बेगूसराय महानगर राष्ट्रीय जनता दल की बैठक का आयोजित किया गया
बेगूसराय स्थित V2 के सामने नीलकमल होटल मे महानगर राष्ट्रीय जनता दल बेगूसराय के जिला पदाधिकारी,जिला कार्यसमिति,जिला सलाहकार समिति एव सभी वार्ड अध्यक्षो तथा प्रमुख साथियो का बैठक अयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता शिवजी महतो ने कीया जवकि संचालन प्रधान महासचिव अभिराम सिह एव पवन गाँधी मुख्य जिला प्रवक्ता ने किया
बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे मोहित यादव जिलाध्यक्ष एव डाक्टर राम कैलाश महतो विशिष्ट अतिथि त्रिभुवन कुमार सिंह उपस्थित हुए बैठक के मुख्य वक्ता श्री मोहित यादव धरती पुत्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज वर्तमान केंद्र सरकार के द्वारा आज़ादी के इतिहास मिटाया जा रहा इनके नेतृत्व मे देश पुनःगुलामी की ओर बढ रहा है देश के संवैधानिक संस्थान को दो बिदेशी दलाल बेच रहा है दो बिदेशी दलाल खरीद रहा है
इस देश को बचाने के लिए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व मे इण्डिया गठबंधन का निर्माण कीये है जिस इण्डिया गठबंधन को सक्रिय करने मे बिहार के लोकप्रिय उप मुख्य मंत्री देश के युवाओ का आबाज श्री तेजस्वी प्रासाद यादव ने सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है ।महानगर जिलाध्यक्ष शिवजी महतो ने कहा कि समतामूलक समाज को सत्ता में स्थापित करने का कार्य माननीय श्री लालू प्रसाद यादव ने किए थे,वह समाज आज अपने अधिकार से कोसों दूर नजर आ रहे हैं,आज हमारे देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती है, एक तरफ देश के सर्वोच्च पद पर बैठे दो गुजराती देश की संपत्ति बेच रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ दो गुजराती उसे कौड़ियों के भाव में खरीद रहे हैं, मोदी सरकार सही मायने में अडानी अंबानी की सरकार है ।
राम कैलाश महतो ने कहा कि देश फिर ईस्ट इंडिया कंपनी वाली इतिहास की तरह गुलामी की ओर बढ़ रहा है,कार्यक्रम को संबोधित करने वाले महावीर यादव जिला उपाध्यक्ष रामवली यादव जितेन्द्र कुमार यादव जिला प्रवक्ता त्रिभुवन कुमार पिन्टू धनीक लाल दास बाल्मीकि महतो सुबोध कुमार योगेन्द्र पंडित पुजा कुमारी मो इम्तियाज अली सुमन देवी राम रतन यादव मुन्नी देवी मो महफूज राजेश यादव बुटन साह आनंद कुमार यादव मो जसीम उद्धीन हरदेव पासवान बिशाल पासवान पुनम देवी अनिल यादव नरेश साह सिताराम महतो सिकंदर यादव ललित कुमार सिंह किशोर महतो टोनी कुमार चन्द्रवंशी रामाशीष शर्मा अनिल पोद्दार सहदेव यादव जगदीश यादव सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Oct 30 2023, 11:21