जर्जर बिजली के तारों को बदलने की मांग
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान मजदूर सयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम ने दिया सत्य का साथकिसान मसीहा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम ने कहाहमारे सयुक्त मोर्चा के महानगर अध्यक्ष ज़ीशान सिद्दीकी को पदाधिकारीयो व कार्यकर्ता दुवारा बताया गया की कही किसी मकान पर अवैध रूप से बिजली लाइन के तार किसी मकान मे पड़े है।
महानगर अध्यक्ष ज़ीशान सिद्दीकी दुवारा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम को अवगत कराया गया और उनके दिशा निर्देश परमहानगर अध्यक्ष ज़ीशान सिद्दीकी ने अधिशासी अभियंता से इसकी शिकायत की तभी फ़ौरन एक्शन साहब ने एक्शन लेते हुए S D O सहाब को आदेश दिया फ़ौरन S D O अपनी टीम को साथ लेकर व महानगर अध्यक्ष ज़ीशान सिद्दीकी भी अपनी टीम के साथ मिमलाना रोड बिजली घर पहोचे और कार्यकर्ता के बताय हुवे उस मकान पर SDO सहाब ने छापा मारा वहा पर तारों के 2 मंडल मिले।
तभी वहा पर कम्पनी के कुछ लोग आय sdo सहाब दुवारा उनसे जानकारी की गईं तभी SDO सहाब ने महानगर अध्यक्ष ज़ीशान सिद्दीकी को बताया गया की यह सामान कम्पनी गुवार जो कार्य चल रहा है उनके ही दुवारा यह तारों के मंडल इक मकान मे रखे हुवे है
वही महानगर अध्यक्ष ज़ीशान सिद्दीकी ने इसकी सूचना अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौदरी शाह आलम को सारे मामले से अवगत कराया
किसान मसीहा चौधरी शाह आलम ने अपने कार्यकर्ता दुवारा मिमलाना रोड बिजली घर के जई को मीनाक्षी चौक राष्ट्रीय कार्यालय पर बुलाया और कहा की मीमलाना रोड बिजली घर पर किसान व मजदूर की समस्याओं से अवगत कराया और वहा पर बनजर पड़े खंबे व लाइन जल्द से जल्द बदलने को कहा
मिमलाना रोड के जई ने कहा की मे कंपनी दुवारा चल रहे कार्य से जल्द से जल्द आप के बताए हुवे काम करवाने का प्रयास करूंगा
मोके पर
महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष मनोज रानी नगर उपाध्यक्ष खन्ना जी नगर मंत्री रोशन सिद्दीकी नगर सचिव शारिक मलिक नगर सचिव याक़ूब मंसूरी जिला मंत्री चौधरी अयान सिद्दीकी मोहित भाई मिडिया प्रभारी रोहित विजय कुमार व सैकड़ों कार्य कर्ता मौजूद रहे।
Nov 01 2023, 19:43