*आजमगढ़: बलॉक पर सुरक्षित किए गए अमृत कलश*
आजमगढ़- फूलपुर ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न गांवों से शनिवार को निकाली गयी अमृत कलश यात्रा का समापन ब्लाक मुख्यालय पर किया गया। अमृत कलश यात्रा में देशभक्ति जयकारे एवं गीत की धूम रही। अमृत कलश यात्रा नेवादा, झकहा, सहजेरपुर, सदरपुर बरौली, मानपुर, लोनियाडीह,मख्खापुर आदि गावो में ग्राम पंचायत अधिकारियों प्रधान एवं ग्रामीण शामिल हुए।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहद गांव में भ्रमण कर घर घर से मिट्टी और चावल लेकर अपने गांव के पंचायत भवन पर ग्रामीण महिला पुरुष एकत्रित हुए। गांव से निकलकर सभी झकहा के पास फूलपुर माहुल रोड पर एकत्रित हो मटका तिरंगा झण्डा के साथ पैदल यात्रा निकाली। दिन में एक बजे ब्लाक मुख्यालय पहुंचे जहां आज अमृत कलश यात्रा के लिए नामित अधिकारी एडीओ आईएसबी राजेंद्र प्रसाद ने अमृत कलश यात्रा के साथ आए ग्रामीणों का स्वागत किया। इसके साथ ही अमृत कलश ग्रहण किए और ब्लाक मुख्यालय पर रखा गया।
इस अवसर पर राजकुमार सचिव ज्ञान सिंह यादव विजय चंद यादव प्रधान अंजर ओबैदुल्लाह अजीत चौधरी अंकुर यादव बबलू कुमार देश राज विशाल कुमार सोनू पी आर डी के जवान उपस्थित रहे
Oct 07 2023, 18:18