मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरना धर्म कोड की मांग को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनगणना के फॉर्म में आदिवासी धर्मावलंबियों के लिए “सरना” धर्म कोड दर्ज करने की मांग एक बार फिर उठाई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सरना धर्म कोड पर सकारात्मक निर्णय लेने का आग्रह किया है, जिसकी मांग काफी लंबे समय से की जा रही है।
हेमंत सरकार ने 2020 में झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र में सरना धर्म कोड को पास कराकर केंद्र को भेजा था। करीब तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी केंद्र द्वारा इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं लेने पर एक बार फिर राज्य सरकार इस बहाने केंद्र पर दबाव बनाने में जुट गई है।
पीएम मोदी को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे आदिवासी होने पर गर्व है और एक आदिवासी मुख्यमंत्री होने के नाते मैं न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे देश के आदिवासियों के हित में आपसे आग्रह करता हूं कि सरना धर्म कोड की मांग को यथाशीघ्र पूरा किया जाए।
सीएम सोरेन ने कहा कि आज आदिवासी सरना धर्म की मांग इसलिए उठ रही है कि प्रकृति का उपासक आदिवासी समुदाय अपनी पहचान के प्रति आश्वस्त हो सके।
आदिवासी समुदाय में भी कई ऐसे समूह हैं, जो विलुप्ति के कगार पर हैं। सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर इनका संरक्षण नहीं किया गया तो इनकी भाषा संस्कृति के साथ-साथ इनका अस्तित्व भी समाप्त हो जाएगा।
Sep 27 2023, 18:49