/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz *आजमगढ़:अतरडीहा गांव में गाजे बाजे के साथ निकाली गयी कलश यात्रा* Azamgarh
*आजमगढ़:अतरडीहा गांव में गाजे बाजे के साथ निकाली गयी कलश यात्रा*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र के अतरडीहा गांव में श्री शतचंडी महायज्ञ एवं संगीतमयी भागवत कथा के तहत रविवार को गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु भक्त भक्तिगीतों पर थिरकते हुए चल रहे थे। अतरडीहा गांव की हनुमान मंदिर के बगल में श्री शतचंडी महायज्ञ एवं संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है।

इसी के तहत रविवार को मंडप के पास से कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा दुर्वाषा धाम से आए जल को गांव के ब्रह्मचारी हनुमान मंदिर से श्रद्धालुओं ने कलश में पानी लिया। कलश यात्रा अतरडीहा, ब्रह्मचारी एवं चक ब्रभनी में घुमायी गयी। कलश यात्रा के साथ गांव एवं क्षेत्र के सैकड़ो महिलाएं और पुरुष चल रहे थे। कलश यात्रा के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन मंडप में कलश की स्थापना की गयी। वैदिक मंत्रोचार से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। शाम 6 बजे से संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा का आयोजन प्रतिदिन 23 अक्टूबर तक होगा।

संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा वाचन की जिम्मदारी अयोध्या से आये कथा वाचक प्रसान्तानन्द जी महाराज के पास है। यज्ञाचार्य अवन्तिकापुरी से पधारे सर्वेश पांडेय यज्ञ कार्य कराएंगे। अवन्तिकापुरी के राजेश जी महाराज कथा वाचन का कार्य करेंगे। इस मौके पर आशु जायसवाल, डॉक्टर विश्वकर्मा, मांहगू प्रजापति, दिनेश पांडेय, राजेश पांडेय, संजय उपाध्याय, दिनेश राजभर, सुनील सिंह, इंद्रबली प्रजापति, सुरेश मौर्य आदि कलश यात्रा के साथ चल रहे थे ।

आजमगढ़: पवई में SDM और फूलपुर में नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ थाना दिवस, कुल 5 का मामलों का निस्तारण


आजमगढ़- फूलपुर कोतवाली और पवई थाना में के थाना परिसर में सम्पूर्ण समाधान थाना दिवस का आयोजन किया गया। पवई थाना पर उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस आयोजित किया गया। वही फूलपुर कोतवाली परिसर में नायब तहसीलदार आदर्श सिंह और कोतवाल गजानन्द चौबे के देख रेख में आयोजित किया गया। जिसमें फूलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गाँव के राजस्व से संबंधित कुल 13 प्रार्थना पत्र पड़े।जिसमें से 5 मामले का निस्तारण मौके पर किया गया। उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह की अध्यक्षता में पवई थाना में आयोजित थाना दिवस में कुल 9 मामले आये,जिसमे 1 मामले का तत्काल निस्तारण कर दिया गया।

उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह और नायब तहसीलदार आदर्श सिंह ने कहा कि राजस्व के मामलों में आये प्रार्थना पत्रो के निस्तारण के लिए राजस्व और पुलिस की टीम बनाकर तत्काल निस्तारण का आदेश दिया गया। अधिकारियों ने निर्देशित करते हुऐ कहा कि प्रार्थना पत्रों पर स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण कराये। अगर निस्तारण नही होता है तो कारण सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिससे निस्तारण के लिए टीम बनाकर स्वयं की उपस्थित में मामलों का निस्तारण किया जा सके

इस अवसर पर क्राइम इंस्पेक्टर संजय सिंह,परवेज अहमद,नागेन्द्र तिवारी, देबी प्रसाद मिश्रा , रज्जन द्विवेदी ,प्रदीप कुमार , शकील अहमद , अशोक सिंह रामजीत यादव विशाल सिंह,आदि लोग मौजूद थे।

