*मिर्जापुर में बोरिंग से पानी की जगह निकल रहा है ज्वलनशील गैस*
![]()
संतोष देव गिरि
मिर्जापुर- लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लहंगपुर चौकी क्षेत्र के बहुती गांव में हुए एक बोरिंग से पानी की जगह ज्वलनशील गैस निकल रही है। शनिवार को मड़िहान एसडीएम युगांतर त्रिपाठी के अलावा फायर ब्रिगेड की टीम ने प्रेम सागर, मनोज कुमार,धर्म पाल मौके पर पहुंचकर कराए गए बोरिंग का निरीक्षण किया।
बोरिंग के मुंह के पास माचिस की तीली जलाई तो आग जलने लगी। बोरिंग से ग्रामीणों को दूर रहने की हिदायत दी गई। एसडीएम युगांतर त्रिपाठी ने कहा कि दो दिन बाद तक अगर यही स्थिति रही तो अनुसंधान केंद्र से जांच कराई जाएगी। बहुती गांव निवासी हरिशंकर यादव पुत्र कल्लू यादव ने पानी के लिए साढ़े चार सौ फीट गहरा बोरिंग करवाया था। बोर से पानी तो नहीं निकला लेकिन गैस निकलने लगी।
गैस निकलने की सूचना एसडीएम मड़िहान को दी गई। उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा कि माचिस जलाने पर आग लगने लगती है। एसडीएम युगांतर त्रिपाठी ने बताया कि बोरिंग का निरीक्षण किया गया और किसान को बोर न ढकने के लिए बोला गया है। महिलाओं व बच्चो को कहा गया है कि बोर के पास न जाए क्योंकि अगर ऐसे ही गैस होगी तो दो दिन में खतम हो जायेगी।
बोर में कान लगा कर सुनने में कुछ पानी उबलने या बहने जैसी आवाज आती है। ग्रामीणों से कहा गया कि बोर के पास कोई नहीं जाएगा अगर गैस के रिसाव से आग लगने की स्थिति बनती है तो फायर ब्रिगेड को सूचना करें।



Sep 30 2023, 17:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.1k