/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz कदमा थाना क्षेत्र में हिंसा के बाद 10 अप्रैल को जेल गए भाजपा नेता अभय सिंह आज निकले जेल से saraikela
कदमा थाना क्षेत्र में हिंसा के बाद 10 अप्रैल को जेल गए भाजपा नेता अभय सिंह आज निकले जेल से

जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में हिंसा के बाद 10 अप्रैल को जेल गए भाजपा नेता अभय सिंह आखिरकर सोमवार को जेल से जमानत पर बाहर आ गए. जेल के बाहर उसका स्वागत कई भाजपा नेताओं और समर्थकों ने किया.

मौके पर ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ जश्न मनाया गया. जमानत पर बाहर आने के बाद समर्थकों में खुशी की लहर है. सोमवार को सुबह से ही जेल के बाहर समर्थन जुड़ने लगे थे. समर्थकों की भीड़ से करनडीह तक सड़क जाम हो गया था. हालांकि शाम 6 बजे कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद वह बाहर आए. अभय सिंह पर कदमा में हिंसा भड़काने, जुगसलाई में हुआ पथराव समेत रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया था.

 जेल से बाहर आने के बाद भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार हिंदू विरोधी सरकार है. इनकी उदंडता के कारण ही निर्दोष लोगों को जेल भेजा गया. उन्होंने कहा कि वे कट सकते है, मर सकते है पर झुक नहीं सकते. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के इतिहास में हिंदुत्व के लिए सबसे बड़ा घिनौना काम किया गया है.

 घटना के बाद से आज तक जिला प्रसासन पता नहीं लगा पाई की कदमा में किसने हाईमास्क लाइट पर मांस का टुकड़ा बांधा था. झारखंड सरकार और मंत्री के इशारे पर इस तरह का घिनौना काम किया गया है.

सरायकेला: कोल्हान के महा नगरी जमशेदपुर मे इस बर्ष 500 जगहों पर हो रही दुर्गा पूजा,बंगाल के मूर्तिकार दे रहे अपने शिल्प को अंतिम आकार


 

जमशेदपुर में इस वर्ष धूमधाम से 500 जगहों पर दुर्गापूजा हो रही है। बंगाल के मूर्तिकार अपने शिल्प को अंतिम आकार ड्ड रहे हैं।

 कारीगर अतुल सेन मूर्तिकार ने करीबन 3 साल के बाद अच्छा बाजार मिला है सभी कारीगर काफ़ी ख़ुश है और अच्छी आमदनी होंगी।

पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर मे इस बार 500 जगहों पर मां दुर्गा की पूजा हो रही है। महिला कारीगर से लेकर पुरष कारीगर तक अपनी अपनी मूर्ति को अंतिम रूप दे रहे है. एक समय था जब कोरोना का काल था उस वक़्त कारीगरों पर पाबन्दी थी, जिस कारण मुनाफा नहीं हो पाया था।

 इस साल पहली बार कोरोना काल के बाद पाबन्दी हटी तो कारीगरों ने उची उची मूर्ति बनाने का आर्डर लिया है एक एक मूर्ति की उचाई करीबन 8 फ़ीट से लेकर 12 फ़ीट तक की हुई है जिसकी कीमत भी 10 हजार कम से कम रखा गया है। 

अधिकतर कारीगर बंगाल से आते है यहां मूर्ति बनाने को इस बार सभी के चेहरे पर खुशी है की इनका इस बार अच्छा आमदनी होगा कारण इनका घर परिवार इस कला से हीं चलता है।

पश्चिम बंगाल के महिला कारीगर सुनीता मूर्तिकार कहा हमने इस बार 5 से अधिक मूर्ति बनाया है जिसकी उचाई करीबन 8 से 12 फीट की है. अच्छा मुनाफा हो रहा है हमने बंगाल से कुछ कारीगर को मगवाया है।

अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के बैनर तले 122 दिन से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का हुआ समापन