*आजमगढ़: कप्तानगंज में अज्ञात विक्षिप्त महिला का शव मिला*

सन्तोष मिश्रा

आजमगढ़- कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आजमगढ फ़ैजाबाद मार्ग स्थित जेहरा पिपरी हरिजन बस्ती जाने वाली मार्ग पर एक विक्षिप्त 30वर्षीय महिला शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई सुबह गांव के लोगों देखा इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों के मुताबिक मृतक महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी ये चार पांच दिन से घूम रही थीं सिर पर गंभीर चोट लगने से रक्त बह रहा था किसी वाहन या पशु ने धक्का मार दिया। जिससे इसके सिर पर चोट लगने से मौत हो गई।नीले व गुलाबी रंग की फ्राक पहने थी बाल लड़कों की तरह कटा हुआ था।इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

*आजमगढ़: रक्तरंजित अज्ञात युवक का मिला शव, हत्या की आशंका, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- अहरौला थाना के बरामदपुर सकतपुर के सिवान में सुबह 10 बजे अज्ञात युवक का रक्तरंजित शव मिलने हड़कम्प मच गया। जिसे देखकर लोगों ने तुरंत अहरौला पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के गांव के ग्रामीण भी जमा हो गए। मौके पर अहरौला थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे मैं फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल में जुट गए। मौके पर थोड़ी ही देर में एसपी ट्रैफिक संजय कुमार भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

सकतपुर बरामदपुर सड़क से पच्चास मीटर की दूरी पर गिट्टी बालू के अड्डे पर लेबर बालू लादने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे ही थे कि लगभग 20 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति पड़ा हुआ था। पहले तो उसे लोगों ने शराब पीकर सोया हुआ जानकर अनदेखा कर दिया। बाद में जब लोगों की निगाह पड़ी तो उसका पूरा शरीर खून से लथपथ था। जब लोग शव पास से देखें तो वह हैरान रह गए। किसी अज्ञात युवक का रक्तरंजित शव था। लोग हत्या की आंशका जता रहे हैं। तत्काल लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

अज्ञात रक्तरंजित युवक का शव मिलने की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। युवक के गले पर किसी नुकीले धार से धारदार से काटा गया था और उसके चेहरे और सर से काफी खून रिस रहा था। एक आंख पर चोट के निशान थे ,और शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था की भोर में घटना की गई है। घटना कहीं अन्यत्र करके शव यहां लाकर फेंक दिया गया है। पुलिस ने पहचान करने की कोशिश की लेकिन शव का पहचान नहीं हो सकी हैं।

मौके पर पहुंचे एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने घटना के खुलासे एवं शव के पहचान के लिए थाना अध्यक्ष सहित लोगों को जिम्मेदारी सौंपी हैं। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है और लोग डरे सहमें हुए हैं।

*आजमगढ़: तहसील स्तरीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन, बालिका वर्ग में जीजीआईसी का जलवा*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- फूलपुर तहसील स्तरीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन जनता इंटर कालेज अंबारी में शनिवार को किया गया। बालिका वर्ग की सभी प्रतियोगिताओं में भगवंती देवी राजकीय बालिका इंटर कालेज अंबारी ने कब्जा जमाया। वहीं बालक वर्ग में अंबारी, माहुल, नाहरपुर और हंडिया के प्रतिभागियों ने अपना परचम लहराया।

