/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *डीएम ने की जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति की बैठक* Gonda
*डीएम ने की जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति की बैठक*

गोण्डा । मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई । डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में हुयी इस बैठक के दौरान डीएम ने जिला गंगा समिति व जिला पर्यावरण समिति से जुडे विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं की गहनता से समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने विभागों को निर्देश दिए कि जिन विभागों द्वारा वृक्षारोपण के जियोटैगिंग का कार्य भी अधूरा है वह इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराकर वन विभाग को अवगत करायें।

जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना आज के समय में सबसे जरूरी है पेड़ रहेंगे तभी यह धरती सुरक्षित रहेगी। गर्मी के मौसम में यह पेड़ धूप से राहत प्रदान करते हैं अतः सभी लोग पेड़ों को संरक्षित करें। अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। बैठक में सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जो पेड़ लगाये गये थे, उनका देख रेख करना अतिआवश्यक है।

डीएम ने बैठक के दौरान कहा कि सूखे व गीले कूड़े को अलग अलग स्टोर किया जाये व डोर टू डोर कूडे को एकत्रित किया जाये। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों के निर्देश दिये कि नदियों में गिरने वाले कूड़े पर रोक लगाई जाए। अभियान चलाकर प्लास्टिक प्रदूषण के रोकथाम के संबंध में प्रचार प्रसार कराया जाए।

शहरी क्षेत्र में प्रदूषित नालों के प्रदूषण की रोकथाम हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट का निस्तारण पूरी सावधानी पूर्वक कराया जाए। सभी अस्पतालों को निर्देशित किया जाए कि वह मेडिकल वेस्ट के निस्तारण में लापरवाही ना बरतें उसका पूरी सावधानी से निस्तारण कराएं।

बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक की समीक्षा के दौरान नगरपालिका परिषद गोण्डा को फटकार लगाते हुए प्रदूषण नियंत्रण विभाग अयोध्या को निर्देश दिये हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक के कार्य को समय से न करने पर नगरपालिका गोण्डा को तत्काल नोटिस जारी कर कार्यवाही की जाय। साथ ही बैठक में प्रदूषण नियंत्रण विभाग अयोध्या को कड़े निर्देश दिये हैं कि जनपद में संचालित सभी ईकाइयों का निरीक्षण किया जाय, तथा नियम के विरुद्ध संचालित ईकाइयों पर कार्यवाही करते हुए अवगत करायें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, डीडी एजी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, बीएसए, पंचायत विभाग, नगरपालिका गोण्डा, प्रदूषण नियंत्रण विभाग अयोध्या, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, खनन निरीक्षक, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*कस्तूरबा आवासीय विद्यालय कर्नलगंज में छात्रों का नेत्र परीक्षण, बांटे चश्में*

कर्नलगंज, गोंडा। कस्तूरबा आवासीय विद्यालय कर्नलगंज में आज जिला अंधता निवारण समिति गोंडा के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज के द्वारा स्कूल स्क्रीन कार्यक्रम के तहत 8 से 14 वर्ष के बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया।

विद्यालय के 15 छात्रों प्रिंसी कुमारी, शिवानी अनामिका, काजल, संजना, शिवानी मिश्रा, मीना, प्रियांशी, सोनम मिश्रा, आयुषी सिंह, बिट्टू , किरण, सोनिया आदि को नेत्र परीक्षण अधिकारी ए. के. गोस्वामी के द्वारा नि:शुल्क चश्मे का वितरण किया गया।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अनुज ने बताया कि 8 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों में नेत्र दोष पाए जाने पर सरकारी स्कूलों के छात्रों को नि:शुल्क चश्मा देने की व्यवस्था है। जिसके तहत ही समय समय पर सरकारी स्कूल के छात्रों का नेत्र परीक्षण किया जाता है।

*सामुदायिक केंद्र पर आयुष्मान भवः योजना के तहत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया*

