*कृषि विश्विद्यालय कुमारगंज अयोध्या में हुआ आयोजन*
कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में छात्र-छात्राओं के उदद्यमी निर्माण हेतु "सोच से स्वावलंबन” विषय पर उद्यमी चौपाल का आयोजन किया गया।
विभिन्न जगहों से आए कृषि विशेषज्ञों ने छात्रछात्राओं के साथ संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का समाधान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जल भरो कार्यक्रम के साथ किया गया। मुख्य संरक्षक कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी कार्य या व्यापार को सफलतापूर्ण ढंग से पूरा करने के लिए लक्ष्य का निर्धारण जरुरी है। टीम भावना के साथ काम करके कठिन से कठिन परेशानियों को भी दूर किया जा सकता है। कुलपति ने कहा कि कृषि क्षेत्र में व्यापार की अनंत संभावनाएं हैं । कृषि उद्यमी दीपक मेंहदी रत्ता ने व्यापार स्थापित करने के लिए छात्र-छात्राओं को कई टिप्स दिए।
उन्होंने बताया कि उद्यमी बनने के लिए अपने अंदर की क्षमता को विकसित करना होगा। व्यापार शुरू करने से पहले छात्र-छात्राएं ट्रेनिंग अवश्य लें साथ ही प्लानिंग और आइडिया को विकसित करना होगा। सरकार की योजनाओं के साथ-साथ नई टेक्नोलॉजी का चयन करना होगा।
दीपक ने बताया कि पानी मिट्टी जांच केंद्र, टीशू कल्चर लैब, सब्जी उत्पादन, पशुपालन, मशरूम उत्पादन, डेयरी आदि क्षेत्रों में व्यापार स्थापित कर सकते हैं। कृषि उद्यमी अशोक सिंह ने बताया कि स्वावलंबन से आत्मविश्वास बढ़ता है और आत्मनिर्भर बनने के लिए आत्मविश्वास जरूरी है। इसी क्रम में राज यादव, लखविंदर सिंह, ज्ञानेंद्र ने भी छात्रों को जागरूक किया।
इस दौरान विवि के एक के बाद एक छात्र प्रशांत तिवारी, मनीष शुक्ला, विकास चौरसिया, सुमित त्रिपाठी सहित कई अन्य छात्रों ने कई सवाल किए जिनका जवाब विशेषज्ञों ने दिया। यह कार्यक्रम मेधा लर्निंग फाउंडेशन एवं वित्तीय सहयोग नाहेप द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन डा. डी. नियोगी एवं डा. सत्यव्रत सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन डा. जेबा जमाल एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. विभा यादव ने किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक एवं छात्र-छात्राएं मौके पर मौजूद रहे।
Sep 25 2023, 18:23