प्रतियोगिता की शुरुआत आयोजक प्रधानाचार्य जनता इंटर कालेज अंबारी हरेंद्र प्रताप सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र दीप प्रज्ववलित कर किया। प्रतियोगिता में सबसे पहले बालक सीनियर वर्ग लंबी कूद हुई। जिसमें जनता इंटर कालेज अंबारी के छात्र पारितोष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि जन सेवक इंटर कालेज सलारपुर के अभिषेक को दूसरा स्थान मिला। वहीं जूनियर वर्ग में आदर्श इंटर कालेज हंडिया के मो सालिम को प्रथम और इसी विद्यालय के नागेंद्र चौहान को दूसरा स्थान मिला। गोला फेंक सीनियर बालिका वर्ग में भगवंती देवी स्मारक राजकीय बालिका इंटर कालेज अंबारी की डीजी सिंह को प्रथम स्थान जबकि जूनियर वर्ग में इसी विद्यालय की चंदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर जूनियर वर्ग में जनता इंटर कालेज अंबारी के अर्जुन कुमार को प्रथम जबकि इसी विद्यालय के बाबी देवल को दूसरा स्थान मिला। सीनियर वर्ग की 100 मीटर में श्री मथुरा इंटर कालेज नाहरपुर के नितिन को प्रथम जबकि आदर्श इंटर कालेज हंडिया के नगेन्द्र चौहान को दूसरा स्थान मिला। वहीं 400 मीटर सीनियर वर्ग में जनता इंटर कालेज माहुल के अफजल आजमी ने बाजी मारी, दसरे स्थान पर इसी विद्यालय के विजय राजभर रहे।

फूलपुर तहसील क्रीड़ा प्रभारी परशुराम यादव ने बताया कि तहसील से पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रदीप कुमार, संजय पटेल, अंगद सिंह यादव, देवेश प्रजापति, रामचन्द्र राव, श्रद्धा सिंह, शेषनाथ, राममूरत यादव, मनोज पाल, प्रमोद शर्मा, धर्मेंद्र, सुनील मिश्रा, संजीव कुमार आदि रहे।

*आजमगढ़: उपजिलाधिकारी ने कहा- फ्री हेल्थ चेक-अप कैम्प व दवा वितरण एक सराहनीय काम*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, बगहीडाँड़, बनकट, आजमगढ़ में "फ्री हेल्थ चेक अप कैंप" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल गुप्ता उपजिलाधिकारी सगड़ी ने सर्वप्रथम विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके तथा पुष्पांजलि अर्पित कर फ्री हेल्थ चेक अप कैम्प की औपचारिक शुरुआत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस विद्यालय ने अपने बच्चों के साथ ही अन्य लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु यह कैम्प लगाकर निश्चित ही बहुत सराहनीय कार्य किया है, जिसकी मैं मुक्त कंठ से प्रशंसा करता हूँ। इस तरह के आयोजन से बच्चे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेंगे।

इस कैम्प में जिले के प्रमुख चिकित्सक दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ.अंकित अग्रवाल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.डी. सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दिलीप चौरसिया तथा जनरल फिजिशियन डॉ. मो. आज़म ने सभी बच्चों का गहन स्वास्थ्य परीक्षण किया। सभी जरूरतमंद बच्चों को विद्यालय परिवार की तरफ से देवेंद्र यादव ने निःशुल्क दवा का वितरण भी किया। तत्पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को दो बार अवश्य ब्रश कराएं। कुछ भी खाने के बाद मुँह की सफाई अवश्य करें।

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. डी.डी. सिंह ने कहा कि आजकल फास्ट फूड का चलन शुरू हो गया है, जो बच्चों को धीरे धीरे कमजोर कर रहा है। अतः पारंपरिक खाने को प्रमुखता देनी चाहिए, बाहर की खाद्य सामग्री का त्याग करना चाहिए। इस समय मौसम में परिवर्तन हो रहा है। अतः बच्चों को पूरी आस्तीन के कपड़े पहनाएँ, रात में पंखा कम चलाएँ, मच्छरदानी का प्रयोग करें। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दिलीप चौरसिया ने कहा कि बच्चों में आजकल मोबाइल, लैपटॉप का चलन बढ़ गया है, जिससे कम उम्र में ही उनकी आंखों की रोशनी की समस्या हो जा रही है। अतः अभिभावक को अपने बच्चों को इससे दूर रखना चाहिए। जनरल फिजिशियन डॉ. मो.आज़म ने सभी से मौसम के अनुरूप आहार-विहार का उपयोग करने की सलाह दिया।

मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सगड़ी ने अंगवस्त्रम और प्रशंसा पत्र देकर सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया। अंत मे प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर शिव गोविन्द सिंह ने मुख्य अतिथि सहित सभी चिकित्सकों के प्रति आभार जताया।इस अवसर पर जगतपाल सिंह, देवेन्द्र यादव, सुनील त्रिपाठी, अनिल शुक्ला, सुनील तिवारी, आकांक्षा सिंह, हर्षिता अस्थाना, उजाला गुप्ता, स्वेता राय ई इंद्रजीत साहनी, ज्ञानेंद्र सिंह, रम्मन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

*आजमगढ़: निवास प्रमाण पत्र न बनने को लेकर विरोध-प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*

सन्तोष मिश्रा

आजमगढ़- बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड अहरौला के हांसापुर कला गांव ग्रामीणों पूर्व प्रधान प्रभुदीन यादव के नेतृत्व में तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्तमान प्रधान द्वारा गांव की गरीब महिला के साथ अन्याय किया जा रहा है। वर्तमान प्रधान द्वारा गांव की उर्मिला पुत्री बाबू राम को बेवजह परेशान कर रहे हैं।

उर्मिला का आरोप है कि ग्राम प्रधान हल्का लेखपाल से मिलकर के मेरा निवास प्रमाण पत्र नहीं बनाने दे रहे है इसकी शिकायत हम लोगों द्वारा कई बार सक्षम अधिकारियों से की गई फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते आज हम ग्रामीण तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया साथ ही यूपी उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या को ज्ञापन भी सौंपा ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान दबंग व्यक्ति है। वह हमेशा अपनी ही मनमानी किया करता है। उर्मिला के पिता गांव के कोटेदार थे जिनकी मृत्यु 13 अगस्त को हो गई।

कोटेदार के पास मात्र तीन बेटियां हैं जिसके चलते कोटा उनकी बेटियों को मिलना चाहिए क्योंकि बेटियां इसी गांव में निवास करती है कोटेदार की सारी जमीन उनकी तीनों बेटियों के नाम हो गई कोटा के लिए दो बेटियों ने अपना सहमति प्रत्र भी दे दिया। दोनो बहनों ने आपसी सहमति उर्मिला को कोटा देने के लिए तैयार हैं।लेकिन ग्राम प्रधान कोटा लेने की नीयत से उर्मिला का निवास प्रमाण पत्र नहीं बनने दे रहा है।जबकि कुटुंब रजिस्टर में उर्मिला का नाम अंकित है फिर भी लेखपाल और ग्राम प्रधान की मिली भगत के चलते उर्मिला का निवास प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है।

जब यह बात ग्रामीणों को पता चली तो ग्रामीणों ने उर्मिला की हक की लड़ाई लड़ने के लिए तहसील में विरोध प्रदर्शन किया साथ ही मांग की उर्मिला का निवास प्रमाण पत्र बनाया जाए और कोटा जो है उर्मिला को ही दिया जाए इस संबंध में उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या ने तहसीलदार शैलेश कुमार जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दे दिया उन्होंने कहा कि जांच में किसी भी तरह की हिला हवेली नहीं होनी चाहिए निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें इस मौके पर फूलचंद्र राजाराम निजामुद्दीन मिलन अनिल सुनील राजेश राकेश सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

*आजमगढ़ः दिव्यांग दंपती ने 112 नंबर पुलिस व विपक्षी के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा कराने का लगाया आरोप*

