एबीवीपी आंदोलन की फिर हुई जीत, 23 प्रधानाध्यापक के पदस्थापन में हुआ संशोधन
जिले के शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एबीवीपी के लगातार आंदोलन के परिणाम स्वरूप 23 प्रधानाध्यापक के परिवर्तित विद्यालय एवं प्रखंड में संशोधन किया गया। उक्त आशय का एक पत्र आज जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से जारी हुआ। इसके उपरांत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जीडी कॉलेज में एक दूसरे को लड्डू खिलाकर अपनी जीत का प्रदर्शन किया।
मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि आज जिस प्रकार विद्यार्थी परिषद के आंदोलन से शिक्षा विभाग का भ्रष्टाचार सामने आया है वह हम सभी के लिए खुशी की बात है। पदस्थापन के दौरान 23 प्रधानाध्यापक को अपने विद्यालय और प्रखंड में नियम के विरुद्ध पदस्थापित किया गया था। जिसकी शिकायत विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला अधिकारी महोदय से किए थे। लगातार दबाव के बाद शिक्षा विभाग इन प्रधानाध्यापक के पदस्थापन में संशोधन किया।
विभाग संयोजक सोनू सरकार एवं जिला संयोजक पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि पूर्व में भी विद्यार्थी परिषद के आंदोलन के उपरांत 68 पदस्थापित वैसे प्रधानाध्यापक जो प्रोन्नति के योग्य नहीं थे , उन्हें प्रोन्नति से वंचित किया गया। विद्यार्थी परिषद शिक्षा क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त करने की लड़ाई लड़ रही है और हम आगे भी इस लड़ाई को जारी रखेंगे। इसलिए हम यह मांग करते हैं कि जिला शिक्षा पदाधिकारी शीघ्र दोषी लिपिक एवं अन्य दोषी पदाधिकारी पर कठोर कार्रवाई करें ताकि भ्रष्टाचार का ऐसा मामला बार-बार सामने ना आए।
नगर सह मंत्री अजीत कुमार एवं कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के आंदोलन के कारण पदस्थापन में त्रुटि सुधार हुआ किंतु अभी भी मध्य विद्यालय किल्ली पहाड़ चक तथा मध्य विद्यालय चांदपुरा पश्चिम में प्रधानाध्यापक के पद को जानबूझकर खाली छोड़ दिया गया है ताकि बाद में मोटी रकम वसूल कर वहां प्रधानाध्यापक की नियुक्ति की जाए। इसके साथ ही मध्य विद्यालय पपरौर में अखिलेश्वर मिश्रा को अन्य विद्यालयों में भेज कर विभाग फिर से गलती की है। विद्यार्थी परिषद इन त्रुटियों के शीघ्र सुधार की मांग करती है।
इस अवसर पर छात्र नेता बंटी गौतम , मनीष , मंगल माधव ,अनीश , सूरज ,गौरव ,राहुल, अमन ,विपुल सौरभ सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Oct 07 2023, 09:33