/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png StreetBuzz छात्र की पिटाई पर भड़के लोग, घंटों विधालय गेट पर जमे रहे Motihari
छात्र की पिटाई पर भड़के लोग, घंटों विधालय गेट पर जमे रहे

मोतिहारी : जिले के सुगौली प्रखंड क्षेत्र के भरगावा पंचायत स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बढ़ेया में एचएम द्वारा शनिवार को एक छात्र की बूरी तरह से पिटाई के विरोध में सोमवार की सुबह से हीं गांव के सेंकड़ों अभिभावक और लोग विद्यालय के गेट पर जम गए और गेट को घेर लिया। 

घटना के संबंध में विधालय के शिक्षक और छात्रों ने बताया कि पीड़ित छात्र अनुज कुमार अन्य छात्रों के साथ फील्ड में खेल रहा था और खेलने के क्रम में छात्र शोर-गुल कर रहें थे। 

शोरगुल सून एच एम सरोज कुमारी गुस्सा गयी और छात्र अनुज की जमकर पिटाई कर दी। जिसे देख एच एम को मना करने वाले आधा दर्जन छात्र भी पीट गये‌। 

सूचना पर सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम विजय यादव ने अपने बीआरपी सुदामा पंडित को मामले की जांच-पड़ताल के लिए विधालय भेजा। 

विधालय के खुलने के समय से विद्यालय के शिक्षकों में नंद किशोर यादव,नीतू गुप्ता और संजय कुमार विद्यालय गेट पर पहुंचे थे, पर पीड़ित छात्र के परिजन और ग्रामीणों के द्वारा विधालय के गेट पर बैठे रहने के कारण विधालय नही खुला और वे लोग विधालय में जाकर अपनी ड्यूटी नही कर पाए। 

विधालय के समय पर पहुंचे छात्रों में रानी कुमारी,अजय कुमार,अंशु कुमार,सूर्या कुमार सहित अन्य ने बताया कि हमलोगों की अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। विधालय नही खुलने के कारण हमलोग परीक्षा नही दे सकें। 

यहां बता दें कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बढ़ेया की प्रधानाध्यापिका सरोज कुमारी के द्वारा विधालय की तीसरे वर्ग के छात्र अनुज कुमार के साथ अन्य छात्रों की बूरी तरह से पिटाई कर दी गई थी। 

बताया गया कि पीड़ित छात्र की अधिक पिटाई होने के कारण परिजनों ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुगौली में उसका इलाज करवाया और मामले को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन दिया। 

विधालय गेट पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और पूलिस बल को पीड़ित छात्र के परिजनों और ग्रामीणों को मनाने में घंटों पसीने बहाना पड़ा। तब जाकर विधालय का गेट खुला।इस बीच छात्रों की परीक्षा करीब दो घंटे प्रभावित रही। 

विधालय गेट पर पहुंचे स्थानीय लोगों में पंचायत के मुखिया पति राजदेव प्रसाद,संरपच पति और पीड़ित छात्र के परिजनों और ग्रामीणों का आरोप था कि विधालय की एचएम सरोज कुमारी पिछले 15 वर्षों से विधालय में जमी हुई है। जब मन में आता है विधालय आती है जब मन में आता है नही आती है।वही विधालय में पढ़ाई ठीक से नही हो पाती है।

मध्याहन भोजन कभी-कभी दिया जाता है।जो बहुत हीं घटिया तरीके का होता है। लोग यह भी आरोप लगा रहे थे कि एचएम के पति और उनके भाई का विधालय पर हमेशा कब्जा जमा रहता है। 

स्थानीय लोगों के द्वारा विधालय की व्यवस्था ठीक करने की बात कहने पर एचएम के द्वारा हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी दी जाती है। 

मामले की सूचना पर राजस्व पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी नेहा कुमारी, प्रभारी थानाध्यक्ष रामगुलाम यादव,एसआई नवीन कुमार, अभिनव राज पूलिस बल के साथ और भाकपा माले नेता भोला साह विधालय पहुंचे। जहां राजस्व पदाधिकारी ने छात्र के अभिभावक और पीड़ित छात्र से मामले की पूरी जानकारी ली और बीआरपी श्री पंडित ने बताया कि लोगों की शिकायत सही पाई गई है। जिसकी रिपोर्ट प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सौंपी जाएगी। 

