जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, आज देश में RJD से ज्यादा अपराधी किसी पार्टी में नहीं
औरंगाबाद: बिहार पुलिस ने अवैध हथियारों के एक बड़े सौदागर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान अवैध हथियार कारोबारी की कार से सात सौ जिंदा कारतूस और हथियार मिले। उसके बाद कार समेत सभी चीजों को जब्त कर लिया गया।
इस घटना पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी राय देते हुए कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। आज तेजस्वी यादव कहते हैं कि मुझे क्रिमिनल और क्राइम से लगाव नहीं है। मतलब तो यही हुआ न कि बाघ ये कहे कि उसे मांस से लगाव नहीं है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि आज इस देश में RJD से ज्यादा क्रिमिनल और क्राइम करने वाले लोग किस पार्टी में है? आज इस देश में क्राइम और क्रिमिनल से इतने जुड़े लोग देश के किस पार्टी में है?
आपको बात दें कि कार चालक ओबरा थाना के मखरा निवासी धनंजय कुमार को अवैध हथियार कारोबारी मानते हुए नामजद आरोपी बनाया गया है और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी के बाद अवैध हथियार कारोबारी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि वर्ष 2009 में वह पटना जिले में अवैध हथियार रखने के मामले में जेल जा चुका है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Oct 10 2023, 17:16