मनकापुर(गोंडा) । सामुदायिक केंद्र पर आयुष्मान भवः योजना के तहत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।मेले का उद्घाटन चेयरमैन दुर्गेश कुमार सोनी व ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी ने फीता काट किया।रविवार को मोहल्ला गायत्री नगर मे स्थित सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर आयुष्मान भवः योजना के तहत स्वास्थ मेला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयर मैन दुर्गेश कुमार व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी ने फीता काट कर मेला का उद्घाटन किया।

चेयर मैन ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार धरातल पर गरीब के साथ सभी लोगो का बिना भेद भाव से सभी योजनाओ का लाभ मिल रहा है।उन्होने कहा कि सबसे महत्वाकाक्षी व लाइफ लाइन कही जाने वाली स्वास्थ सेवा प्रदान कराने के लिए आयुष्मान कार्ड दिया जा रहा है।आयुष्मान कार्ड द्वारा पांच लाख रुपये तक इलाज सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल में निःशुल्क इलाज कराया जा सकता है।इसीक्रम मे ब्लाक प्रमुख ने कहा कि केन्द्र व राज सरकार किसान,व्यापारी,छात्र सभी वर्गो के लिए जनहित सभी योजनाओ से लाभाविन्त कर रही है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी पंडित दीन दयाल उपाघ्यया के सपने को सकार करने के उद्देश्य से पक्ति में खडे अंतिम पायदान पर खडे अखिरी व्यक्ति तक विकास पहुंचाया जा रहा है।

मेंले में अधीक्षक डाक्टर यसएन सिह, डाक्टर आलोक चौधरी द्वारा ओपीडी किया गया और ओम प्रकाश वर्मा नेत्र सहायक , डेंटल सहायक चीफ फार्मासिस्ट एपी चौधरी , प्रोग्राम मैनेजर सोमेश मिश्रा,बीसीपीएम चंचल कुमार क आयुष्मान मित्र वीरेंद्र पांडेय द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया गया। स्टाफ नर्स द्वारा गर्भवती महिलाओं की देख रेख किया गया।इस मौके सभासद वैभव सिह,मंडल अघ्यक्ष कमलेश पान्डेय,अमित दूबे आदि लोग मौजूद रहे।

*जनपद न्यायाधीश, डीएम तथा एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण*

गोण्डा ।सोमवार को जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वहां पर कैदियों से बात की तथा उन्हें जेल में दी जा रही सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी तथा एसपी ने स्वयं विभिन्न बैरकों, अस्पताल, भोजनालय, भंडार कक्ष, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया तथा संबंधित को निर्देश दिए कि जेल में जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं इसके साथ ही ऐसे कैदी जिनके पास वकील नहीं है उनके लिए सरकारी वकील का भी प्रबंध कराया जाए जेल में निरुद्ध कैदियों का बराबर मेडिकल चेकअप कराने के भी निर्देश दिए।

इसके साथ ही जरूरत मंद कैदियों को नि:शुल्क चश्मा का वितरित जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीजेएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जेल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*दुर्गा महाअष्टमी पर होगा 11 हजार कन्याओं का होगा पूजन*

गोण्डा। आगामी अक्टूबर माह में 22 अक्टूबर को दुर्गा महाअष्टमी के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा 11 हजार कन्याओं का पूजन कर कन्याभोज कराया जायेगा। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सीडीओ, सीएमओ, एएसपी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे कार्यक्रम की रणनीति बनाई।

डीएम ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, इसमें 11 हजार कन्याओं को शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण में कन्या भोज कराया जाएगा इस दौरान उन्हें हाइजीन किट भी दी जाएगी। उन्होने कहा कि मां दुर्गा के नौ रूपों के आधार पर 9 अलग-अलग क्षेत्र पुलिस, उद्यमी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, स्वयं सहायता समूह, पंचायती राज, कला, एनजीओ में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को नवदेवी सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की अधिकारी अपनी अपनी तैयारी को पूरा कर लें। इस पूरे कार्यक्रम का मकसद जनपद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में व्यापक स्तर पर जन जागरूकता फैलाना तथा योजना को धरातल पर उतारना है।