छात्र की पिटाई की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली बताते हुए लोगों ने कहा कि अब देखना है कि शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन मामले पर कितना उचित और कब तक कार्रवाई करती है।

जिला प्रशासन ने लगाया जनता दरबार, विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों की समस्यायों पर की सुनवाई

मोतिहारी : आज दिनांक 22 सितम्बर 2023 को डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर के विभिन्न प्रखंडों से आए 79 आवेदन कर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गई।

प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्या का विधिसम्मवत निदान सुनिश्चित किया जाएगा।

स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, पंचायती राज विभाग, भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व आदि विभाग के आवेदन को शीघ्र निष्पादन हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, महिला हेल्पलाइन , जिला स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर राहुल आदि उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का किया शुभारंभ, छात्र-छात्राओं को अपने हाथों से खिलाया एल्बेंडाजोल की गोली

मोतिहारी : आज 22 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा केंद्रीय विद्यालय, मोतिहारी में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, सदर प्रखंड ,मोतिहारी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर किया गया।

छात्र-छात्राओं को उन्होंने स्वयं अपने हाथों एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर बच्चों की सेहत , तंदुरुस्ती एवं कृमी से मुक्ति हेतु अलख जगाई।

विदित हो कि दिनांक 22 सितंबर 2023 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अवसर पर पूर्वी चम्पारण जिलांतर्गत लगभग 30 लाख बच्चें जो 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों/ आंगनवाड़ी केन्द्रों /एवम तकनीकी संस्थाओं में एल्बेंडाजोल की दवा निःशुल्क खिलाई जाएगी।

गैर पंजीकृत और स्कूल न जाने वाले बच्चों को भी यह दवा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर खिलाई जाएगी। जो बच्चें छूट जाएं उन्हें मॉप -अप दिवस 27 सितंबर 2023 को दवाई जरूर खिलाएं।

एक से दो वर्ष के बच्चे को आधी दवाई खिलाएं ,दवाई को दो चम्मच के बीच रखकर पूरी तरह चूर कर ले और साफ पानी में मिलाकर खिलाएं।

दो से पांच वर्ष के बच्चों को एक पूरी दवा खिलाएं ,दवाई को दो चम्मच के बीच रखकर पूरी तरह चुरा करें और साफ पानी में मिलकर ही खिलाएं।

पांच से 19 साल के बच्चें को एक गोली ,हमेशा दवाई अच्छी तरह से चबाकर खाने का निर्देश दें ,ऐसा न करने से दवाई गले में अटक सकती है, साफ पीने का पानी उपलब्ध रखें।

कृमि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण और खून की कमी होती है , जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है, शारीरिक और मानसिक विकास बाधित होता है।

 कृमि संक्रमण की रोकथाम आसान है आसपास सफाई रखें, जूते पहने, खुले में शौच न करें ,हमेशा शौचालय का प्रयोग करें, अपने हाथ साबुन से धोएं, विशेष कर खाने से पहले और शौच जाने के बाद, साफ पानी से फल एवं सब्जियां धोएं ,हमेशा साफ पानी पीएं और खाने को ढंक कर रखें, नाखून साफ और छोटे रखें ।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस विभाग, जीविका आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। 

इस अवसर पर सिविल सर्जन, डीआईओ , प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय मोतिहारी , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,एएनएम सहित छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व० भोला पासवान शास्त्री जी की 109 वीं जयंती मनाई गई।

आज दिनांक-21/09/2023 को जिला कांग्रेस मुख्यालय, कांग्रेस आश्रम में जिलाध्यक्ष ई० शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय जी के अध्यक्षता में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व० भोला पासवान शास्त्री जी की 109वीं जयंती मनाई गई। 

      

जिलाध्यक्ष सहित सभी नेताओं ने भोला पासवान जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।

