बेगूसराय के इशु दरबार में तेल-पानी हर बीमारी का इलाज, कैंसर जैसी घातक बीमारी के ठीक होने का किया जा रहा दावा
बेगूसराय : जिले में इनदिनों इशु बाबा का दरबार बड़ी चर्चा में है। इशु बाबा उर्फ ललिता देवी नाम की महिला तेल-पानी से कैंसर समेत कई बीमारियों का इलाज करने का दावा कर रही है। नया नगर बिष्णुपुर के धबौली गांव में इशु बाबा का दरबार लगा हुआ है। इसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं।
इलाज के लिए ललिता देवी एक बस के घेरे में खड़ी होती हैं एक मंत्र पढ़ती है और कहती हैं बाबा से बात हो गई है। अब अपने-अपने हाथ में रखा पानी पी लीजिए और तेल शरीर पर लगा लीजिए सब ठीक हो जाएगा।
भीड़ में शामिल अधिकतर लोग इसे ईश्वर का चमत्कार मानते हैं और उनका कहना है कि यहां आने से रोग ठीक हो जाते हैं। तेल और पानी से ही होने वाले इस इलाज को लोग चमत्कार मानते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ललिता देवी दलित बस्तियों में इस तरह का दरबार लगती हैं। वहां वह अनपढ़ लोगों को टारगेट कर उनका धर्म परिवर्तन करवाती हैं।
फिजिशियन डॉक्टर अखिलेश कुमार कहते हैं यह मूर्ख बनाने का काम है। इस तरह से कोई इलाज नहीं होता है। हालांकि ललिता देवी का कहना है कि यहां ऐसा कुछ नहीं हो रहा है अगर ऐसा होता तो मैं भी अपना धर्म बदल लेती।
धबौली गांव मैं यीशु बाबा के दरबार में लोग कई किलोमीटर दूर से चले आ रहे हैं आसपास तेल और पानी की दुकान लग चुकी हैं। ₹10 की पानी की बोतल ₹20 में बिक रही है। छोटे-छोटे बच्चे यहां तेल और पानी बेच रहे हैं। लोग टेंट बनाकर आसपास के इलाकों में रुके हुए हैं। भंडारे चल रहे हैं। कुछ लोग तो खाने की स्टाल भी लगा ली है। यहां पहुंचने वाले लोगों से परमपिता परमेश्वर यीशु प्रभु प्रस्थान के नाम पर पर्ची व जा रही है।
वहीं दरबार में पहुंची खातून का कहना है कि अगर भरोसा कर लिए तो एक हफ्ते में बीमारी ठीक हो जाती है। पानी पीने और प्रार्थना करने से बीमार खत्म हो जाती है। महिला का कहना है कि वह मंत्र पढ़ती हैं और आप भरोसा करके पानी पी लीजिए सब ठीक हो जाएगा। मैं भी भरोसा नहीं करती थी, लेकिन 20 साल से बच्चेदानी की समस्या थी। मैं झाड़ू भी नहीं लगा पाती थी लेकिन मैडम ललिता देवी के पास गई और प्रार्थना के बाद एकदम ठीक हो गई।
वही दरबार में पहुंचे महेंद्र राय का कहना है कि वह अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए यीशु बाबा के दरबार में आए। उनका कहना है कि कई लोगों से उन्होंने दरबार के बारे में सुना था 65 साल के राम बहादुर का कहना है कि वह दूर से मंत्र पढ़ती हैं और हमारी बीमारी ठीक हो जाती हैं। इन्हें बाबा का नाम नहीं पता वह कहते हैं। यीशु बाबा के पास आए हैं। वहीं बबीता देवी का कहना है कि यीशु बाबा रोसड़ा के रहने वाले हैं। वह दूर से मंत्र पढ़ते हैं और उसके बाद पानी पीने और तेल लगाने से बीमारी ठीक हो जाती है। मनोहर कुमार का कहना है कि वह यहां के स्थानीय है तेल और पानी के कहीं इलाज होता है सब फेक है यह सब गलत है।
ललिता देवी का कहना है की प्रार्थना से हम भी ठीक हुए हैं। इसी तरह 56 करोड़ देवी देवताओं के पास गए। ललिता देवी का कहना है कि मैं किसी के को यहां नहीं बुलाती लोग खुद आते हैं। धर्म परिवर्तन करने के सवाल पर ललिता देवी ने कहा कि मैं खुद धर्म परिवर्तन नहीं किया तो लोगों का क्या करवाऊंगी। मैं केवल इलाज करती हूं।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Oct 18 2023, 10:06