/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png StreetBuzz सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सांसद संतोष कुशवाहा ने नौलखी और चांदपुर भंगहा पंचायत में किया जनसंवाद, समस्याओं से हुए रूबरू Purnea
सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सांसद संतोष कुशवाहा ने नौलखी और चांदपुर भंगहा पंचायत में किया जनसंवाद, समस्याओं से हुए रूबरू

 

पूर्णिया : सांसद संतोष कुशवाहा ने रविवार से सांसद आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत बनमनखी विधानसभा क्षेत्र से किया।

इस क्रम में सांसद नौलखी और चांदपुर भंगहा पंचायत के विभिन्न टोले में स्थानीय लोगों से मुलाकात किया और उनकी समस्याओं और शिकायतों को साझा किया।

सांसद ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन लोगों से रूबरू होना है जो अपनी समस्याएं किसी कारणवश प्रतिनिधियों और अधिकारियों से नही कर पाए हैं।वे अपनी बातें बेहिचक कह पाएं ,इसलिए सार्वजनिक स्थलों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

सांसद आपके द्वार कार्यक्रम में सांसद श्री कुशवाहा सबसे पहले नौलखी के भगवती स्थान बोरारही फिर दीनाभद्री स्थान पहुंचे।भगवती स्थान में बिजली के एग्रीकल्चर कनेक्शन और दीनाभद्री स्थान में सामुदायिक शौचालय के निर्माण की मांग की गई।

सोनाय मन्दिर बोराराही के पास बिजली से जुड़ी समस्या से सांसद अवगत हुए और कब्रिस्तान की घेराबंदी की भी मांग की गई।

वहीं छेदन महाराज स्थान के बगल में गेरुआ धार पर पुल नही होने से उत्पन्न समस्या से सांसद को अवगत कराया गया।

उन्होंने अगले वित्तीय वर्ष में पुल निर्माण कराने का आश्वासन दिया।सहकारिता भवन नौलखी के पास लोगों ने बिजली के एग्रीकल्चर कनेक्शन के लिए सांसद को आवेदन सौपा।सांसद ने इसे शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

   

चांदपुर भंगहा पंचायत के ठाकुर पट्टी में लोगों द्वारा पेंशन योजना में गड़बड़ी और डीलरों द्वारा निर्धारित वजन से कम अनाज दिए जाने की शिकायत किया।वहीं कुछ लोगों द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड नही मिलने की बात कही।

सांसद ने अनुमंडल पदाधिकारी से दूरभाष पर बातचीत कर समस्याओं के समाधान करने को कहा।पंचायत के वार्ड नं 13 में वेपर लाइट और वार्ड नं 09 में सामुदायिक शौचालय की मांग की गई।

इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, जदयू हरि प्रसाद मंडल, उमेश पासवान,संजय राय,राजेश राय, राजेश गोस्वामी, प्रदीप मेहता,पूर्व मुखिया श्यामल मंडल ,नौलखी पंचायत मुखिया संजय यादव, आशीष कुमार यादव, जितेंद्र कुमार,दिलीप कुमार गुप्ता ,संजय मंडल, संजय भगत, श्यामानंद साह, कुणाल यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र एवं नगर निगम पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में चलाया गया स्वच्छता अभियान

पूर्णिया : आज दिनांक 1अक्टूबर 2023 को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत एक घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान के तहत नेहरू युवा केंद्र, पूर्णिया एवं नगर निगम पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में रंगभूमि मैदान डिजनीलैंड मेला कैम्पस एवं रंगभूमि चौंक में सघन रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया। 

कार्यक्रम में सत्य प्रकाश यादव, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र पूर्णिया, किशोर कुमार जायसवाल, सम्मानित सदस्य नेहरू युवा केन्द्र पूर्णिया, मुरली मनोहर भारती, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केन्द्र पूर्णिया,राजकुमार शर्मा, भाजपा लोकसभा विस्तारक, सत्यम सुंदरम , रुपेश कुमार,नगर निगम पूर्णिया के संयुक्त नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस अभियान को सफल बनाने में के पी यादव,चंदन कुमार, संतोष कुमार, मिथिलेश कुमार, सुमित गोस्वामी, शैलेश कुमार सभी स्वयंसेवक नेहरू युवा केन्द्र पूर्णिया एवं नगर निगम पूर्णिया के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा सफाई कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

पूर्णिया व्यवहार न्यायालय में न्यायाधीशों और ग्रीन पूर्णिया के सौजन्य से चलाया गया सफाई अभियान