जिलाध्यक्ष ई० शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय जी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से देश का पहला दलित मुख्यमंत्री बनें जिसने बिहार जैसे बड़े राज्य की बागडोर एक बार नहीं बल्कि तीन बार संभाली। उनकी सादगी भी ऐसी कि सियासत में आज भी उनकी मिसाल दी जाती है। वे अक्सर कई महत्वपूर्ण मीटिंग्स भी बिना किसी तामझाम के महज एक पेड़ के नीचे कर लिया करते थे। उनकी ईमानदारी ऐसी थी कि निधन के बाद उनके बैंक खाते में इतने भी पैसे नहीं थे कि ठीक से श्राद्धकर्म तक किया जा सके।

    

आगे श्री राय ने कहा कि भोला पासवान जी मुख्यमंत्री रहते हुए जिस तरह से अपने कार्यों का निर्वाहन किया है उससे आज पूरे देश में केवल दलित समाज ही नहीं बल्कि हर इंसान को ऐसे मुख्यमंत्री पर गर्व महसूस होता है।

 उन्होंने देशभर में ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश कर दी कि आज भी लोग अपने बच्चों को नसीहत देते हुए कहते हैं कि अगर जीवन में कुछ बनना है तो भोला पासवान की तरह बनो।

इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रो०विजय शंकर पाण्डेय, मुनमुन जयसवाल, डॉ० कुमकुम सिन्हा,

 जग्गा राम शास्त्री, विजयकांत त्रिपाठी,टुन्नी सिंह, रामप्रवेश तिवारी, एकबाल जफीर,सतेन्द्र तिवारी, आबिद हुसैन,रामतपस्या यादव,रंजन शर्मा, अनिल राम, किशोरी सहनी,हीरालाल प्रसाद, गंगा सहनी, रोहित सिंह,अरसाद अंसारी,पिन्टू कुमार,सुजीत कुमार, हरिओम कुमार सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहें।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने लेकर डीएम की अध्यक्षता मे हुई बैठक, दिए गए कई निर्देश

मोतिहारी : आज 20 सितंबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वस्थ समिति के तत्वधान में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

विदित हो कि दिनांक 22 सितंबर 2023 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अवसर पर पूर्वी चम्पारण जिलांतर्गत लगभग 30 लाख बच्चें जो 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों/ आंगनवाड़ी केन्द्रों /एवम तकनीकी संस्थाओं में एल्बेंडाजोल की दवा निःशुल्क खिलाई जाएगी।

गैर पंजीकृत और स्कूल न जाने वाले बच्चों को भी यह दवा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर खिलाई जाएगी। जो बच्चें छूट जाएं उन्हें मॉप -अप दिवस 27 सितंबर 2023 को दवाई जरूर खिलाएं।

एक से दो वर्ष के बच्चे को आधी दवाई खिलाएं, दवाई को दो चम्मच के बीच रखकर पूरी तरह चूर कर ले और साफ पानी में मिलाकर खिलाएं।

 दो से पांच वर्ष के बच्चों को एक पूरी दवा खिलाएं ,दवाई को दो चम्मच के बीच रखकर पूरी तरह चुरा करें और साफ पानी में मिलाकर ही खिलाएं।

पांच से 19 साल के बच्चें को एक गोली ,हमेशा दवाई अच्छी तरह से चबाकर खाने का निर्देश दें ,ऐसा न करने से दवाई गले में अटक सकती है, साफ पीने का पानी उपलब्ध रखें।

कृमि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण और खून की कमी होती है, जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है, शारीरिक और मानसिक विकास बाधित होता है ।

 कृमि संक्रमण की रोकथाम आसान है आसपास सफाई रखें, जूते पहने, खुले में शौच न करें , हमेशा शौचालय का प्रयोग करें। अपने हाथ साबुन से धोएं, विशेष कर खाने से पहले और शौच जाने के बाद। साफ पानी से फल एवं सब्जियां धोएं ,हमेशा साफ पानी पीएं और खाने को ढंक कर रखें, नाखून साफ और छोटे रखें ।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस विभाग, जीविका आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे ।

इस अवसर पर सिविल सर्जन, डीआईओ , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा, डीपीओ आईसीडीएस ,परियोजना प्रबंधक जीविका, यूनिसेफ ,डब्ल्यू एच ओ के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