अब 30 अक्टूबर 2023 से राजभवन रांची में शुरु होगा आमरण अनशन

सरायकेला। : अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताएं कि पिछले 16 जून 2023 से चल रहे 122 दिन का अनिश्चितकालीन धरना का आज चांडिल में सर्व सहमति से समापन किया गया । उन्होंने बताया कि पिछले 122 दिन से लगातार चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के बावजूद सरकार तथा विभाग गहरी नींद में सोए हुए हैं ।

विस्थापितों के दुख दर्द से इन्हें कोई लेना-देना नहीं है । आज अनिश्चितकालीन धरना के 122 वां दिन सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि आगामी 30 अक्टूबर 2023 से राजभवन रांची के समक्ष 84 मौजा 116 गांव के विस्थापित आमरण अनशन पर बैठेंगे।

 पिछले 1 अक्टूबर 2023 से चांडिल धरना स्थल से पदयात्रा कर 3 अक्टूबर 2023 को सभी विस्थापित रांची राजभवन पहुंचे थे। राजभवन से चार दिन का बाद वार्ता का समय देने के बावजूद विस्थापितों को कोई समय नहीं दिया गया इसलिए 30 अक्टूबर 2023 को नामकुम रेलवे स्टेशन से पदयात्रा करते हुए राजभवन पहुंचकर सभी विस्थापित अनिश्चितकालीन सकारात्मक वार्ता ना होने तक आमरण अनशन पर बैठेंगे। इस मौके पर प्रथमी महतो, अनीता महतो, माधुरी महतो, अर्चना महतो, सुमित्रा महतो, त्रिलोचन महतो ,संजय महतो ,राजेश महतो ,सुधांशु महतो ,धनंजय महतो आदि उपस्थित थे।

सांसद, खूंटी सह केंद्रीय मंत्री, जनजातीय मंत्रालय, भारत सरकार,अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति ‘दिशा’ की बैठक

सरायकेला : समाहरणालय सभागार में माननीय सांसद, खूंटी सह केंद्रीय मंत्री, जनजातीय मंत्रालय, भारत सरकार, श्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति ‘दिशा’ की बैठक आयोजित हुई। 

बैठक में खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई, इचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो, उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, जिला, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, माननीय सांसद (रांची एवं सिंहभूम, चाईबासा) प्रतिनिधि सभी प्रमुख एवं सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें। 

बैठक के दौरान जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के सम्बंध में बिंदुवार समीक्षा कर विचार- विमर्श किया गया। बैठक के दौरान माननीय सांसद, खूंटी सह केंद्रीय मंत्री, जनजातीय मंत्रालय, भारत सरकार, श्री अर्जुन मुंडा के द्वारा विधुत विभाग का समीक्षा करते हुए विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर निश्चित समयावधी में समाधान सुनिश्चित करने तथा ऐसे गाँव टोला जो विधुत सेवा से वंचित है वहाँ विधुत सेवा प्रारम्भ करने हेतू किए जा रहें कार्यों में तेजी लाने के निदेश दिए। 

वही पथ निर्माण विभाग, आर.इ.ओ विभाग अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा कर भूमि अधिग्रहण के लंबित मुआवजा भुगतान सम्बन्धित मामलो का निष्पादन करने तथा सड़क निर्माण में गुनवता की विशेष ध्यान रखने एवं सड़क निर्माण में अनियमितता सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का जाँचोपरान्त करवाई करने के निदेश दिए।

समीक्षा क्रम में LDM /DPM JSLPS एवं जिला क़ृषि पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी को आपसी तालमेल स्थापित कर महिला लाभुकों को SHG ग्रुप, क़ृषि उपकरण, CMEGP समेत अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाने, स्वरोजगार की ओर आगे बढ़ाने हेतू पहल करने तथा जिले के विभिन्न क्षेत्र में उपज होने वाले जल्दी, बांस से बनाए जाने वाली वस्तुए, सबई घाँस इत्यादि को स्थानीय हाट-बजरो में स्थान देने उन्हें उचित मूल्य प्राप्त हो इसके लिए कार्य करने के निदेश दिए गए। वही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को हर घर नल जल योजनाओं को निश्चित समयावधी में पूर्ण करनें, सिविल सर्जन को प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत लाभुकों का आयुष्मान कार्ड से जोड़ने तथा परियोजना निदेशक आए. टी. डी. ए को सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ तालमेल स्थापित कर अधिक से अधिक लाभुकों को वन पट्टा का लाभ प्रदान करने के निदेश दिए गए। 

