बलिया में दुर्गा पूजा को लेकर 36 जगहों पर दंडाधिकारी की तैनाती
दुर्गा पूजा मेला व प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अनुमंडल क्षेत्र के 36 जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। जिनमें बलिया प्रखंड के 18, साहेबपुरकमाल में 10 एवं डंडारी में 8 स्थान शामिल हैं।
बलिया प्रखंड व नगर क्षेत्र में जहां लखमिनिया बाजार ,कर्पूरी चौक, छोटी बलिया बाजार, ऊपर टोला, हसनपुर दियारा, सेरणचक, सतीचौरा,शीतला स्थान, पुरानी दुर्गा स्थान छोटी बलिया, हुसैना दियारा, बलिया धर्मशाला, लखमीनियां रेलवे स्टेशन परिसर दुर्गा स्थान, बड़ी बलिया पुरानी दुर्गा स्थान, राहतपुर, बरियारपुर, सदानंदपुर, हाई स्कूल सदानंदपुर, तुलसीटोल एवं पहाड़पुर स्थान शामिल किया गया है।
वहीं साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के कुरहा बाजार, मल्हीपुर, छर्रापट्टी ,पंचबीर बाजार, सनहा पश्चिम, सनहा पूर्व, चौकी, रहुआ, विष्णुपूर आहोक ,चौकी सादपुर स्थान शामिल हैं। जबकि डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी, पचरुखी, बाँक, डंडारी, बलहा, सिसौनी, कटरमाला एवं सुघरण आदि स्थानों को शामिल किया गया है। दुर्गा पूजा मेले से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक एसडीओ रोहित कुमार, डीएसपी विनय कुमार राय, ग्रामीण पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश कुमार क्षेत्र में लगातार क्षेत्र में मॉनिटरिंग करते रहेंगे।
तो दूसरी ओर तीनों प्रखंड के बीडीओ एवं थानाध्यक्ष द्वारा भी लगातार गश्ती किया जाएगा। डीएसपी विनय कुमार ने कहा कि मेला में किसी व्यक्ति के द्वारा शांति भंग करने का प्रयास किया गया तो किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है ।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Oct 23 2023, 20:23