पोषण की जन जागरूकता के लिए ग्रामीण क्षेत्र में किशोरियों के द्वारा निकाली गई साइकिल रैली

मोतिहारी : जिला के मोतिहारी प्रखंड के उत्तरी ढेकहां पंचायत के ग्रामीण किशोरियो के द्वारा समेकित बाल विकास सेवाएं, पूर्वी चंपारण और सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज, के सहयोग से मुखिया सीता देवी ने अपने पंचायत की किशोरियों के साथ राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत

साइकिल रैली का आयोजन किया।

कविता कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस और मुखिया सीता देवी के द्वारा रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। 

साइकिल रैली मुखिया के दरवाजे से निकल कर पूरा गांव घूमते हुए सरकारी स्कूल के पास जा कर खत्म की गई, किशोरियों के द्वारा साइकिल पर तख्ती पर लिखे स्लोगन के माध्यम से सही पोषण देश रोशन का नारा लगाते हुए पूरे ग्राम का भ्रमण की और लोगो को जागरूक किया गया।

कविता कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,आईसीडीएस के द्वारा उपस्थित सभी किशोरियों को एनीमिया प्रबंधन, मासिक धर्म के दौरान स्वक्षता, सतनपान, अन्नश्री, मिलिट, बालिका शिक्षा को बढ़ावा पर प्रशिक्षण दिया और साथ ही उन्होंने बताया कि पोषण रैली का मुख्य उद्देश्य पोषण के संदेशों के द्वारा समुदाय को जागरूक करना है एवं स्वस्थ एवं सुरक्षित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना है ताकि समाज में व्याप्त कुपोषण एवं एनीमिया की समस्या पर पूर्ण विराम लगाया जा सके।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका सी थ्री जिला समन्वयक आदित्य राज और प्रखंड समन्वयक सारिका कुमारी का रहा।

पूर्व सीएम राबड़ी देवी के तेल में पानी मिलाने वाला के बयान पर भड़का ''वैश्‍य/बनिया समाज, फूंका पुतला

मोतिहारी : पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा ''वैश्‍य/बनिया समाज को तेल में पानी मिलाने वाला'' बयान देना बेहद निदंनीय है। वैश्‍य समाज को अपमानित करने वाला तथा दागदार बनाने वाले ब्‍यान को वापस लेने तथा वैश्‍य समाज से माफी मॉगने के लिए 24 घंटा का समय अखिल भारतीय वैश्‍य महासम्‍मेलन सहित वैश्‍य के सभी संगठनों ने दिया था परन्‍तु पूर्व मुख्‍यमंत्री ने संज्ञान नही लिया है। उक्‍त बाते राष्ट्रीय वैश्य महासभ के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता संजय जायसवाल ने कही।

उन्‍होने कहा कि आज गाँधी चौक मोतीहारी पर वैश्‍य समाज द्वारा राबड़ी देवी का पुतला दहन कर आंदोलन का शुरूआत कर दिया गया है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धनराज प्रसाद, जिला नौनियार संघ के संयोजक देवनारायण गुप्ता, मनीष कुमार मूखिया, कलवार कल्याण समिति जितेंद्र गुप्ता,संजीव जायसवाल, जिला पार्षद जितेंद्र जायसवाल,चूमन जायसवाल जिला स्वर्णकार संघ से दीपक सर्राफ,शूरज सर्राफ, धर्मेन्द्र सर्राफ,सूमीत गुप्ता,हिन्दी बाजार व्यवसायिक संघ के मनमोहन शर्मा, साहू समाज से हरीश कुमार, बिनोद कुमार गुप्ता सहित सैकड़ो वैश्‍य बन्‍धुओं ने भाग लिया।

श्री जायसवाल ने कहा कि अखिल भारतीय वैश्‍य महासम्‍मेलन द्वारा राज्‍य के सभी जिलो मुख्‍यालयों पर 19 सितम्‍बर 2023 को संध्‍या पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी का पुतला दहन किया जा रहा है तथा आगे भी वैश्‍य समाज सड़क पर उतरकर बिरोध करेगे।

