/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *पुलिस अधीक्षक ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश* Gonda
*पुलिस अधीक्षक ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश*

गोण्डा ।पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल ने रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी की। सम्मेलन के दौरान जनपद के समस्त थानों एवं विभिन्न प्रकोष्ठो से आए हुए पुलिस कर्मियों से उनका परिचय प्राप्त कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को थाने के स्टाफ की रहने-खाने की सुविधाओं के दृष्टिगत मेस की साफ-सफाई रखने व आवासीय व्यवस्था सुदृढ बनाने के लिये भी निर्देशित किया तथा अब तक बैंक ऑफ बड़ौदा में खोले गए पुलिस कर्मियों के खातों की संख्या का विवरण देखा गया तथा बचे हए पुलिस कर्मियों को जल्द से जल्द बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात अपराध गोष्ठी की जिसका मुख्य विषय कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण रहा। पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम महत्वपूर्ण अपराधों, प्रगतिशील अपराधों, मासिक निरोधात्मक कार्यवाही, प्रगतिशील निरोधात्मक कार्यवाही, महिला उत्पीडन से सम्बन्धित अपराध, प्रगतिशील महिला उत्पीडन से सम्बन्धित अपराध व एस0सी0एस0टी0 ऐक्ट से सम्बन्धित अपराध की सर्किलवार/थानावार तीन वर्षीय तुलनात्मक विवरण को देखा गया साथ ही डकैती/लूट/हत्या/चैन स्नैचिंग/फिरौती अपहरण/नकबजनी /वाहन चोरी के पेंडिंग मुकदमों में सम्पत्ति की बरामदगी व अभियुक्तो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

इसके साथ ही अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने तथा प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने, पीआरवी वाहनों की निरन्तर चेकिंग करने, सवेदनशील स्थानों पर पीआरवी वाहनो की सक्रियता बढ़ाए जाने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया।

लंबित विवेचनाओं विशेषकर अनावरित अभियोगो के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, गैंगेस्टर के प्रकरणों में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) के तहत अभियुक्तों की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने, अपराधियों के विरूद्ध एच0एस0 खोले जाने की कार्यवाही, गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही किए जाने, गैंग पंजीकरण की कार्यावाही, टॉप-10 अपराधियों का चिन्हीकरण कर कड़ी कार्यवाही करने तथा समस्त सम्मन व नोटिस का समय से तामिला कराने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया साथ ही आगामी कजरीतीज त्योहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु भी निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने अपह्ताओं, गुमशुदा प्रकरणों में सर्विलांस की मदद से शीघ्र कार्यवाही कर अपह्ताओं/गुमशुदा की तलाश करने, महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने, मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये थानो पर गठित एण्टीरोमियों टीमों की क्रियाशीलता निरंतर जारी रखने, आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने हेतु पैदल गश्त को और अधिक क्रियाशील करने का निर्देश दिया साथ ही महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित महिला फरियादियों की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनने व उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए साथ ही जनसुनवाई, महिला बीट व आगामी त्योहार में सतर्कता व अराजक तत्वों पर कार्यवाही व ऑपरेशन क्लीन के तहत मालो का निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा लोवर व सेशन कोर्ट में गम्भीर अपराधों में चिन्हित मुकदमों में साक्षियों की उपस्थिति कराकर अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा प्र0नि0 नवाबगंज मनोज कुमार राय को माह अगस्त में आईजीआरएस पोर्टल पर प्रात शिकायती प्रार्थना पत्र का 100 प्रतिशत निस्तारण कराने हेतु, प्र0नि0 कटराबाजार करुणाकर पांडे को 10 वर्ष पुराने जमीनी विवाद को आपसी सहमति से निस्तारण कराने हेतु, थानाध्यक्ष परसपुर शेषमणि पांडे को थाना क्षेत्र से 02 महिलाओं द्वारा आत्महत्या करने की धमकी के दृष्टिगत अपने व्यवसायिक दक्षता का परिचय देते हुए महिलाओं को समझबुझाकर समस्या का निदान कराने हेतु, कटराबाजार के आरक्षी विकास शर्मा को गुमशुदा को उसके परिजनों से मिलाने, वजीरगंज की महिला आरक्षी वर्षा सिंह व आरक्षी पूनम सिंह को महिला हेल्प डेस्क पर कार्य करते हुए पति पत्नी के विवाद को आपसी बातचीत से खत्म कराकर एक साथ रहने को राजी करने हेतु, थाना खोड़ारे के आरक्षी पंकज को थाना क्षेत्र में लगी आग को बुझाने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, वाचक पुलिस अधीक्षक, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी व सैनिक सम्मेलन में आए हुए अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*सरयू, घाघरा, टेढ़ी, बिसुही एवं मनवर नदी के डूब क्षेत्र चिन्हित कर लगाए जाएंगे पिलर्स*

