बेगूसराय में संदिग्ध हालत में युवक की मौत, परिजनों ने अपराधियों की पिटाई से मौत का लगाया आरोप
बेगूसराय : जिले में संदिग्ध अवस्था में एक युवक की मौत हो गई। वहीं परिजनों का कहना है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या कर हुई है। वहीं, इस मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर ओवर ब्रिज की है। मृतक युवक की पहचान लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा मोहल्ले के रहने वाले अनिल शाह का पुत्र राजा कुमार के रूप में की गई है।
उक्त मामले में मृतक राजा कुमार के परिजनों ने पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगाया है। लेकिन, पुलिस एवं चिकित्सकों के अनुसार राजा कुमार की मौत बिजली के चपेट में आने की वजह से हार्ट अटैक के कारण बताई जा रही है।
परिजन ने बताया कि देर शाम राजा कुमार के तीन अन्य साथी उसे बुलाकर ले गए थे। थोड़ी ही देर में उन लोगों के द्वारा सूचना दी गई थी राजा कुमार की करंट लगने से मौत हो गई है।
आनन फानन में परीजन घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल राजा कुमार को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया लेकिन निजी नर्सिंग होम के चिकित्सकों से सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां पर सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने राजा कुमार को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का कहना है कि राजा कुमार को बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दिया और सबको लोहिया नगर ओवरब्रिज के पास रख दिया और उसे करंट से मौत के बहाना बनाया गया है।
वहीं राजा कुमार की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि आप पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि राजा की मौत कैसे हुई है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Oct 08 2023, 12:29