उन्होने पुलिस विभाग को सुरक्षा की जिम्मेदारी, परिवहन विभाग को कन्याओं को लाने व ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होने इसी प्रकार अन्य विभागों को भी जिम्मेदारियों सौंपी हैं। इस दौरान समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द्र यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, ड्रग्स इंस्पेक्टर रजिया बानो, जेपी यादव, चन्द्रमोहन वर्मा, दीपक दूबे, राजकुमार आर्य सहित अन्य उपस्थित रहे।

महिला कल्याण विभाग होगा नोडल

11 हजार कन्याओं के पूजन व कन्याभोज कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने महिला कल्याण विभाग (प्रोबेशन) को नोडल विभाग की जिम्मेदारी सौंपी। डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अपने स्तर सें अधिकारियों से समन्वय करते हुए ड्यूटी आदि की व्यवस्थाओं को खाका तैयार कर लें। साथ ही बालिकाओं के कार्यक्रम स्थल तक आने के लिए भी अधिकारियों से व्यक्तिगत वार्ता कर अपेक्षित सहयोग प्रदान करे।

*पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन*

गोण्डा । पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामोदय पीजी कॉलेज बादलपुर डिडिसिया कलां वेलसर में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीन दयाल शोध संस्थान के डायरेक्टर जय दीप ढोढियाल व ओमप्रकाश पांडेय एवं अजीत सिंह रहे।

सभी ने दीन दयाल जी के विचारों से समस्त छात्र एवं छात्राओं को अवगत कराया और कहा कि जीवन में गरीबों तक संदेश जाए और समाज के उत्थान से ही मानव का हित होगा। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक राम गनेश तिवारी, जेपी तिवारी, राम सुन्दर मिश्र राकेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

*गौरवशाली संस्कृति से समृद्ध है राष्ट्रभाषा हिन्दी : डा. उमा सिंह*

गोण्डा। हिन्दी पखवारे के उपलक्ष्य में सिविल लाइन स्थित एक होटल में वैश्विक हिन्दी के स्वरूप पर परिचर्चा व काव्य गोष्ठी का आयोजन रविवार की सायं

महिला विमर्श के क्षेत्र में चर्चित साहित्यकार व कवयित्री डा. उमा सिंह के संयोजन में किया गया।

साहित्य भूषण से सम्मानित कवि शिवाकांत मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित परिचर्चा व गोष्ठी का वाणी वंदना से शुभारंभ करते हुए परिचर्चा में विचार व्यक्त करते हुए डा. उमा सिंह ने कहा कि हिन्दी अपनी गौरवशाली संस्कृति व समृद्ध शब्द भाव संपदा के कारण विश्व भाषा के पद पर प्रतिष्ठित हुई है। भारत की सभी क्षेत्रीय भाषाएं इससे ऊर्जा ग्रहण करती हैं।

चर्चित ओज कवि शिवाकांत मिश्र 'विद्रोही' ने गोष्ठी में हिन्दी का नमन करते हुए पढा- भरत भूमि की मातृभाषा जो अपनी हिन्दी है, यही अवध - सरयू काशी- गंगा मथुरा- कालिन्दी है। वरिष्ठ कवि सुरेन्द्र बहादुर सिंह 'झंझट' ने नए अपना भाव पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि भारतवर्ष की पहचान है हिन्दी गरिमा गौरव हिन्दुस्तान है हिन्दी। काव्य गोष्ठी में कवयित्री ज्योतिमा शुक्ला 'रश्मि', हरीराम शुक्ल 'प्रजागर', अवधेश कुमार सिंह बृजेश श्रीवास्तव सहित अन्य कवियों ने हिन्दी का गुणगान कर उपस्थित श्रोताओं को मुग्ध कर दिया।

*अवैध कच्ची शराब की छापेमारी में 350 किलो लहन नष्ट कराया*

गोण्डा । जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग ने जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी के दौरान कार्यवाही करते हुए जनपद के काजीतरहर, रानी पुरवा, करियापुरवा, विश्नोहरपुर, अम्बरपुर भावाजीतपुर, गढ़ी ,चचरी, बहुअन मदार, लोनियन पुरवा आदि ग्रामों में दबिश / प्रवर्तन कार्य किया गया। उन्होंने बताया है कि छापेमारी के दौरान कार्यवाही में 90 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई तथा 350 किलोग्राम लहन एवम् शराब बनाने के उपकरण मौके पर नष्ट किये गये।

