शिक्षक अभ्यर्थी के सत्यापन काम के दौरान महिलाएं बेहोश, हॉल में मची अफरा-तफरी
बेगूसराय: शिक्षक कैंडिडेट्स के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए रविवार को पहुंची कई महिला अभ्यर्थी बेहोश होकर मौके पर गिर गईं। इन अभ्यर्थियों को हॉल से बाहर निकाला गया। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस माहौल को शांत कराने में जुट गई। भीड़ को नियंत्रित करने में लगी रही।
इस दौरान लोहिया नगर थाना अध्यक्ष अमरदीप प्रताप सिंह ने एक अभ्यर्थी को पकड़ लिया और मारते हुए उसे बाहर ले गए।
दरअसल, भीड़ बेकाबू हो गई थी। जिसके कारण वह गिर गया। इस वजह से पुलिस को लगा की वह धक्का-मुक्की कर रहा था। इसी के कारण उसे पकड़ कर पुलिस मारते हुए बाहर ले गई।
हंगामा शांत होने के बाद फिर से टोकन देने का काम शुरू हुआ। वहीं सत्यापन कार्य भी शुरू किया गया। तीसरे दिन कुल 2700 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन होना है। लेकिन आज भीड़ ज्यादा हो गया था। यूपी और बिहार से कई अभ्यर्थी सत्यापन के लिए पहुंचे थे।
बेगूसराय जिला निबंधन और परामर्श केंद्र के बाहर सुबह 6 बजे से ही अभ्यर्थियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।
रविवार को 9वीं और 10वीं और इंटर तक का अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का जांच चल रहा था। इसी दौरान काफी ज्यादा भीड़ रहने के कारण भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। कई अभ्यर्थी बेहोश होकर गिर पड़े।
बताया गया कि सर्वर चले जाने के कारण ओटीपी नहीं पहुंच रहा था। इसके कारण से वहां हंगामा शुरू हो गया। इसी दौरान मौके पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में कई थाने के पुलिस पहुंचकर मामले को शांत करने में जुट गए।
अभ्यर्थियों की संख्या करीब 2700 के साथ उनके परिजनों के पहुंचने के कारण काफी ज्यादा भीड़ पहुंच गए। भीड़ ज्यादा रहने के कारण गर्मी होने लगा। इससे अभ्यर्थी बेहोश भी हो गए। भीड़ को देखते हुए टोकन सिस्टम किया गया। इस दौरान जिनके बीच टोकन लेने की होड़ शुरू हो गई। टोकन लेने के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। सभी हॉल के अंदर घूसने लगे जिसके कारण अफरा तफरी मच गई।
अभ्यर्थी हो-हल्ला करने लगे। करीब दो घंटे तक माहौल बेकाबू बना रहा। इसके बाद जिला प्रशासन ने पुलिस बुलाया और भीड़ को शांत किया गया। इसके बाद सत्यापन का कार्य फिर से सुचारू रूप से शुरू हुआ।
सर्टिफिकेट सत्यापन के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना था कि देखने के लिए 22 काउंटर बनाए गए हैं। लेकिन यहां पर मात्र 16 से 17 तक काउंटर ही काम कर रहे हैं।
भीड़ इतना हो गया कि लोग अंदर में बेहोश होकर गिरने लगे। वहीं अभ्यर्थी को कहना है कि सुबह से ही लाइन में खड़ा है। लेकिन यहां पर अंदर में किसी चीज का भी व्यवस्था नहीं है न ही सही ढंग से पंखा चल रहा है। न ही पीने का पानी है। बस सुबह से लाइन ही में लगा हुआ हूं। इसके कारण अभ्यर्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Oct 23 2023, 10:00