राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा- अयोध्या में राममंदिर के निर्माण के लिए अब विदेशी स्रोतों से लिया जा सकेगा चंदा
नई दिल्ली: सरकार ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को विदेशों से चंदा लेने की मंजूरी दे दी है। राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बुधवार को कहा कि अयोध्या में राममंदिर के निर्माण के लिए अब विदेशी स्रोतों से चंदा प्राप्त किया जा सकेगा। उन्होंने कहा, इस उद्देश्य के लिए अंशदान ट्रस्ट के निर्धारित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की दिल्ली स्थित मुख्य शाखा के खाते में जमा कराया जा सकता है। चंपत राय ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के विदेशी अंशदान नियमन (एफसीआरए) के कानून तहत स्वैच्छिक अंशदान प्राप्त करने की मंजूरी दे दी।
चंपत राय ने बाद में मीडिया को इसके बारे में अलग से जानकारी दी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मंदिर निर्माण के लिए चंदा केवल निर्धारित बैंक खाते में ही जमा किया जा सकता है।
Oct 19 2023, 21:26