गोण्डा। सरयू, घाघरा, टेढ़ी, बिसुही एवं मनवर नदी के दोनों ओर डूब क्षेत्र को चिन्हित करते हुए उसके 50 मीटर की दूरी पर पिलर्स स्थापित किए जाएंगे। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने नदी के प्रवाह क्षेत्र को संरक्षित कराने तथा इसे अतिक्रमणमुक्त रखने के लिए यह निर्देश जारी किए हैं। डीएम की ओर से मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि नदियों एवं प्राकृतिक जलस्रोतों के संरक्षण के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय,उच्च न्यायालयों तथा मा. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण से समय-समय पर विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किए गए हैं। नदियों के प्रवाह क्षेत्र में कृषिक, औद्योगिक अथवा विनिर्माण आदि सम्बन्धी किसी भी प्रकार की गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

इससे मद्देनजर, जनपद में नदियों के दोनों साइड का डूब क्षेत्र चिन्हित करते हुए उसकी 50 मीटर की दूरी पर पिलर्स स्थापित करा दिए जाने का फैसला लिया गया है। इससे स्थानीय लोगों को यह जानकारी रहे कि चिन्हित क्षेत्र की सीमा में किसी प्रकार के निर्माण अथवा औद्योगिक, व्यापारिक गतिविधियों को अनुमति नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि नदियों के डूब क्षेत्र का निर्धारण राजस्व एवं सिंचाई विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से सर्वे व अभिलेखों के आधार पर किया जाएगा। सर्वे के साथ ही साथ सिंचाई विभाग के सम्बन्धित प्रखण्डों द्वारा पिलर्स स्थापना का कार्य सम्पादित किया जाएगा।

मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में बनी इस समिति में सभी उप जिलाधिकारी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी औऱ अधिशासी अभियन्ता, सरयू नहर खण्ड-4/नोडल प्रखण्ड को शामिल किया गया है।

*सामूहिक विवाह योजना के लिये शुरू हुये ऑनलाइन आवेदन*

गोण्डा । अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग व सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्री की शादी के लिए प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए अब ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि पहले इस योजना के तहत पहले ऑफलाइन आवेदन लिये जाते थे परंतु सरकार द्वारा अब इसे पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है। अब कोई भी गरीब व्यक्ति अपने पुत्री की शादी के लिए ऑनलाइन पोर्टल www.cmsvy.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकता है।

वह पोर्टल पर लॉगिन कर सभी आवश्यक अभिलेखों को अपलोड करके आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। आवेदक को ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट समस्त संलग्नको के साथ कार्यालय में जमा करना होगा। इस योजना का पात्र होने के लिए परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए।

*शहर से खूबसूरती बिगाड़ रहे अवैध होर्डिंग, बोनर, पोस्टर, हटाने के आदेश जारी*

गोण्डा । गोण्डा शहर की खूबसूरती बिगाड़ रहे अवैध होर्डिंग, बोनर और पोस्टर हटाए जाएंगे।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के सभी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी को विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। वहीं, नगर मजिस्ट्रेट के पर्यवेक्षण में यह कार्यवाही सम्पादित कराई जाएगी।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह देखा गया है कि नगर सीमान्तर्गत रोड साइड एवं प्रमुख बाजारों में विद्युत पोल पर, चौराहों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं के अगल-बगल तथा शासकीय भवनों की बाउन्ड्रीवाल पर बड़ी संख्या में होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं।