बैठक के दौरान माननीय मंत्री नें कहा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करे, विभिन्न माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करनें तथा विभिन्न क्षेत्र से प्राप्त शिकायतों पर नियमानुसार करवाई करनें निदेश दिए।

सरायकेला:जमशेदपुर में त्योहारी सीजन में नकली शराब खपाने की योजना को पुलिस ने किया नाकाम


सरायकेला:- कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला जमशेदपुर में त्योहारी सीजन में नकली शराब खपाने की योजना को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. पुलिस ने मानगो में छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। 

मानगो पुलिस ने जवाहर नगर रोड नंबर 17 स्थित पेट्रोल पंप के पीछे छापेमारी की और लाखों रुपए के नकली शराब को जब्त किया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब बनाने में उपयोग होने वाले स्प्रिट, शराब की खाली बोतल, ढक्कन और स्टीकर भी बरामद किया है।

जब्त शराब की बाजार में कीमत 15 से 20 लाख की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त शराब का कारोबार कमल नामक व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा था। 

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध तरीके से शराब फैक्ट्री चलाई जा रही है. सूचना पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और छापेमारी शुरू की।

छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद लोग पुलिस को देखकर फरार हो गए. पुलिस सभी शराब को जब्त कर थाने ले गई है. यह शराब त्योहारी सीजन में खपाने के लिए जमा की गई थी।

सराईकेला: JBKSS ने विभिन्न क्षेत्र में चलाया जन जागरूक अभियान।

सरायकेला: जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत तिल्ला पंचायत के कुसपुतल ग्राम में जन जागरूक अभियान चलाया गया। कुसपुतल गांव के माताओं का हृदय से आभार ,उन्होंने कहा जयराम दा के विचार से प्रेरित होकर आज हम सभी यहां उपस्थित हैं। 

ग्रामीणों द्वारा पूर्ण समर्थन का विश्वास दिलाते कहा वो भी खतियान की लड़ाई में पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।

 मौके पर उपस्थित गोपेश महतो, फूलचंद महतो, आशु कालिंदी, भावानंद कुमार, राजकुमार गोराई, कमलेंदु, आदित्य, पूर्णशाशी,राधेश्याम, पिंटु महतो, अमृत महतो, शक्ति पदो महतो, अनुपमा महतो, सरस्वती, प्रियंका, संध्या महतो, धनंजय महतो,मिहिर महतो,अमर महतो, कार्तिक, भोटू कुमार,अस्ताधार गोप, गोभर्धन गोप, सुकदेव,भवन, पर्वत , फूलचंद,संतोष कर्मकार आदि ग्रामीण उपस्थित थे

सरायकेला : ईचागढ़ विधानसभा के विधायक सविता महतो ने प्रखंड सह अंचल कर्मी का आवास का उद्घाटन किया।


 सरायकेला :जिला के नीमडीह प्रखंड परिसर में प्रखंड सह अंचल पदाधिकारी व कर्मचारी की आवास पांच करोड़ों 35 लाख की लागत बने भवन का उद्घाटन ईचागढ विधानसभा के विधायक सविता महतो ने नारियल फोड़कर व फीता काट कर किया। 

झारखंड सरकार द्वारा योजना के आवास भवन का शिलापट उद्धघाटन के समय लगाया गया जबकि यह कार्य भूमि पूजन और आधारशिल के समय शिलापट लगाया जाता हे , ग्रामीण व जेएमएम कार्यकर्ता द्वारा दावे जुवान में कहने लगा शिलान्यास में प्राकल्न राशि अंकित नहीं । 

