/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png StreetBuzz नवनियुक्त उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास ने किया उड़ीसा के लिए प्रस्थान,कार्यकर्ताओं ने दी टाटानगर रेलवे स्टेशन पर बिदाई, Jamshedpur
नवनियुक्त उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास ने किया उड़ीसा के लिए प्रस्थान,कार्यकर्ताओं ने दी टाटानगर रेलवे स्टेशन पर बिदाई,

जमशेदपुर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने जमशेदपुर एग्रिको आवास से ओडिशा के लिए प्रस्थान कर गए जहाँ कल वह ओडिशा सुबह पहुचेंगे वहीं जमशेदपुर आवास से निकलने से पहले घरों के लोगो से मुलाकात की साथ में घर पर आए कार्यकर्ताओ से भी स्नेह भेंट किया और अपने बड़ी बहन से आशीर्वाद लिया ।

उसके बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान किया साथ ही वह नई दिल्ली से चलकर जाने वाले पुरषोत्तम एक्सप्रेस से ओडिशा के लिए प्रस्थान कर गए ।

आपको बता दें की पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जो हमेशा से ही चार और पांच नंबर प्लेटफार्म में आती थी वह आज एक नंबर प्लेटफार्म से उड़ीसा के होने वाले राज्यपाल पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से बोगी नंबर H1 से उड़ीसा के लिए रवाना हुए जहां प्लेटफार्म पर जय जगन्नाथ का नारा गुंजता रहा।  

ट्रेन में चढ़ने के बाद उड़ीसा के होने वाले राज्यपाल रघुवर दास ने सभी का हाथ उठाकर अभिनंदन किया और अपने सीट पर जाकर बैठ गए

रघुवर दास झारखंड के पहले गैर आदिवासी मुख्यमंत्री हैं। 59-वर्षीय रघुवर दास वर्ष 1977 में जनता पार्टी के सदस्य बने। वर्ष 1980 में बीजेपी की स्थापना के साथ ही वह सक्रिय राजनीति में आए।उन्होंने वर्ष 1995 में पहली बार जमशेदपुर पूर्व से विधानसभा का चुनाव लड़ा और विधायक बने। तब से लगातार पांचवीं बार उन्होंने इसी क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता है। 

तत्कालीन बिहार के जमशेदपुर पूर्व से वर्ष 1995 में उनका टिकट बीजेपी के प्रसिद्ध विचारक गोविंदाचार्य ने तय किया था। रघुवर दास पंद्रह नवंबर, 2000 से 17 मार्च, 2003 तक राज्य के श्रम मंत्री रहे। 

फिर मार्च 2003 से 14 जुलाई, 2004 तक वह भवन निर्माण और 12 मार्च 2005 से 14 सितंबर, 2006 तक झारखंड के वित्त, वाणिज्य और नगर विकास मंत्री रहे। इसके अलावा दास 2009 से 30 मई, 2010 तक झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ बनी बीजेपी की गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री, वित्त, वाणिज्य, कर, ऊर्जा, नगर विकास, आवास और संसदीय कार्य मंत्री भी रहे।

रघुवर दास एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा झारखण्ड के पूर्व मुख्या मंत्री  है। 26 सितम्बर 2020 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए हैं। वे झारखण्ड के जमशेदपुर पूर्वी से पूर्व विधायक थे।

जमशेदपुर: सूर्य मंदिर में आयोजित विजय मिलन समारोह में रघुवर दास ने सूर्य मंदिर कमेटी के संरक्षक पद से दिया इस्तीफा


जमशेदपुर के सूर्य मंदिर में आयोजित विजय मिलन समारोह में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं नवनियुक्त ओड़िसा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास ने सूर्य मंदिर कमेटी के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है।

 जहां मिलन समारोह में रघुवर दास अपने कार्यकर्ताओं के साथ समय बिता कर काफी भावुक नजर आ रहे थे।

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में आयोजित मिलन समारोह में ओड़िसा के नवनियुक्त राज्यपाल रघुवर दास के अलावा छठ समिति के कई सदस्य मौजूद थे जहा आगामी आने वाले छठ पर्व को लेकर भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई ।

