बोकारो के समीर कुमार की कोयंबटूर में हत्या या आत्म हत्या ? परिजनो की मांग सीबीआई से हो जांच
रांची के रक्षाशक्ति यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर रहे चुके समीर कुमार की संदेहास्पद परिस्थिति में कोयंबटूर के करूण्या इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में मौत हो जाती है। चार सितंबर की देर रात तक समीर की बात घरवालों से हुई। इसके बाद पांच सितंबर को इंस्टीट्यूट की ओर से कॉल कर बताया गया कि समीर ने आत्महत्या कर ली है।
7 सितंबर को राजभवन के समीप समीर के परिजनों और रक्षाशक्ति यूनिवर्सिटी के छात्रों ने समीर के शव के साथ प्रदर्शन किया। वे न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे।
मौके पर पुलिस प्रशासन और राजनेता भी पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। इस सब के बावजूद एक बार फिर परिजनो ने विशेष जानकारी लेकर राजभवन के समीप इक्कठा हुए।
परिजनों ने कोयंबटूर के इंस्टीट्यूट और प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह धर्म परिवर्तन का मामला है। कैंपस के कई हॉस्टल में से समीर को एक हॉस्टल का वार्डन बनाया गया था। क्रिश्चियनिटी यानी जीजस से संबंधित जो फार्म है उसे सभी फैकल्टी को भरना पड़ता है। हालांकि इसके लिए समीर ने मना किया था। चुकी वह एक सनातन धर्मालंबी था। धर्म परिवर्तन उसे मंजूर नहीं था।
समीर के भाई प्रवीण ने बताया कि जब वह उनके कमरे में गया था तो रोड़ी और चंदन कूड़ेदान में रखा हुआ था जबकि पूजा करने वाला कभी भी रोड़ी को कूड़ेदान में नहीं रखता।
सुनीता रानी जो समीर की शिक्षिका भी रह चुकी है और फॉरेंसिक की प्रोफेसर भी है। उनका कहना है कि यह किसी भी तरह से आत्महत्या का मामला नहीं है।
पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए आनन फानन और जल्दबाजी में शव का पोस्टमार्टम भी कर दिया गया। महत्वपूर्ण एविडेंस को छुपाया गया, गले में लटके बेल्ट को खोला गया जबकि इसे खोला नहीं जाता है। उसे फिंगरप्रिंट फोरेंसिक जांच के लिए भी भेजा नहीं गया।
अब देखने वाली बात होगी कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है। यह एक गंभीर मामला बनता जा रहा है। धर्मपरिवर्तन न करने पर युवक की हत्या का आरोप लगाया जा रहा है।
Sep 10 2023, 16:22