डीएम एसपी का बड़ा आदेश : इस बार दुर्गा पूजा में नहीं बजेगा डीजे, 25 को करना होगा मूर्ति का विसर्जन
बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा व एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा इस बार दुर्गा पूजा में डीजे नहीं बजेगी! 25 अक्टूबर को सभी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को मूर्ति विसर्जन कर लेने को कहा गया है।
डीएम ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़- प्रबंधन ,सुगम यातायात तथा सुदृढ़ विधि व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है! सभी पदाधिकारी इसके लिए हमेशा सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगे! अधिकारी द् य कलेक्ट्रेट भवन स्थित कारगिल विजय सभागार भवन में दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों व अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मीडिया को यह जानकारी दे रहे थे!
बताया गया कि इस वर्ष दिनांक 15 अक्टूबर रविवार को शारदीय नवरात्रि का कलश स्थापित होगा! दिनांक 21,22 एवं 23 अक्टूबर को क्रमशः सप्तमी, महाअष्टमी एवं महानवमी मनाया जाएगा, एवं 24 अक्टूबर को दशहरा( विजयादशमी) है।
इन सब के मद्दे नजर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है! इस अवसर पर डीएम एसपी ने अनुमंडल स्तर पर दुर्गा पूजा की समीक्षा की और दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों से भी बैठक में सुझाव और उनके समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका हल भी निकला।
एसपी योगेंद्र कुमार ने दुर्गा पूजा में बताया कि 4000 पुलिस बल के जवान रहेंगे तैनात-- एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि डीजे बजाने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दुर्गा पूजा समिति को यह बताया गया है कि पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने, महिला व पुरुष का अलग-अलग दर्शन करने के लिए लाइन को व्यवस्थित करने,
पूजा पंडाल में अग्निश मन रखने को कहा गया है,एसपी ने बताया की मेला में भीड़ को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को इस बार बिल्कुल चुस्त दुरुस्त रहेगा।
उपद्रवियों को लेकर हमारे पुलिस के जवान मेला में बाइक व सदावेश में भी गस्ती दिन-रात करते रहेंगे! किसी भी सूरत पर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को वक्सा
नहीं जाएगा।
उन पर पुलिस की हमेशा पैनी नजर रखी जा रही है! इस बार दुर्गा पूजा में 4000 से अधिक हमारे पुलिस के जवान जिलेभर में तैनात किए गए हैं! इस बैठक में DDC ADM व सभी अनुमंडल के एसडीएम, डीएसपी के अलावे विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि गण व कई पूजा समिति के सदस्य भी उपस्थित थे!
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Oct 15 2023, 10:42