सनातन (हिन्दू) धर्म पर प्रहार करने वाले इण्डिया गठबन्धन के नेताओं का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला
गया - जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के बुधौल बाजार के पास एनएच दो पर शुक्रवार को पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सनातन (हिन्दू) धर्म पर प्रहार करने वाले 'इण्डियन गठबन्धन के नेताओं का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि "यह घमण्डिया गठबन्धन के नेताओं के बीच हिन्दूओं को गाली देने की एक होड़ सी मची हुई है। सत्य सनातन(हिन्दू) धर्म को मिटाने की कोशिश हजारों साल से हो रही है, लेकिन सनातन (हिन्दू) को लोग मिटा नहीं पाए। लगभग एक हजार वर्ष तक भारत गुलाम रहा और एक हजार वर्ष तक लगातार सनातन धर्म को मिटाने की साजिशें हुई। सनातन (हिन्दू) धर्म की रक्षा में श्रद्धेय पृथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप सिंह, गुरु गोविन्द सिंह, छत्रपति शिवाजी महाराज सहित अनेक महापुरुषों का लहू शामिल है।
सनातन धर्म को मिटाने का जो ख्वाब 'इण्डि गठबन्धन (I.N.D.I Alliance)' के लोग देख रहे हैं, यह अंग्रेजों ने भी देखा, मुगलों ने भी देखा, लेकिन यह मिट नहीं पाया। सनातन (हिन्दू) से ही सारे धर्म, पंथों की उत्पत्ति हुई है। उसे किसी भी प्रकार से मिटाया नहीं जा सकता। चाहे 'इण्डि गठबन्धन (I.N.D.I Alliance) 'के लोग कितने विरोधी हो जाएं, सनातन (हिन्दू) धर्म सदियों से चला आ रहा है और अन्त तक रहेगा।
साथ ही इस अवसर पर आमस मण्डल के भाजपा उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह उर्फ दीपू सिंह जी ने कहा कि मैं घमण्डिया गठबन्धन के नेताओं के वक्तव्य की भाषा और भाव दोनों से आश्चर्यचकित हूँ। अहंकार से भरकर, सत्ता के दम्भ में चूर होकर, वे जिस तरह की धमकियाँ उछाल रहे थे, उससे पहले उन्होंने अपनी ताकत का भी विचार नहीं किया। "सनातन (हिन्दू) धर्म को मुसलमानों, मिशनरियों और अंग्रेजों से चुनौतियां आईं। यह धर्म अमर है, वह जीत गया और मुगलों एवं अंग्रेजों का राज चला गया। जो सनातन (हिन्दू) को नष्ट करने की बात करता है वह खुद नष्ट होता है।"
इस मौके पर शंकर दयाल सिंह, बलिराम सिंह, तपेश्वर सिंह, सुनील कुमार सिंह पप्पू, रौशन कुमार गुप्ता, शिवशंकर सिंह, उपेन्द्र कुमार सिंह, शिवदयाल सिंह, सुबोध सिंह, राजेश दास, रंजय सिंह, अर्जुन भुईयाँ, जगत सिंह, बिनोद सिंह, पप्पू कुमार सिंह, भोला पासवान, नन्दन मिश्रा, राकेश चौधरी, मनोज सिंह, तनवीर आलम, माधुरी जायसवाल, सविता देवी, पार्वती देवी, संगीता देवी, मनोज पाठक, मोहन सिंह, कुन्दन कुमार, श्रवण सिंह, बिरजू रजक, नन्दकिशोर सिंह, सुमित कुमार गुप्ता, मुकेश पासवान, सुधीर कुमार गुप्ता, मुन्ना सिंह, ओमप्रकाश प्रजापति, आर्यन कुमार, दीपक यादव, अनुज कुमार सिंह, बिट्टू यादव, बिरेन्द्र प्रजापति, अजय सिंह, शेखर चौरसिया, विभुति रंजन, अभ्यानन्द कुमार सिंह, कारु रविदास, दीपक पासवान, बसन्त चन्द्रवंशी, लक्ष्मण रजक, रंजीत चन्द्रवंशी, बिरन कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, बसंत ठाकुर, रौशन कुमार बुल्ला, राजदेव सिंह भोक्ता, रंजीत कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार सिंह, छोटू मेहता, रामप्रवेश भुईयाँ, बैजनाथ चौधरी, बिन्देश्वर भुईयाँ व्यास, धर्मेन्द्र कुमार अकेला, राहुल भुईयाँ, अशोक ऋषिआसन, गणेश भुईयाँ, कारु धनंजय सिंह, उदय दास, बिपीन सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
Sep 16 2023, 18:34