राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हुए अनुमंडलीय पत्रकार सुबेदार कुमार यादव।
शेरघाटी: एक बार फिर ब्लड डोनर के क्षेत्र में औरंगाबाद जिले के हसपुरा में राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हुए अनुमंडलीय पत्रकार सुबेदार कुमार यादव। शेरघाटी के रक्तवीर आविद इमाम के तीसरे राष्ट्रीय सम्मान मिलने से क्षेत्र के लोगों ने उन्हें दिल से बधाई दे रहे है। 2023 में राष्ट्रीय सम्मान के साथ अब तक आठ महीने में सौ बार पुरस्कृत हो चुके है। क्ष्रेत्र के लोगो ने टेलीफोनिक या मिल कर दे रहे है बधाई ।
शनिवार को औरंगाबाद जिले के हसपुरा में BYM रक्तवीर योद्धा कमिटी की सौजन्य से राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से लगभग दो सौ से अधिक लोगो को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गए।
इसी सम्मान में पत्रकार सुबेदार कुमार यादव और शेरघाटी के रक्तवीर आविद इमाम को मेडल,प्रशस्ति पत्र,देकर सम्मानित किया गया । मैं बता दु की पत्रकारिता के क्षेत्र में निर्भीक होकर उत्कृष्ट कार्य करने,अब तक दस बार ब्लड दान करने, साल में एक बार कई पंचायत के छठव्रतियों को पिछले 11 वर्षों से पीतल के सुप और प्रसाद वितरण करते आ रहे है ।
इनकी सराहनीय कार्य को देखते हुए अब तक तीन बार राष्ट्रीय सम्मन से नवाजे गए है । और इस वर्ष आठ महीने में जिले एव अन्य राज्यो के विभिन्न संगठनों द्वारा अब तक सौ बार से ज्यादा सम्मानित हो चुके है ।
मैं बता दु की गत 20 अगस्त को ब्लड दान करने और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय सम्मान से नवाजे गए थे। उस भव्य कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह के भतीजे किरनजीत सिंग सिंधु ने अपने हाथों से मेडल देकर सम्मानित किया था।
अनुमंडल पत्रक सुबेदार कुमार यादव और आबिद इमाम को सम्मानित होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोगों ने उन्हें लंबी उम्र की कामना करते हुए दिल से बधाई दे रहे है ।
इधर देश के विभिन्न राज्यो में कार्य कर रहे दहाड़ न्यूज के टीम ने टेलीफोन के माध्यम से उनके जज्बे को सलाम करते हुए एक बार फिर दिल से बधाई भेजा है।
बांके बाजार से रंजीत कुमार की रिपोर्ट
Sep 16 2023, 20:00