/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz रांची. केंद्रीय विवि झारखंड (सीयूजे) में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में रिक्त स्थानों के दूसरे चरण के तहत नामांकन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन Ranchi
रांची. केंद्रीय विवि झारखंड (सीयूजे) में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में रिक्त स्थानों के दूसरे चरण के तहत नामांकन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन 21 सितंबर तक चलेगा. विद्यार्थी https://cujcuet.samarth.edu.in/pg/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य/ ओबीसी/इडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 800 रुपये, एससी/एसटी कैटेगरी के लिए 400 रुपये तथा महिला व नि:शक्त के लिए 200 रुपये फीस है. 

वैसे विद्यार्थी, जिनका नाम 22 अगस्त को प्रकाशित निबंधित कैंडिडेट लिस्ट में शामिल था, लेकिन किन्हीं कारणवश नामांकन प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाये थे, वे भी रिक्त सीटों के विरुद्ध दूसरे राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.

जमीन विवाद को लेकर लालपुर चौक में दो पक्षों के बीच मारपीट, चार लोग घायल


रांची: रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के करमटोली अहीर टोली में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. तलवार, कुदाली से एक दूसरे पर वार किया गया. 

जिसमें चार लोग घायल हो गये है. इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर सिटी डीएसपी दीपक कुमार पहुंचे और छानबीन कर दोनों पक्षों के आठ लोगों को थाना लाया गया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कारोबारी विष्णु अग्रवाल के स्वास्थ्य की आज होगी समीक्षा

रांची. रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कारोबारी विष्णु अग्रवाल के स्वास्थ्य की शनिवार को समीक्षा की जायेगी. चिकित्सीय परामर्श के बाद आवश्यक जांच के लिए सैंपल भेजा जायेगा. रिपोर्ट आने के बाद सभी बिंदुओं पर विचार कर आगे इलाज पर निर्णय लिया जायेगा. 

गौरतलब है कि एक महीना पहले तबीयत बिगड़ने के बाद विष्णु अग्रवाल को बिरसा मुंडा कारागार से रिम्स में भर्ती कराया गया था. अभी उन्हें यूरिन में संक्रमण की दवाइयां दी जा रही है.

रांची की प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर की पुरानी समित को भंग कर नई समिति का गठन के विरोध में निकला आक्रोश जुलूस


रांची: झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए पहाड़ी मंदिर की पुरानी प्रबंधन समिति को भंग कर मंदिर की नई प्रबंधन समिति की घोषणा की है।

 रांची में धार्मिक न्यास बोर्ड समिति द्वारा दिए गए फैसले के विरोध में आज आक्रोश जुलूस निकाला गया। मंदिर के सदस्यों का कहना है कि इस तरह का फैसला राजनीतिक कारण के तहत लिया गया है। जिसे लेकर सनातन धर्म लंबियों के द्वारा आंतरिक जन आक्रोश फुटकर सामने आता दिखा। 

रांची स्थित ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर से लेकर हृदयस्थली अल्बर्ट एक्का चौक तक सनातन धर्मावलंबी के द्वारा भारी संख्या में जन आक्रोश रैली निकाली गई। इस जन आक्रोश रैली में लोगो ने हाथों में मशाल लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

इसमें शामिल धर्म प्रेमी का कहना है कि मंदिरों में किसी राजनीतिक पार्टी के लोगों को न लाकर मंदिर को सार्वजनिक रूप से स्वतंत्र छोड़ देनी चाहिए। वही सनातन धर्म से संबंधित आचार्य का कहना है कि इस प्रकार का फैसला सिर्फ और सिर्फ हिंदुओं के विरुद्ध में आता है। अन्य धर्म से जुड़े विषयों पर इस प्रकार का फैसला थोपा नहीं जाता, जिसका हम विरोध करते है। हमारे आंदोलन का यह प्रथम चरण है यदि इस प्रकार का फैसला को वापस नहीं लिया गया तो हम सब सनातन धर्म प्रेमी एक होकर चरण बध उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे।

जेपी नड्डा पहुंचे रांची एयरपोर्ट, भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा परिवर्तन यात्रा के लिए छत्तीसगढ़ जाने से पहले रांची पहुंचे, रांची एयरपोर्ट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया।

नेताओं से बातचीत करने के बाद जेपी नड्डा एयरपोर्ट से ही हेलीकॉप्टर से जशपुर के लिए रवाना हो गये, जशपुर में सभा के बाद फिर वे रांची एयरपोर्ट लौटेंगे और वहीं से दिल्ली के लिए निकल जाएंगे !

अपोलो फार्मेसी ने रांची के कांके रोड में खुला अपना एक और नव पुनर्निर्मित स्टोर

राँची: अपोलो फार्मेसी ने रांची के कांके रोड में अपने नव पुनर्निर्मित स्टोर का उद्घाटन किया। उदघाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष रवींद्र सिंह मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक के.के. मैती, उप महाप्रबंधक एम. राजेश, परियोजना प्रमुख चिन्मय और कार्यकारी अनामिका उपस्थित थे।

 वहीं अपोलो फार्मेसी के प्रबंधक त्रिनाथ ने कहा कि यह नया स्टोर माहौल और स्टॉक की नवीनतम और अद्यतन रेंज के साथ एक शानदार खरीदारी का अनुभव प्रदान करता है। 

कार्यकारी राजेश ने बताया कि हम सभी प्रकार की दवाओं का स्टॉक रखते हैं और उद्योग मानक को बनाए रखते हैं। हम अपोलो फार्मेसी में दैनिक आवश्यक वस्तुओं, स्वास्थ्य कल्याण की उत्पादों का रेंज पेश करते हैं। आकर्षक ऑफर के साथ होम डिलीवरी की फ्री सुविधा भी उपलब्ध है।

पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के तहत 15 सितंबर को रांची विवि एनएसएस यूनिट द्वारा विवि स्तरीय परेड शिविर आज


रांची. (डेस्क )पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के तहत 15 सितंबर को रांची विवि एनएसएस द्वारा विवि स्तरीय परेड शिविर लगाया जा रहा है. इस बार शिविर में सिर्फ महिला एनएसएस स्वयंसेवक हिस्सा लेंगी.