पूर्णिया : प्रधानमंत्री के निर्देश पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान की शुरुआत आज से हुई है। इसी कड़ी में पूर्णिया व्यवहार न्यायालय में न्यायाधीशों और ग्रीन पूर्णिया के सौजन्य से सफाई अभियान चलाया गया। 

इस अवसर पर पूर्णिया व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रथ को रवाना किया । 

मौके पर उन्होंने बताया कि सुंदर और स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छता जरूरी है और आज के दिन हम सबको प्रण लेना चाहिए की पूरे पूर्णिया शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाएं। इसके लिए श्रमदान भी जरूरी है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

एथेनॉल प्लांट के सिलो बॉक्स पर गिरा आकाशीय बिजली, 5 करोड़ की संपत्ति का हुआ नुकसान

पूर्णिया : जिले में आकाशीय बिजली से बिहार के पहले एथेनॉल प्लांट को भीषण नुकसान हुआ है। 105 करोड़ की लागत से बने इस एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने पिछले साल ही किया था। 

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कृत्यानंद नगर के परोरा स्थित एथेनॉल प्लांट को 5 करोड़ का भारी नुकसान हुआ है। 

ठनका सीधे एथेनॉल प्लांट के प्रोडक्शन और कंजक्शन यूनिट पर आ गिरी। जिससे सिलो बॉक्स और ड्रैग चैन पूरी तरह नष्ट हो गया। वहीं सिलो बॉक्स में रखा 2500 मैट्रिक टन मक्का भी पूरी तरह बर्बाद हो गया है। 

15 एकड़ में बने 65 हजार लीटर इथेनॉल का रोजाना उत्पादन करने वाले इस प्लांट के मेन यूनिट के वज्रपात की चपेट में आ जाने से एथेनॉल प्लांट का कामकाज अब पूरी तरह ठप हो गया है। 

केंद्र -राज्य सरकार की एथेनॉल पॉलिसी 2021 के तहत बने देश के पहले ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड एथेनॉल प्लांट के आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से प्रोडक्शन और कंजक्शन का काम दोबारा से बहाल होने में लंबा वक्त लगेगा। इस यूनिट से बिहार के करीब 10 जिले के किसानों को लाभ मिलता है। 

एथेनॉल प्लांट के प्रोडक्शन मैनेजर राजीव सिंह ने बताया कि आकाशीय बिजली सीधे तौर पर सिलो बॉक्स पर गिड़ने से बॉक्स की ऊपरी भाग पिघल कर अंदर की ओर चला गया है। जबकि उस समय सिलो बॉक्स के अंदर 2500 मेट्रिक टन मक्का रखा हुआ था। 

इस आकाशीय बिजली गिरने से क्षति का आकलन किया जा रहा है। अनुमान है लगभग 5 करोड़ की क्षति हुई है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

पूर्णिया पुलिस ने लूट और झपट्टामार कर घटना को अंजाम देने वाला अंतरराज्यीय गिरोह के 14 अपराधियों को किया गिरफ्तार

पूर्णिया पुलिस ने लूट और झपट्टामार कर घटना को अंजाम देने वाला अंतरराज्यीय गिरोह के 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए सभी अपराधी उड़ीसा के रहने वाले है जो बिहार के कई जिलों में लूट और झपट्टामार की घटना को अंजाम देने का काम करता था ।  

इन अपराधियों के पास से लूटी गई राशि के साथ साथ बड़ी मात्रा में चांदी के जेवर भी बरामद हुए है जो दरभंगा के सोना चांदी दुकान के है । पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमीर जावेद ने बताया कि उड़ीसा से 50 की संख्या में बिहार के अलग अलग जिलो में आकर लूट और झपट्टामार की घटना को अंजाम पिछले जनवरी महीने से दे रहा था । 

उन्होंने बताया कि इनमे कुछ रेक्की का काम करता था तो कुछ डिक्की तोड़ने का एक्सपर्ट था । ये सभी लूटी गई राशि को सी एस पी के माध्यम से अपने गांव उड़ीसा भेजा करता था । उन्होंने कहा कि इस गिरफ्तारी से लूट और झपट्टामार की घटना में कमी आएगी जबकि उड़ीसा गैंग के बिहार कनेक्शन का कई और खुलासा होने की संभावना है ।

तेज रफ़्तार स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, स्कोर्पियो पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल

पूर्णिया : शहर के केनगर थानाक्षेत्र में तेज रफ़्तार स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

