहद आंदोलन की तैयारी


गिरिडीह:कला संस्कृति मंच के तत्वाधान में 5 नवंबर को होने वाली डहरे सोहराय परब की तैयारी को लेकर आज रविवार को गिरिडीह के डुमरी स्थित जामतारा पंचायत सचिवालय में मंच से जुड़े प्रमुख सदस्यों की बैठक हुई।

 जिसकी अध्यक्षता धनेश्वर विद्यार्थी ने किया।संचालन जिप सदस्य बैजनाथ महतो छोटू ने किया।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 5 नवंबर को धनबाद के बरवड्डा से बगोदर तक 81 किलोमीटर तक डहरे सोहराय परब का आयोजन किया जाना है। जिसमें 81अखरा शामिल होंगे।कहा कि कुड़मी की जनसंख्या लगभग एक करोड़ है, लेकिन सरकार मात्र 7 लाख ही बता रही है, इसलिए हम सभी कुड़मी को सरकार के विरोध में खड़े होने की जरुरत है।कहा कि सरकार हम कुड़मियों को छलने का काम कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस बैठक में धनबाद से निरस्त महतो, सासंद प्रतिनिधि छक्कन महतो,सुरेश महतो,सन्तोष महतो,बालदेव महतो,कर्म चन्द महतो,सोहन महतो, खिरोधर महतो,दुलारचंद महतो,प्रेमचंद महतो मुखिया जागेश्वर महतो,बीएन महतो,सहदेव महतो,महेंद्र महतो,

मुनीलाल महतो,छत्रधारी महतो,नीरज कुमार,घनश्याम महतो,लालचंद महतो आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

अपडेट: गिरिडीह: इसरी के पंपू तालाब से अज्ञात युवक का शव बरामद,पुलिस ने बाहर निकलवा कर कब्जे में लिया

गिरिडीह:जिले में निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत इसरी बाजार पंपु तालाब में स्नान करने के क्रम में एक युवक की डूब जाने से मौत हो गई। 

घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। जिसके बाद घटना की सूचना निमियाघाट थाना को दी गई।जिसके बाद निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि शव पानी के अंदर डूबा हुआ था।जबकि घटनास्थक के निकट तालाब के पास पत्थर की चट्टान पर एक पैंट, टी-शर्ट, ब्लू रंग का हवाई चप्पल और साबुन के टुकड़े, बेल्ट सहित रखे हुए थे। 

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार इस तालाब के निकट लोग स्नान करने कपड़ा धोने इत्यादि कार्यों के लिए पहुंचते हैं।संभावना व्यक्त की जा रही है कि नहाने के लिए जाने पर वह गहरे तालाब में डूब गया होगा।

बता दें कि उक्त पम्पू तालाब पारसनाथ रेलवे स्टेशन के पूर्व दिशा में प्रवाहित नाले के पानी से सराबोर रहता है।पास में ही पंजाबी टोला,जबकि दूसरी ओर इसरी बाजार का प्रेम नगर अवस्थित है।बड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को निकाले जाने के बाद पहुंचे भीड़ में से किसी के भी द्वारा उसकी शिनाख्त नहीं की जा सकी।मृतक की उम्र लगभग तीस साल बताई जाती है।

फिलहाल पुलिस शव को जब्त कर निमियाघाट थाना ले गई।

गिरिडीह:तालाब में डूब जाने से युवक की हुई मौत,शिनाख्त नहीं हुई,शव पानी के अंदर है।


गिरिडीह:निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत इसरी बाजार पंपु तालाब में स्नान करने के क्रम में एक युवक की डूब जाने से मौत हो गई। 

घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई है। घटना की सूचना निमियाघाट थाना को दे दी गई है। बताया जाता है कि शव पानी के अंदर डूबा हुआ है। तालाब के निकट पत्थर पर किसी व्यक्ति के पैंट, टी-शर्ट, ब्लू रंग का हवाई चप्पल और साबुन के टुकड़े, बेल्ट सहित रखे हुए हैं। निमियाघाट पुलिस के पहुंचने की प्रतीक्षा लोगों द्वारा की जा रही है।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार इस तालाब के निकट लोग स्नान करने कपड़ा धोने इत्यादि कार्यों से पहुंचते हैं।