कहा कि पूर्व मे वैश्‍य समाज के साथ छल करने वाले नेता को नगर निगम चुनाव मे इसका खमयाजा भुगतन चूके है एवं 2024 एवं 25 में वैश्‍य समाज अपने अपमान का बदला तथा अपना वजूद दिखाने का काम करेगे ।

श्री जायसवाल ने कहा कि वैश्‍य/बनिया समाज को चंदा/रंगदारी का साधन समझने वाले राबड़ी देवी सहित वैसे नेताओं को करारा जवाब वैश्‍य समाज देने का काम करेगा।

*प्रभारी जिलाधिकारी ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का द्वीप प्रज्जलित कर किया शुभारंभ*

मोतिहारी - प्रभारी जिलाधिकारी समीर सौरभ द्वारा आज 15 सितंबर को डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया ।

विदित हो कि स्वच्छता ही सेवा 2023 अंतर्गत दिनांक 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक संचालित होने वाले कार्यक्रम निम्नवत है :-

स्वच्छता संवाद/ वॉल राइटिंग अभियान का शुभारंभ/ गांव में व्यापक साफ सफाई अभियान/ भारतीय स्वच्छता लीग 2.0/ सफाई कर्मी हेतु स्वस्थ्य शिविर /ओडीएफ स्थायित्व अभियान /स्कूल आधारित गतिविधियां स्वच्छता की कक्षा/ चुप्पी तोड़ो, चर्चा करो, स्वास्थ रहो/ स्कूलों में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता /संध्या चौपाल/ ठोस अपशिष्ट, प्लास्टिक अपशिष्ट, तरल अपशिष्ट प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम/ हमारा स्वच्छ गांव सेल्फी प्रतियोगिता /जीविका आधारित जागरूकता अभियान/ जिला स्तर पर स्वच्छता दिवस का आयोजन आदि शामिल हैं ।

पूर्वी चंपारण जिलान्तर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ के अवसर पर स्वच्छता एवं गांव को ओडीएफ प्लस बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुखिया को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुखिया रामगढ़वा, जायदा खातून/ बंजरिया, तान्या परवीन / कोटवा, पूनम देवी/ पहाड़पुर, लखन सिंह को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी ,डीपीओ मनरेगा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,जिला समन्वयक एलएसबीए, जिला सहायक समन्वयक एलएसबीए सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका आदि विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

*पुलिस ने अपराधियों के लूट की योजना को किया नाकाम, 5 अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार



मोतिहारी: जिले के चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह व केसरिया थानाध्यक्ष सुनील सिंह की तत्परता से पुलिस ने लूट की योजना को नाकाम करते हुए पांच अपराधियों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया हैं। 

जिले के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने आज गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद में सूचना के सत्यापन और तारवित कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया के नेतृत्व में केसरिया थाना पुलिस के द्वारा नाकाबंदी करते हुए छापेमारी कर केसरिया थाना क्षेत्र के कुशहर ढेलही माई स्थान के समीप से लूट की योजना बना रहे पांच अपराधियों को एक मारुति कार,हथियार के साथ गिरफ्तार करते हुए एक बड़ी लूट की योजना को नाकाम किया गया है।

जिस संदर्भ में केसरिया थाना में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वही गिरफ्तार अपराधियों में केसरिया थाना क्षेत्र के श्रवण कुमार,नीरज कुमार,आकाश कुमार,निपीन कुमार व सोनल सिंह उर्फ आशीष रंजन कुमार शामिल है.इनके पास से देसी रिवाल्वर एक,कारतूस 6 मारुति कर एक,टाइगर चाकू एक,धारदार छुड़ा एक व मोबाइल चार बरामद किया गया हैं।

जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल, में डेंगू वार्ड का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मोतिहारी : आज जिलाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल, मोतिहारी में डेंगू वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया ।

डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज से मिलकर अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं, बेहतर इलाज की जानकारी उन्होंने प्राप्त की ।

जिलेभर में डेंगू के प्रकोप से बचाव हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग एवं कीटनाशी दवा का छिड़काव किया जा रहा है ।