वहीं अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने कहा कि आज मैं सूर्य मंदिर कमेटी संरक्षक पद से इस्तीफा दे रहा हूं क्योंकि संवैधानिक पद पर रहते हुए मैं किसी और संस्था एवं कमेटी का संरक्षक नहीं रह सकता लेकिन जमशेदपुर मेरे दिल में है और झारखंड मेरी कर्मभूमि है मैं हर वर्ष छठी मैया के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमशेदपुर आता रहूंगा।

 क्योंकि जमशेदपुर मेरी जन्मभूमि है और आखिरी सांस भी मैं जमशेदपुर में ही लूंगा पार्टी ने जो मुझे सम्मान दिया है मैं पूरी निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभाऊंगा।

विमल बैठा ग्रामीणों के साथ बोडम आंचल का किया घेराव, गरीबों को राशन देने का किया मांग-

जुगसलाई विधानसभा बोडम प्रखंड जन वितरण प्रणाली डीलर द्वारा राशन कार्ड धारी को गाली गलौज करके भागा देने देने के संबंध में अंचल पदाधिकारी को ज्ञापन सोपा गया। और अंचल का घेराव किया गया।

छोटा छिड़का पंचायत माधवपुर प्रखंड बौराम पूर्वी सिंहभूम राशन कार्ड धारी द्वारा एवं भाजपा नेता विमल बैठा के नेतृत्व में बोडाम प्रखंड का घेराव किया गया जिसमें काफी संख्याओं में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित हुए और अंचल अधिकारी को ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन में कहा गया की लगातार पूरे बोडम क्षेत्र में राशन का वितरण सही रूप से नहीं किया जा रहा है।

विकास पदाधिकारी से जांच करने की मांग की गई इसमें उपस्थित परेश दत्ता; वन वाली महतो ;गणेश महतो हेवन महतो अभिलाष चंद्र ;एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।

रघुवर दास दिल्ली पहुंचे, उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की शिष्टाचार मुलाकात

जमशेदपुर: रघुवर दास को उड़ीसा के राज्यपाल केंद्र सरकार द्वारा बनाये जाने की घोषणा के बाद रघुवर दास जी दिल्ली पहुंचे। इस बीच उन्होंने

पूर्व राष्ट्रपति आदरणीय श्री रामनाथ कोविंद जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की।

अपने X (ट्विटर) हैंडल पर इस आशय की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा की "श्री रामनाथ कोविंद जी के लंबे सार्वजनिक जीवन का अनुभव काफी व्यापक है। उनसे बातचीत करना हमेशा नई ऊर्जा प्रदान करता है।"

मूर्ति विसर्जन के दौरान 407 अनियंत्रित होकर नदी में गिरा, 6 लोग घायल, एक की स्थिति गंभीर


जमशेदपुर ब्रेकिंग मूर्ति विसर्जन के दौरान बोधन वाला घाट में 407 अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा जिसमें 6 लोगों को गाड़ी के नीचे दब गया । इन घायलों को स्थानीय लोगों ने प्रशासन की मदद से टाटा मुक्त अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया जिसमें एक व्यक्ति गंभीर है।

जमशेदपुर: सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को दी गई विदाई, महिलाओं ने अखंड सौभाग्य का मांगा वरदान

जमशेदपुर:- सिंदूर खेला उत्सव में महिलाएं उत्साह से बढ़-चढ़कर शामिल हुई। इस दौरान महिलाओं ने मां दुर्गा से अखंड सौभाग्य का वरदान मांगा। 

मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, भगवान गणेश व कार्तिक व महिषासुर की प्रतिमाओं को खुले स्थान में रखा गया, जहां उन्हें सिंदूर पहनाया गया। मौके पर सर्वप्रथम महिलाओं ने मां दुर्गा को सिंदूर लगाया और उनसे अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद लिया। 

विजयदशमी के दिन बंगाली समुदाय में सिंदूर खेलने की खास परंपरा रही है। इसके पूर्व शहर के देवी मंदिर व पूजा पंडालों में विजयदशमी का पूजन किया गया।

भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी के जमशेदपुर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत।


जमशेदपुर। चंदनकियारी के विधायक एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष बनने के पश्चात प्रथम शहर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने साकची स्थित जिला कार्यालय में उनका पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया। 