नगर पालिका परिषद द्वारा होर्डिंग्स लगाने के लिए स्थान चिन्हित हैं और उन्हीं स्थानों पर पोस्टर/बैनर लगाने की अनुमति दी जानी चाहिए।

विद्युत पोल अथवा शासकीय भवनों पर तथा रोड साइड में लकड़ी आदि का अस्थायी ढांचा स्थापित करते हुए उस पर प्रचार-प्रसार की अनुमति नहीं दी जा सकती है। इससे ट्रैफिक बाधित होने के साथ-साथ दुर्घटनाएं घटित होने की आशंका रहती है।

उन्होंने साफ किया कि नगरीय निकायों के स्तर पर अभियान संचालित किए जाएं और उन्हें स्थानीय पुलिस का पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

*शास्त्री महाविद्यालय को बाल साहित्य में मिला पेटेंट*

गोण्डा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की शैक्षिक एवं अकादमिक उन्नति में प्रोफ़ेसर शैलेन्द्र नाथ मिश्र, द्वारा प्रस्तुत हिंदी बाल साहित्य: शैक्षिक प्रौद्योगिकी विषय पर भारत सरकार द्वारा पेटेंट प्रदान किए जाने से मील का पत्थर सिद्ध हुआ है।

पेटेंट के संदर्भ में विषय पर प्रकाश डालते हुए प्रोफेसर शैलेन्द्र नाथ मिश्र में बताया कि शैक्षिक आविष्कार शैक्षिक प्रौद्योगिकी से संबंधित है। इसमें विशेष रुप से हिंदी बाल साहित्य पर ध्यान केंद्रित करने वाले बच्चों के लिए इंटरैक्टिव भाषा सीखने की किट में पांच घटक शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इस शोध केंद्र वाहनों के फ्यूल मापक/रीडर यंत्र पर भी काम कर रहा है। जिस संबंध में एक जनहित याचिका उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ खंडपीठ में दायर की गई है।

शोध-केंद्र की इस विशेष उपलब्धि पर मंगलवार को महाविद्यालय के शिक्षकों की ओर से प्रोफ़ेसर शैलेन्द्र नाथ मिश्र को सम्मानित करने एवं उत्साहवर्धन का विशेष कार्यक्रम शोध केंद्र में आयोजित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने कहा कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से हम अपने अपनी अनुशासन की प्रेरणा लेनी चाहिए। पेटेंट के क्षेत्र में प्रोफ़ेसर शैलेन्द्र नाथ मिश्र ने महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। प्रबंध समिति के सचिव उमेश शाह ने इस उपलब्धि पर प्रो शैलेन्द्र नाथ मिश्र को बधाई देते हुए उन्हें मस्तिष्क नवाचारों का निर्माता की संज्ञा दी।

संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मंशाराम वर्मा ने कहा कि प्रो शैलेन्द्र नाथ मिश्र में नित-नए प्रयोग और आइडियाज में एक पेटेंट देखा है। वे ब्रांडिंग नहीं करते। उनके पास ऐसे सैंकड़ों नवाचार हैं।

प्रोफ़ेसर अमन चन्द्रा ने कहा कि प्रोफ़ेसर शैलेन्द्र नाथ मिश्र से महाविद्यालय में जब मेरी पहली मुलाकात हुई थी तब से आज तक मुझे किसी भी विषय पर नित-नए विचार मिलते रहते हैं। भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ० रंजन शर्मा, प्रोफ़ेसर राम समुझ सिंह शिवशरण शुक्ल प्रोफेसर डॉ० शिशिर त्रिपाठी, जे०बी०पाल, प्रोफ़ेसर अभय श्रीवास्तव सहित अन्य प्राध्यापकों ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में श्रवण कुमार श्रीवास्तव, डॉ० रेखा शर्मा , डॉ० पुष्यमित्र मिश्र , संजय कुमार पाण्डेय, उम्मेत्ताला चिनानागा कोंडाला श्रीनिवासाराव अध्यक्ष अंग्रेजी विभाग, डॉ० मनीष शर्मा, डॉ० विवेक कुमार सिंह, डॉ० पुनीत कुमार, डॉ० संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ० दलीप कुमार सिंह सहित अन्य प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर बी०पी० सिंह ने अभ्यागत गण एवं महाविद्यालय परिवार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

