तेज रफ्तार टैंक लॉरी ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत, दूसरा घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किया जाम
बेगूसराय : जिले में तेज तेज रफ्तार टैंक लॉरी ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को कुचल दिया। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में युवक को एक निजी स्थान में भर्ती कराया, जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
इधर घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने एनएच 28 को जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा कर रहे है। वहीं एनएच 28 जाम रहने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घटना तेघरा थाना क्षेत्र के एनएच 28 की है।
मृतक युवक की पहचान तेघरा थाना क्षेत्र के मरसैती गांव के रहने वाले स्वर्गीय सुरेंद्र महतो का पुत्र केश्वर महतो रूप में की गई है। जबकि घायल युवक की पहचान धीरज कुमार के रूप में की गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस जगह कई बार एक्सीडेंट में कई लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन जिला प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। लोगों ने कहा कि इस जगह ब्रेकर लगाने की मांग किया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी जिला प्रशासन या स्थानीय प्रशासन के द्वारा इस पर कोई अमल नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण लगातार यहां पर दुर्घटना होती है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट






Oct 25 2023, 09:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.9k