मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत उपायुक्त विभिन्न मतदान केद्रों का निरीक्षण किया
![]()
सरायकेला : मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत एकीकृत प्रारुप मतदाता सूची प्रकाशन तिथि को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केद्रों का निरीक्षण किया गया।
इस क्रम में उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी- निर्वाचन (मंत्रिमंडल) की पहल एवं निर्गत निर्देश के आलोक में त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले बूथ लेवल ऑफिसर के कार्यों को प्रोत्साहित तथा उनका उत्साह वर्धन करने के लिए मतदान केंद्रों पर पूर्वाह्न 11:00 से 12:00 बजे तक विशेष हैशटैग अभियान "मुझे अपने बीएलओ पर गर्व है" का भी संचालन किया जा रहा है।
इस दौरान उपायुक्त के द्वारा प्राथमिक विद्यालय सरगीडीह मतदान केंद्र संख्या 343 पहुंचकर वहां संपादित किये जा रहे कार्यों का जायजा लेते हुए बीएलओ संग सेल्फी लेकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। ज्ञात हो कि उपायुक्त के निदेशानुसार सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन प्राधिकारी के द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र के बीएलओ संग सेल्फी लेकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।












Oct 27 2023, 19:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k