जिसमे मजदूरी का राशि नही लिखा गया ,प्रखंड सह अंचल पदाधिकारी प्रयवेक्षक , कर्मचारी के आवास लगभग पांच करोड़ 35 लाख की लागत से निर्माण किया गया भवन में नीमडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी एस० अनुभव, अंचलाधिकारी प्रणअम्बष्ट, समस्त कर्मी उपस्थित थे।आवास के उद्धाटन समय जनप्रतिनिधियों समाज सेवी अशोक कुमार,हरेदास महतो, हरेकृष्ण सिंह, पप्पू वर्मा,काबुल महतो,राजीव महतो, पंचायतमु खिया, समिति के सदस्य भी उपस्थित थे।

 जेएमएम कार्यकर्ताओं भी उपस्थित थे।

सरायकेला :विजय तिर्की ने सूरज कालिंदी को गोली मारकर की थी हत्या पकड़े जाने पर हुआ खुलासा

एक देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा एवं एक गोली, एक जिंदा कारतूस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार।

सरायकेला : चांडिल डीएसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता में डीएसपी संजय सिंह द्वारा जानकारी दिया कपाली ओपी प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक डॉ० विमल कुमार के निर्देश पर तामुलिया एवं कपाली से दो अपराधी को गिरफ्तार किया।

 गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा एवं एक गोली, एक जिंदा कारतूस एक मोटरसाइकिल जप्त किया। तामुलिया से गिरफ्तार अपराधी बिजय तिर्की पेशावर हत्यारा है, ये सुपारी किल्लर हे लोगो को हत्या करता है, 24 मार्च 2023 को कोपाली ओपी अंतर्गत डोबो गांव के निवासी सुरज कालिन्दी को विजय तिर्की द्वारा गोली हत्या करने का मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया हथियार के साथ । पुछताछ

के दौरान हुआ खुलासा । 

दुसरे अपराधी मो0बकरत अली कपाली के पास से एक देशी कट्टा एवं एक जिन्दा गोली मिला। पुलिस इसको बड़ी कामयाबी मान रहे हैं।

सरायकेला :विद्यासागर कोचिंग एंड कंप्यूटर इंस्टीट्यूट की ओर से स्पोकन इंग्लिश कोर्स का हुआ शुभारम्भ


 

 सरायकेला : विद्यासागर इंस्टिट्यूट की ओर से चांडिल में पहली बार स्पोकन इंग्लिश क्लास की शुभारंभ हुआ।

 इस संस्थान की ओर से कंप्यूटर, ड्राइंग एंव कोर्स की पढाई के अलावे इंग्लिश स्पोकन क्लास भी मिलेगी।

इस कोर्स का लाभ चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सभी स्कूल-कॉलेज के बच्चों को मिलेगी। तथा सप्ताह में 3 दिन क्लास इसमें ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही मोड में होगी।

विधिक सेवा समिति द्वारा चलाया गया कानूनी जागरुकता अभियान

सरायकेला : नालसा , झालसा, ड़ालसा तथा SDLSC अनुमण्डीय विधिक सेवा समितिके सचिव अमित आकाश सिन्हा के निर्देश पर पीएलवी कार्तिक गोप

 प्रखण्ड़ अन्तर्गत ग्राम खकरो गाँव मे महिलाओं के साथ मे हो रहे उत्पीड़न से संबंधित अभियान लगातार 100 दिन तक चलाया जायेगा।।

 एवं महिलाओं का अधिकार से संबंधित अनाथ बच्चों का पालन पोषण योजना, बंदियों के अधिकार तथा मानव तस्करी, बाल विवाह घरेलू हिंसा टाफिक से संबंधित सरकार द्वारा चलाया जा रहा योजना के बारे मे ग्रामीणओं को जानकारी दिया गया।

 साथ हीं ग्रामीणों को कहा कि किसी भी समस्या होने पर PLV कार्तिक गोप से ईस नम्बर 9955802247 में संपर्क करने को कहाँ गया उपस्थित ग्रामीण  निमाता महतो बास्नति महतो सेफाली महतो परिक्षित महतो भारती महतो आदि काभी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।