*गोण्डा के सभी विकासखंडों में कृषि गोष्ठी का आयोजन, किसानों को मिली आवश्यक जानकारी*

गोण्डा - जनपद गोंडा में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण योजना के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय मेलों तथा सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय गोष्ठियों का आयोजन विगत 21 अगस्त से 11 सितंबर तक जनपद के समस्त 16 विकासखंडों में किया गया।

विकासखंड तरबगंज में आयोजित हुई गोष्ठी में विधायक प्रेम नारायन पांडेय, विकासखंड रुपईडीह तथा हलधरमऊ में आयोजित हुई गोष्ठियों में माननीय विधायक श्री बावन सिंह तथा विकासखंड छपिया एवं बभनजोत में आयोजित हुई गोष्ठियों में माननीय विधायक श्री प्रभात कुमार वर्मा द्वारा प्रतिभाग किया गया।

उन्होंने बताया है कि जनपद के समस्त 16 विकासखंडों में आयोजित हुई गोष्ठियों में लगभग 5500 कृषकों द्वारा प्रतिभाग कर कृषि से संबंधित नवाचारों के विषय में जानकारी प्राप्त की गई।

उन्होंने बताया है कि गोष्ठियों में कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों द्वारा कृषि उत्पादन के विषय में नवीनतम तकनीकियों की जानकारी प्रतिभागी कृषकों को प्रदान की गई। गोष्ठियों में क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं ग्राम प्रधानों सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस गोष्ठियों में उप कृषि निदेशक श्री प्रेम कुमार ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी श्री जगदीश प्रसाद तथा उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी श्री शिव शंकर चौधरी द्वारा भी प्रतिभागी किया गया तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रतिभागी कृषकों को प्रदान की गई।

इस गोष्ठियों/ मेलों में कृषकों को उपयोगी साहित्य का भी वितरण किया गया तथा कृषि एवं संबंधित विभागों और कृषि से जुड़े हुए प्रतिष्ठानों द्वारा अपने स्टाल भी लगाए गए।

*नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं से घटित अपराधों में वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।

निर्देश के अनुक्रम में थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म करने के वांछित अभियुक्त अरविन्द वर्मा उर्फ रवीन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने थाना वजीरगंज क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को अपने बहला फुसलाकर भगा ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। जिसके सम्बन्ध में पीड़िता की माँ द्वारा थाना वजीरगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*शिक्षामित्रों ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर पीएम और सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन सांसद कीर्तिवर्धन सिंह को सौंपा*

गोंडा- सोमवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सांसद कीर्तिवर्धन सिंह को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

मुख्यतिथि के रूप मे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार कुमार शुक्ला मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि 2017 में शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने के बाद से आज तक एक पैसे की कोई वृद्धि या अन्य सुविधाओं में सुधार सरकार द्वारा नहीं किया गया। सरकार से लगातार शिक्षामित्रों के प्रतिनिधि सामंजस्य बनाए रखे हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को हम सभी जन-जन तक पहुंचा कर लाभान्वित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं उधर बेसिक शिक्षा में गरीब दलित पिछड़े छात्रों को निपुण बनाने में पूरी तन्मयता से शिक्षामित्र कार्य कर रहे हैं। शिक्षामित्रो के समस्याओं के निदान हेतु पूर्व में देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा बनारस की धरती पर आश्वस्त किया गया था कि शिक्षामित्रो के साथ न्याय होगा। शिक्षामित्र धैर्य रखें हम उनके साथ है किंतु समय बीतता गया और शिक्षामित्रो के भविष्य के बारे में कोई सुधार नहीं हुआ। अब शिक्षामित्र इस महंगाई के दौर में अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दिला पा रहे हैं। अपने माता-पिता की दवा कराने में काफी कठिनाई उत्पन्न हो रही है। इसलिए डबल इंजन की सरकार से अपील है कि शिक्षामित्रो को स्थाई समाधान कराकर उनके उज्जवल भविष्य को स्थापित किया जाए।

जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा ने कहा की समायोजन निरस्त होने के बाद से जनपद में दर्जनों शिक्षामित्रो ने सदमे में जान गवां दी। आज उनके बच्चे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं सरकार के तरफ से कोई राहत नहीं दी गई। देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग है कि हम शिक्षामित्रो की विभिन्न समस्याओं को शीघ्र समाधान कराने का कष्ट करें। जिससे शिक्षामित्र चिंता मुक्त होकर पूरे मनोयोग से शिक्षण कार्य करते रहे। अपने ज्ञापन में शिक्षामंत्री ने नियमावली में संशोधन करके शिक्षामित्रो की योग्यता पूर्ण करा कर सभी को समायोजित /नियमित करने,समायोजन प्रक्रिया पूर्ण होने तक 12 माह 62 वर्ष की सेवा सुरक्षित करते हुए सभी शिक्षामित्रो को सम्मानजनक वेतन देने,नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रो को सम्मिलित करके भविष्य सुरक्षित करने, 25 जुलाई 2017 के बाद से अद्यतन मृतक शिक्षामित्रो के अहेतुक सहायता प्रदान कराते हुए परिवार के आश्रित को जीवकोपार्जन हेतु विभाग में नियुक्ति प्रदान करने , यू पी टेट /सीटेट योग्यता धारी शिक्षामित्रो को नियमों में शिथिलता प्रदान करते हुए सहायक अध्यापक के पद पर नियमित करने, मूल विद्यालय में वापसी से वंचित शिक्षामित्रो को पुन: एक अवसर प्रदान करते हुए मूल विद्यालय में वापस करने तथा महिला शिक्षामित्रो को उनके पति के निवास स्थान पर शिक्षण कार्य करने हेतु निर्देशित करने की मांग प्रमुख रुप से शामिल है।

*सघन मिशन इन्द्रधनुष द्वितीय चरण अभियान का डीएम व सीडीओ ने किया शुभारंभ*

गोण्डा- सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय इमामबाड़ा में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत टीकाकरण सत्र का शुभारंभ किया गया। साथ में मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली व मुख्य चिकित्सा अधिकारी और यूनिसेफ के डीएमसी और जिला /ब्लॉक के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने एक बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिला कर सत्र का शुभारंभ किया गया।

इस क्षेत्र में आने वाले प्रतिरोधी परिवारों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने और उनका टीकाकरण कराने के लिए सभासदों और कोटेदारों को निर्देशित भी किया गया।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चन्द्र, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जय गोविंद, डीसीपीएम डॉक्टर आरपी सिंह, यूनीसेफ डॉक्टर शेषनाथ सिंह सहित सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*डीएम ने राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को दिए आवश्यक निर्देश*

गोण्डा- आज सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण कर कार्य प्रगति का लिये जायजा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 282 करोड़ की लागत से बन रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर प्राचार्य आवास, प्रशासनिक भवन, महिला छात्रावास, पुरुष छात्रावास एवं अन्य सभी तैयार हो रहे सभी बिल्डिंग भवनों में जाकर कार्य प्रगति एवं गुणवत्ता की जानकारी ली। साथ ही संबंधित कार्यदाई संस्था एवं अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माण में और तेजी लाएं ताकि सत्र प्रारंभ से पहले पूरी गुणवत्ता के साथ तैयार हो सके।

निरीक्षण के दौरान कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज में बचे हुए कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द तैयार करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर राजकीय नोडल अधिकारी डा० कुलदीप पाण्डेय, एई भवन निर्माण खंड बलरामपुर, सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।