जिलेभर में डेंगू के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए रोग के संक्रमण से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए रणनीति के क्रियान्वयन हेतु जिला, अनुमंडल , प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं सहयोगी संस्थानों द्वारा विशेष नजर रखी जा रही है ।

नगर निगम ,नगर परिषद, नगर पंचायत, डीभी बीडीसीओ कार्यालय , सभी पीएचसी स्तर पर व्यापक पैमाने पर फॉगिंग एवं दवा का छिड़काव किया जा रहा है।

प्रचार प्रसार के माध्यम से डेंगू से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को प्रेरित किया जा रहा है।

डेंगू एवं चिकनगुनिया की बीमारी संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से होती है । यह मच्छर दिन में काटता है एवं स्थिर साफ पानी में पनपता है।

बीमारियों के लक्षण:-

 तेज बुखार, बदन ,सर एवं जोड़ों में दर्द तथा आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे, चकत्ते का निशान ,नाक मसूढों से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना ,काला पैखाना होना आदि।

डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव हेतु निम्न उपाय करें:-

 दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने, घर एवं सभी कमरों को साफ सुथरा एवं हवादार बनाएं रखें, टूटे-फूटे बर्तनों , कूलर , एसी , फ्रिज के पानी निकासी ट्रे ,पानी टंकी एवं घर के अंदर एवं अगल-बगल में अन्य जगहों पर पानी ना जमने दें ।

आसपास के जगह को साफ सुथरा रखें तथा जमा पानी एवं गंदगी पर किटनाशक दवा का छिड़काव करें ,गमला फूलदान इत्यादि का पानी हर दूसरे दिन बदले, जमे हुए पानी पर मिट्टी का तेल डालें ।

 

याद रखें हर बुखार डेंगू नहीं है ।बीमारी के लक्षण होने पर बिना समय नष्ट किये चिकित्सक से संपर्क करें। डेंगू एवं चिकनगुनिया बुखार की स्थिति में सभी रोगियों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती है। समय पर उपचार करने से मरीज पूर्णतः स्वस्थ हो जाता है ।

तेज बुखार के उपचार हेतु एस्प्रीन अथवा ब्रूफेन की गोलियां कदापि इस्तेमाल नहीं करें। इसके लिए पारासिटामोल सुरक्षित दवा है ।

 एंबुलेंस हेतु टॉल फ्री नंबर 102 डायल करें।

 

इलाज के लिए विशेष जानकारी ,शिकायत, परामर्श हेतु टॉल फ्री नंबर 104 से संपर्क करें ,जो हर दिन 24 घंटे कार्यरत हैं ।

विदित हो कि अब तक जिले भर में डेंगू के कुल 32 धनात्मक मरीज प्रतिवेदित हुये है। सभी मरीजों का ट्राइवलिंग हिस्ट्री है । जो अन्य प्रदेशों से आए हैं ।

 जिला के ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिवेदित डेंगू के मरीज के क्षेत्रों में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय, मोतिहारी के द्वारा संबंधित प्रा०स्वा० केन्द्रों से समन्वय स्थापित करते हुये निरोधात्मक कारवाई यथा– फौगिग आदि कराया जा रहा है। 

इस क्रम में प्रतिवेदित डेंगू के मरीज के धर के चारों तरफ टेक्नीकल मालाथियॉन का फौगिग कराया जा रहा है।

 

विदित हो कि डेंगू के मरीजों के मुफ्त ईलाज हेतु सदर अस्पताल मोतिहारी में 10 बेड, अनु० अस्पताल में 05 बेड एवं प्रा०स्वा०केन्द्र / सा०स्वा० केन्द्र स्तर पर 02-02 बेड का मच्छरदानीयुक्त बेड तैयार कराया गया है। साथ ही सभी संस्थानों में डेंगू के मरीजों जॉच एवं उपचार की व्यवस्था मुफ्त में उपलब्ध है। सदर अस्पताल, मोतिहारी में डेंगू के NS1रैपीड टेस्ट एवं Elisa NS1 Confiarmative test की सुविधा मुफ्त उपलब्ध है।