 मोरहाबादी स्थिति रांची विवि दीक्षांत मंडप में सुबह नौ बजे से आयोजित शिविर में विवि अंतर्गत सभी महाविद्यालय के 16 एनएसएस महिला स्वयंसेवक व दो कार्यक्रम पदाधिकारी का चयन किया जायेगा. 

चयनित एनएसएस स्वयंसेवक व कार्यक्रम पदाधिकारी राज्य स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे. राज्य स्तरीय परेड शिविर से फिर राष्ट्रीय स्तर पर पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन किया जायेगा. यह जानकारी एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने दी.

अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा समेत 20 लोगों पर ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराने वाले तीरथनाथ और अनुरंजन से आज होगी पूछताछ


राँची, (डेस्क )अवैध खनन के मामले में पंकज मिश्रा समेत 20 लोगों पर साहिबगंज मुफस्सिल थाना में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराने के शिकायतकर्ता तीरथनाथ आकाश और अनुरंजन अशोक शुक्रवार को साहिबगंज पहुंच रहे हैं. 

पुलिस ने इन दोनों को समन भेजा था. पुलिस ने समन में जिक्र किया था कि आपके द्वारा दर्ज सनहा (12/23) में वर्णित तथ्यों पर मुफस्सिल थाना पहुंच कर अपनी बातें रखें. सूत्र बताते हैं कि मुफस्सिल पुलिस उनसे तकरीबन 10 बिंदुओं पर पूछताछ कर सकती है. 

गौरतलब है कि तीरथनाथ आकाश और अनुरंजन अशोक ने झारखंड हाइकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर साहिबगंज में हो रहे अवैध खनन की सीबीआइ जांच की मांग की थी. इसमें पंकज मिश्रा, दाहू यादव, राज्य सरकार, खान सचिव, साहिबगंज के डीएमओ, सीबीआइ आदि को प्रतिवादी बनाया था.

 हाइकोर्ट में वर्ष 2021 में दायर इस जनहित याचिका को सुनवाई के बाद 27 अप्रैल 2023 को निष्पादित कर दिया गया है. 

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि याचिकाकर्ता ने पंकज मिश्रा सहित दो लोगों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है, लेकिन कहीं प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. याचिकाकर्ता संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करा सकते हैं. न्यायालय के इस आदेश के आलोक में तीरथनाथ आकाश और अनुरंजन अशोक ने तीन सितंबर को20 लोगों के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी थी.

झारखंड इंजीनियरिंग सर्विस एसोसिएशन (जेसा) की ओर से आज मनाया जा रहा है अभियंता दिवस, कार्यक्रम का आयोजन होगा होटल बीएनआर चाणक्य में


रांची. (डेस्क ) झारखंड इंजीनियरिंग सर्विस एसोसिएशन (जेसा) की ओर से 15 सितंबर को होटल बीएनआर चाणक्य में अभियंता दिवस का आयोजन किया गया है. मौके पर इको-फ्रेंडली सस्टेनेबल एंड इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर सेमिनार होगा. इसके मुख्य अतिथि विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह होंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान सचिव अजय कुमार, सचिव विनय कुमार चौबे, सुनील कुमार और मनीष रंजन को आमंत्रित किया गया है.

 वहीं झारखंड आदिवासी अभियंता संघ की ओर से अरगोड़ा चापुटोली स्थित द हेरिटेज में अभियंता दिवस मनाया जायेगा. इसके मुख्य अभियंता अभियंता प्रमुख मुरारी भगत होंगे.

सुप्रीम कोर्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से दायर याचिका पर आज होने वाली सुनवाई की डेट बढ़ी, अब 18 सितंबर को होगी सुनवाई

राँची: (डेस्क ): सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दायर रिट पिटीशन पर सुनवाई आज 15 सितंबर की तिथि निर्धारित की गयी थी जिसकी सुनवाई

न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस और न्यायाधीश बेला एम त्रिवेदी के पीठ करने वाली थी लेकिन हेमंत सोरेन की ओर से आज 15 सितंबर को होनेवाले रिट पिटीशन की सुनवाई को टालने का अनुरोध किया गया था . जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए अगली तारीख 18 सितंबर को निर्धारित कर दी है।

ताज़ा सूचना के अनुसार ईडी के अधिकारों को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस रिट पिटीशन पर अब सुप्रीम कोर्ट 18 सितंबर को सुनवाई करेगी. 

 मुख्यमंत्री ने मांग करते हुए अदालत को बताया था कि उनके वकील की तबियत बहुत खराब हो गयी है, जिस वजह से वे सुनवाई में शामिल नहीं हो पाएंगे. ऐसे में किसी और दिन सुनवाई की तारिख निर्धारित की जाए. जिसे सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया और 18 सितंबर को अगली सुनवाई तय की है. 

 इस याचिका में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय और ईडी को प्रतिवादी बनाया गया है. याचिका में ईडी के अधिकारों को भी चुनौती दी गयी है.