घायलों को फौरन जीएमसीएच पूर्णिया में एडमिट कराया गया है। जहां इन युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है।  

सड़क हादसे में घायल हुए युवकों की पहचान के नगर थाना क्षेत्र के

प्रसादपुर वार्ड 1 निवासी मो इसराफुल के 35 वर्षीय बेटे मो अफरोज और चंदन पासवान के 40 वर्षीय बेटे सुधीर पासवान के रूप में हुई है। 

घटना की जानकारी देते हुए घायल मो अफरोज के पिता मो इसराफुल ने बताया कि उनका बेटा अफरोज रोजाना की तरह प्रसादपुर वार्ड 1 स्थित घर से रोजाना की तरह मजदूरी करने मधुबनी बाजार के लिए निकला था कि तभी रास्ते में सुधीर ने मधुबनी ले चलकर छोड़ने की बात कहकर अपने स्कॉर्पियो पर उनके बेटे अफरोज को बिठा लिया। 

कुछ दूर बाद ही सुधीर की गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद उनकी ये स्कार्पियो मिलिया कॉन्वेंट के समीप सड़क किनारे लगी पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था, कि स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

सरकारी स्कूल में अटेंडेंस कम होने के कारण बच्चों का नाम काटे जाने पर भड़के जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, सरकार पर लगाया यह आरोप

पूर्णिया - जाप सुप्रीमो पप्पू यादव इन दोनों पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में घूम-घूम कर अपनी दावेदारी और जनता के बीच अपनी पहुंच को बता रहे हैं। 

इसी कड़ी में उन्होंने आज पूर्णिया में प्रेस-वार्ता का आयोजन कर सरकारी स्कूलो में बच्चों का नाम काटे जाने को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा।  

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में सरकारी स्कूल से बड़ी संख्या में गरीब बच्चों का नाम काटा गया है यह वह बच्चे हैं जो आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं। सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए अटेंडेंस का हवाला दे रही है।

उन्होंने कहा कि स्कूलों में ना तो उनके पास बच्चों के बैठने की जगह है ना फैकल्टी टीचर हैं । ऐसे में यह सामंती सोच को दर्शाता है और पप्पू यादव ऐसे बच्चों के साथ खड़ा हैं।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

पानी से भरे गड्ढे में से एक अज्ञात शव बरामद

बायसी थाना अंतर्गत मंडल मौज बहियार गाँव के एक पानी से भरे गड्ढे में एक अज्ञात शव बरामद किया गया था। पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया गया। घटना में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। बाद में शव की पहचान बायसी थाना अंतर्गत ग्राम चौन पानीसदरा निवासी एक युवक के रूप में किया गया।मृत युवक पटना में रहकर पढ़ाई करता था। यहां उल्लेखनीय है कि उक्त युवक की पटना जिला अंतर्गत बहादुरपुर थाना में अपहरण का कांड दर्ज है। पटना पुलिस के द्वारा अनुसन्धान के क्रम में हत्याकांड में संलिप्त दो (02) अपराधकार्मियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार

I

अभियुक्तों की निशानदेही पर पटना पुलिस एवं पूर्णिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई कर हत्याकांड में शामिल तीन अन्य अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं घटना में प्रयुक्त दो ( 02 ) पिस्टल एवं 11 कारतूस बरामद किया गया है। अगरतर वैधानिक कार्यवाही की जा

रही है। पूछताछ के क्रम में गिरफ़्तार आरोपियों ने बीस लाख रुपया फिरौती नहीं मिलने की बात पर हत्या करने की बात कबूल किया है। इस संदर्भ में बायसी थानाध्यक्ष आरके चौधरी ने बताया की घटना में प्रयुक्त की गई बाइक की ब्रामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

बीजेपी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत विधायक विजय खेमका ने महादलित टोला के लोगों से किया संपर्क

पूर्णिया - राष्ट्रीय कार्यक्रम 17 सितम्बर मोदी जी के जन्मदिन एवं विश्वकर्मा पूजा से 2 अक्टूबर गाँधी जयंती तक के तहत आज पूर्णिया विधान सभा के हरदा छविछिया महादलित टोला में सदर विधायक विजय खेमका ने महादलित भाइयों बहनों से घर घर संपर्क किया। इस दौरान विधायक खेमका तथा मंडल अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने महादलित टोला के मरड बुद्धदेव ऋषि तथा बहन श्रीमति दिना देवी को अंगवस्त्र से सम्मानित किया|