इस दौरान भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने अमर बाउरी को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं पुस्तक भेंटकर उन्हें संगठन द्वारा मिले दायित्व पर शुभकामनाएं व्यक्त की। कार्यालय में उत्साहित कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिंदाबाद एवं अमर बाउरी जिंदाबाद के नारे लगाकर अपनी खुशियां व्यक्त की। 

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि भाजपा एक परिवाररूपी पार्टी है। जहां किसी को भी दायित्व मिलने से पूरे परिवार के कार्यकर्ता संकल्पित होकर दायित्व को पूरा करते हैं। अमर बाउरी ने कहा कि यह अवसर भाजपा को चार साल पहले मिलना चाहिए था, परंतु हेमंत सरकार ने जानबूझकर विपक्ष की आवाज को दबाकर रखा। राज्य में नेता प्रतिपक्ष ना होने से अनेकों संवैधानिक मुद्दे गौण रहे। 

जनता के मुद्दे जिस तरह से विधानसभा के पटल पर उठने चाहिए उनसब जनमुद्दों पर सरकार ने इस प्रकरण में एक कवच के रूप में इस्तेमाल कर खुदको बचाये रखा। श्री बाउरी ने कहा कि अब एक वर्ष शेष बचे हैं और पार्टी ने जो दायित्व दिए हैं उनमें झारखंड की साढ़े तीन करोड जनता के जो प्रश्न है, जो विषय है, जिनका सरकार के द्वारा लगातार उपेक्षा की गई है, उनमें प्रमुख रूप से गलत बयानबाजी, भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी, वादाखिलाफी, महिला अपराध जैसे मुद्दों को सदन के अंदर पुरजोर तरीके से रखकर लड़ाई लड़ेंगे। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी ने जनसंकल्प यात्रा के माध्यम से सभी विधानसभा में दौरा कर जमीनी स्तर पर सरकार की खामियों और जन आक्रोश को लेकर जनमत संग्रह किया है। 

आने वाले दिन में इन सभी विषय और मुद्दों को लेकर विधानसभा के पटल पर सरकार को घेरने का काम करेंगे। श्री बाउरी ने विश्वास जताया कि आगामी लोकसभा में झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर बड़ी विजयी प्राप्त करेंगे। वहीं, विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनेगी।

जमशेदपुर : अभय सिंह मिले सरयू राय से और बन्ना गुप्ता ने रघुवर दास से की मुलाकात,अटकले हुई तेज


 दुर्गा पूजा के अवसर पर शनिवार को जहां स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रघुवर दास से मुलाकात कर ओडिशा के राज्यपाल बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी वहीं दूसरी ओर जेल से निकलने के बाद पहली बार भाजपा नेता अभय सिंह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे और सरयू राय को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी. 

इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया. इसको लेकर राजनीतिक हलकों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. लोग अभी से राजनीतिक समीकरण बनाने में लग गए हैं.

 वहीं संवाददाता से बात करते हुए सरयू राय ने कहा कि जेल से निकलने का बाद यह अभय सिंह से औपचारिक मुलाकात है. अभी दुर्गा पूजा उत्सव है इस दौरान एक दूसरे से मिलकर शुभकामनाएं और बधाई देने की प्रथा है. 

एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि अभय सिंह के साथ मेरे संबंध बहुत आत्मीय और पुराने है. उन्होंने कहा कि भाजपा में एक दो नेता को छोड़ कर सभी से संबंध अच्छे है. में भाले भाजपा में नही हूं, लेकिन अभी विचारो से भाजपाई ही हूं. 

वहीं अभय सिंह ने कहा कि विधायक सरयू राय का स्नेह समर्थन सहयोग मुझे बराबर मिलता रहा है. मेरे आंदोलन से गिरफ्तारी और जेल जाने तक सरयू राय मेरे साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े रहे. मेरे अभिभावक है इनका स्नेह समर्थन सहयोग मुझे बराबर मिलता रहेगा. 

इधर रघुवर दास से मुलाकात के बाद बन्ना गुप्ता ने कहा कि रघुवर दास मेरे अभिभावक है. ओडिशा के राज्यपाल बनाए जाने पर दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर उनसे मुलाकात कर उन्हें नई जिम्मेवारी में बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं दी. यह महज औपचारिक मुलाकात थी.