उन्होंने बताया है कि छापेमारी के दौरान अवैध कच्ची शराब के साथ बरामद एक मोटरसाइकिल भी सीज़ की गई। वहीं छापेमारी के दौरान कुल 09 अभियोग आबकारी अधिनियम की धारा 60 में पंजीकृत किए गये। प्रवर्तन अभियान निरंतर जारी है।

*वामपंथी लोकतांत्रिक दलों की समन्वय समिति जनपद गोंडा का गठन किया गया*

गोण्डा । गोंडा जनपद के वामपंथी दलों जिसमें भारतीए कम्यूनिस्ट पार्टी, भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी व भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी के पदाधिकारियों की बैठक भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी कार्यलय सुभाषनगर में किया गया जिसमें सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से जनवादी आन्दोलन को विकसित करने के लिए वामपंथी लोकतांत्रिक दलों की समन्वय समिति जनपद गोंडा का गठन किया गया।

समिति में सीपीआई के जिला सचिव ईश्वर शरण , कृष्णकांतधर व रघुनाथ सीपीआईएम से जिला सचिव कौशलेंद्र पांडेय स्वामीनाथ व के पी प्रसाद तथा सीपीआई एमएल से जिला प्रभारी जमाल खान सहित अन्य दो साथियों को मिला कर कमेटी बनाया गया है। समिति के साथियों ने एक संयोजक मण्डल का भी तीन सदस्यीय समिति गठन किया गया जिसमें कॉमरेड सत्यनारायण त्रिपाठी सीपीआई, कॉमरेड अब्दुल गनी सीपीआईएम व कॉमरेड रवींद्र कुमार श्रीवास्तव सीपीआई एमएल को बनाए जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में 28 सितंबर 2023 को शहीद ए आजम भगत सिंह का 116 वें जन्मदिन पर सेमिनार सीपीआई कार्यालय पर करने का निर्णय लिया गया। समिति ने गोंडा जनपद में चल रहे विश्वविद्यालय स्थापना के मांग का पुर जोर समर्थन किया तथा यह भी सवाल खड़ा किया की जनपद के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय सहित सभी राजकीय महाविद्यालय व राजकीय इण्टर कॉलेज में विषय विशेषज्ञों की नियुक्ति किया जाए तथा जिला महिला अस्पताल एवं जिला अस्पताल जिसे मेडिकल कॉलेज में बदल दिया गया है, में भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति किया जाए।

*विश्वविद्यालय के लिए 51 छात्रों की 51 कि०मी० की सायकिल यात्रा,सूरज सिंह ने किया स्वागत*

गोण्डा । गोण्डा माँगे विश्वविद्यालय के लिए 51 छात्रों की 51 कि०मी० की नवाबगंज से शुरू होने वाली सायकिल यात्रा का गोण्डा पहुँचने पर सपा नेता सूरज सिंह ने स्वागत किया। इस यात्रा का प्रतिनिधित्व विशाल सिंह निर्भीक ने किया।

अपने आवास पर स्वागत करते हुए सूरज सिंह ने युवाओं का आह्ववाहन करते हुए कहा कि जब कोई मुद्दा जब आम जनमानस से जुड़ जाता है तो वह सफलता के शिखर को छू लेता है। आज गोण्डा के उज्ज्वल भविष्य के लिए विश्वविद्यालय का गोण्डा में होना अति आवश्यक है।

विशाल ने कहा कि जरूरत पड़ेगी तो सायकिल यात्रा लखनऊ तक जायेगी, हमारा उद्देश्य विश्वविद्यालय गोण्डा में ही बने इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

नरेंद्र यादव दीपक राज शेष कुमार राजन तिवारी नितिन यादव अयाज अखिलेश यादव सहित 51 छात्रों ने सायकिल यात्रा में भाग लिया।

पूर्व मन्त्री स्मृतिशेष पंडित सिंह के आवास पर बैठक में छात्र नेता जयचंद सिंह, जितेन्द्र नाथ सप्पू, अभिषेक तिवारी चिंतक , अंकुर मणि आदि उपस्थित रहे।