टोला के हवा महल में आयोजित बैठक में विधायक ने सबों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं से अवगत कराया है | टोला के लाभुकों ने गैस कनेक्शन, जनधन खाता, किसान सम्मान निधि, मुफ्त में प्रतिमाह प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज, बिजली सड़क पानी मोदी जी की योजना से मिलने की बात कही |

विधायक ने महादलित टोला में प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड मोबाइल एप पर जोड़कर स्वतः बनाने और नाम की जानकारी लेने का सबों से आग्रह किया | जिन लाभुकों का नाम लाभार्थी सूचि में था उन्हें आयुष्मान कार्ड बैठक स्थल पर बनाकर दिया गया | विधायक ने कहा देश के प्रधानमंत्री ने आज भारत का सम्मान विश्व में बढ़ाया है | देश की जनता को मोदी जी की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर घर मिल रहा है | रोड बिजली पानी आवास तथा शौचालय की सुविधा सबों को मिल रही है |

विधायक ने कहा मोदी जी पर देश की जनता का अटूट विश्वास है | भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सभी समाज एवं सभी वर्गों का विकास हुआ है | मोदी जी के नेतृत्व में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है | विधायक ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सहित बिहार की चालीस सीट के साथ तीन सौ के पार की भाजपा सरकार बनेगी तथा मोदी जी भारत के पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे |

बैठक में राजेश रंजन बिरेन्द्र सिंह शिव कुमार पंडित सदानंद पासवान विजय दास सुरेश कुमार सिंह चन्दन कुमार सिंह ललिता देवी विना देवी मो० तेतरी देवी जयंती देवी सूरज कुमार सिंह मुख्तार आलम पवन दास सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे|

पूर्णिया से जेपी मिश्र

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग संबंधित मामलों की हुई मासिक समीक्षा बैठक, दिए गए कई जरुरी निर्देश

पूर्णिया - स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मामलों की मासिक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

उप विकास आयुक्त द्वारा स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित मासिक समीक्षात्मक बैठक के दौरान निर्देशित किया गया कि अपने कार्य एवं दायित्वों का सही ढ़ंग से नियत समय पर पूरा करने के बदौलत जिले में सरकार प्रायोजित विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य कार्यक्रमों में काफी हद तक बेहतर सुधार लाया जा सकता है।

क्योंकि जब तक रेफर करने की प्रवृति को बंद नहीं किया जाएगा तब तक अपने कार्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन नहीं किया जा सकता है।

इसके लिए विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत सभी विभागों के अधिकारियों की समय पर उपस्थिति,सकारात्मक प्रबंधन, स्वास्थ्य संस्थानों में इलाज़ कराने वाले मरीज़ या अभिभावकों के साथ कुशल व्यवहार के साथ ही त्वरित कार्रवाई कर रोगियों के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए उसका उपचार करना अतिमहत्वपूर्ण है।

जिले में सर्प दंश के मामले को गंभीरता के साथ देखते हुए सिविल सर्जन सहित जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस तरह के मामले में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी को निर्देश दिया गया कि शहर के निजी नर्सिंग होम संचालकों की सूची तैयार कर संस्थागत प्रसव से संबंधित अद्यतन आंकड़ा संग्रह कर अविलंब उपलब्ध कराया जाए।

सूची उपलब्ध नहीं कराने वाले संचालकों पर उचित कार्रवाई भी की जा सकती है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन मोड पर सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित मामलों की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा के दौरान मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, संसाधन, टीकाकरण, प्राथमिक स्तर के रेफरल इकाई, टीबी, आईसीडीएस से संबंधित, प्रसव पूर्व जांच (एएनसी), निजी नर्सिंग होम संचालकों से संबंधित, डेंगू के अलावा मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के अलावा जिले में विगत 20 सितंबर से संचालित सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) को लेकर विस्तृत रूप से समीक्षा की गई।एमडीए दवा सुरक्षित तरीके से खिलाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

सिविल सर्जन एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सरकार द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य सेवाएं जरूरतमंद व्यक्तियों तक स समय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा पोषण से संबंधित सभी पदाधिकारी को शपथ दिलाया गया साथ ही जिला कन्वर्जेंस एक्शन प्लान पर समीक्षा की गई। पोषण माह में जन आंदोलन डैशबोर्ड पर स समय प्रविष्टि करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीआईओ, एनसीडीओ,भी वीडीसीओ, डीपीओ आईसीडीएस,एम ओ आइ सी,सीडीपीओ, एच एम,बीएच एम,बी सी एम तथा संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।