सन्तोष मिश्रा

आजमगढ़- थाना कप्तानगंज के दिव्यांग दंपती ने बताया कि मेरी आबादी के जमीन पर विपक्षी द्वारा दबंगई से कब्जा किया जा रहा है। पीड़ित दिव्यांग दंपती मे पति विंदरासन मौर्य का कहना है कि मै भी दिव्यांग हूं मेरी पत्नी भी दिव्ययांग है। मेरे पास दो छोटे छोटे बच्चे है। साईकिल की दुकान करके पूरे परिवार का पालन पोषण करना पड़ता है। मेरी आबादी की जमीन हैं। जिस पर पंचायत द्वारा बटवारा 38 साल पहले हुआ है। उसको विपक्ष मान नहीं रहे। जबर्दस्ती निर्माण कार्य कर रहे हैं।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि मेरे द्वारा 112 नंबर पुलिस को फ़ोन किया गया तो 112 नम्बर पुलिस अतरौलिया थाने की 1055 की पुलिस आई पहले तो निर्माण कार्य को रुकवाया जैसे ही मेरी निगाह दूसरी तरफ़ हुई तो मैंने देखा कि विपक्षी द्वारा रुपया दिया जा रहा है। थोड़ी देर बाद वही 112 नंबर पुलिस कह रही है कि अब काम नही रुकेगा। तुमको जहा जाना है जाओ। अब हम गरीब दंपती किसके शरण में जाए। कोइ हमारी सुनने वाला नहीं है। कहने के लिए तो प्रदेश सरकार गरीब मजलूमो की मदद कर रही है। यहां तो सिर्फ शोषण किया जा रहा है।

*आजमगढ़: पूर्व प्रधान फूलचंद दुबे की पत्नी का निधन, शोक की लहर*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- लालगंज तहसील अंतर्गत सराय ग्राम निवासी फूलचंद दुबे की पत्नी सुशीला देवी 67 वर्ष शुक्रवार को देहांत हो जाने से परिवार के सगे संबंधियों में शोक सा छा गया। शोक की खबर सुनकर मृतक आत्मा की शांति के लिए लोगो द्वारा पहुंच कर भगवान से प्रार्थना की।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता त्रिभुवन दुबे, आज दुबे, मानवेंद्र दुबे ,संतोष दुबे, जयप्रकाश सिंह, अखिलेश कुमार मिश्र, अजय दुबे, सुभाष सिंह ,पूर्व प्रधान रामानुज मिश्र, दिवाकर सिंह, डॉक्टर ज्ञान सिंह, रमेश यादव, बंदे सिंह सहित आदि लोगों ने पहुंचकर मृतक सुशीला देवी की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।

आजमगढ़ : रोडवेज के चपेट में आने से स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत

आजमगढ़ । लालगंज देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर तिराहे के समीप अनुबंधित बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।यहां यह बता दें कि संतोष राय उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र राय गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कटघर गोमाडीह के निवासी थे ।

शुक्रवार को लगभग 12:00 बजे घर से लालगंज दवा के लिए आए थे दवा लेकर ज्यो ही मसीरपुर तिराहे के समीप अपनी स्कूटी से पहुंचे आजमगढ़ की तरफ से आई हुई तेज रफ्तार अनुबंधित रोडवेज बस की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हुई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि संतोष राय की मृत्यु का कारण सड़क के किनारे बहाने वाला नाली का गन्दा पानी है। संतोष राय लालगंज से अपने घर गोमाडीह जा रहे थे कि सड़क के किनारे बह रहे गंदे नाली के पानी में उनकी स्कूटी स्लिप कर गई जिससे वह सड़क पर गिर गए और आजमगढ़ की तरफ से आई हुई तेज रफ्तार बस के चपेट में आने से ही घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि टाउन एरिया चैन की बंसी बजा रहा है आए दिन गन्दे पानी की बहाव की समस्या मसीरपुर में बनी हुई है परंतु शासन और प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

संतोष राय घर रह कर खेती-बाड़ी का काम करते थे। उनके दो पुत्र आदर्श 12 वर्ष एवं उत्कर्ष 5 वर्ष अभी भी नाबालिक हैं। पत्नी संध्या राय का रो-रोकर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने पर भेज दिया था।

अनुबंधित बस को थाने पर भेज दिया था। चालक फरार बताया जा रहा है।