नवमनोनीत राज्यपाल रघुवर दास से मिलने पहुँचे मंत्री बन्ना गुप्ता


ओडिशा के राज्यपाल मनोनीत किये जाने पर जमशेदपुर के वरीय नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई देने उनके आवास पहुँचे राज्य के स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड गठन के बाद संभवतः यह पहला अवसर है कि यहाँ के किसी विधायक को राज्यपाल का महत्ती दायित्व प्रदान किया गया है, यह ना केवल रघुवर जी बल्कि पूरे कोल्हान प्रमंडल एवं झारखंड प्रदेश के लिये गौरव का विषय है।

 उन्होंने बधाई देते हुये कहा कि रघुवर दास के रुप में ओडिशा राजभवन को एक निष्पक्ष नेतृत्व प्राप्त होगा.साथ ही रघुवर जी के लंबे राजनैतिक अनुभव का लाभ ओडिशा राज्य को प्राप्त होगा।

उन्होंने आगे कहा कि यह भारत के सुदृढ़ लोकतंत्र की खूबसूरती है जिसमें जनप्रतिनिधि पार्टी लाइन से ऊपर उठकर एक दूसरे का सम्मान करते हैं।

जमशेदपुर: टुइलाडुंगरी पंडाल के पट खुले, आज से श्रद्धालु करेंगे दर्शन

सार्वजनीन दुर्गा पूजा कमिटी टुइलाडुंगरी के भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने फीता काट कर किया, पूजा कमिटी के महासचिव दिनेश कुमार ने बताया की देश की आजादी से पहले 1934 से यह पूजा उड़िया पूजा के रूप के प्रसिद्ध रही है, झारखंड राज्य के गठन 2000 के बाद से इस पूजा की भव्यता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.

इस वर्ष भक्तो और श्रद्धालुओं को झारखंड राज्य की परंपरा को पंडाल के बाहरी हिस्से और अंदरखानों में दर्शाए गए है, और लाइटिंग और मेला भी इस पंडाल का आकर्षण का केंद्र रहेगा, उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा की मां दुर्गा के नौ रूपों में मां स्कंदमाता शांति, शीतला और भव्यता पा प्रतीक होता है आज के दिन पूजा कमिटी ने पंडाल का पट खोल कर पूरे शहर में भी शांति का संदेश दिया है. 

दुर्गा पूजा शक्ति की उपासना के लिए की जाती है पूरे वर्ष भर सामाजिक जीवन में कार्य करने वालों व्यक्ति के लिया यह समय बहुत महत्वपूर्ण होता है, शक्ति ना संचय कर गरीब जरूरतमंद और वांचितो की सेवा में यह शक्ति कार्य आती है.

अध्यक्ष मिथिलेश सिंह यादव ने स्वागत संबोधन किया और मुख्य संरक्षक राजू गिरी ने पूजा और तैयारियों को लेकर विस्तार से अपनी बातो को रखा और उन्होंने कहा की यह पूजा हमारे पूर्वजों की सोच है जिन्होंने इसे संजोया है और आज हम लोग इसको आगे बढ़ा रहे है, कार्यक्रम में विशेष रूप से जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, गणेश चौधरी, महावीर मुर्मू उपस्थित थे

कार्यक्रम का संचालन महासचिव दिनेश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन लाइसेंसी किशोर कुमार राजा ने दिया, मुख्य अतिथि बन्ना गुप्ता के द्वारा पंडित निरंजन रथ, प्रदिप्त कुमार दास, कृष्णा साहू

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यरूप से राजू गिरी, मिथिलेश सिंह यादव, दिनेश कुमार, किशोर कुमार राजा, राजकुमार सिंह, अमोद कुमार सिंह, बी श्रीनिवास राव, प्रशांत गिरी,डॉक्टर संजय गिरी, रंजीत गुप्ता, सतीश कुमार, अजय साहू, महावीर प्रसाद, पांडे प्रधान, संजय साह, जितेंद्र साहू, भौरंजन साहू, राजीव प्रधान, सुजीत कालिंदी, जितेंद्र साहू, पप्पू साहू, सुजीत कालिंदी, पीताम्बर सिंह, मोहन साहू, चित्तू साहू, भोला,