*2 अक्टूबर गांधी जयंती को गरिमामय एवं समारोहपूर्वक ढंग से बनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक*
2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती को गरिमामय एवं समारोहपूर्वक मनाए जाने के लिए बैठक जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर होने वाले विभिन्न आयोजन प्रभात फेरी, पैदल चल प्रतियोगिता, ध्वजारोहण, गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण, साफ सफाई, कस्तूरबा बालिका विद्यालय में पुरस्कार वितरण, चित्र प्रदर्शनी, वृक्षारोपण, मरीज को फल वितरण, विचार गोष्ठी,वाद विवाद प्रतियोगिता को गरिमामय ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग अपने विभाग की तैयारियां पूर्ण कर लें। 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर सभी सरकारी भवनों/ कार्यालयों,सार्वजनिक स्थलों एवं मलिन बस्तियों में साफ सफाई सुनिश्चित कर ली जाए। सभी सरकारी कार्यालय में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण किया जाएगा। रात्रि में सभी प्रमुख स्थानों पर रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। प्रभात फेरी के लिए रूट का निर्धारण कर लिया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Sep 23 2023, 18:13