डुमरी उपचुनाव से खुला I.N.D.I.A. की जीत का खाता : कहा 2024 का लोक सभा चुनाव भी जीतेगें
रांची से जयंत कुमार की रिपोर्ट
रांची: डुमरी विधानसभा उपचुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन की जीत के बाद कांग्रेस और जेएमएम के कार्यकर्ताओं और नेताओं में जश्न का माहौल है। यहां लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर मिठाइयां खिला रहे और साथ में बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं।
1000 के नोट चलन में नहीं है तो निश्चित रूप से झारखंड में भी नहीं चलेगा ; कांग्रेस
I.N.D.I.Aगठबंधन की उम्मीदवार झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के जीत के बाद कांग्रेस कार्यालय में जश्न का माहौल देखने को मिला। वही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जीत पहले से सुनिश्चित था । जो लोग दम भर रहे थे जीत का, जो लोग नोटबंदी के दौरान 1 हजार के नोट रूप साबित हो चुके थे जो प्रचलन में नही है, वैसे लोगों को डुमरी की जनता ने तगड़ा झटका दिया है। वह लोग बकवास और बतौलेबाजी करके सोच रहे थे कि चुनाव जीत लेंगे पर यह संभव नहीं हुआ है। ऐसे में डुमरी की जनता को बधाई देता हूं। जिस तरह से राज्य सरकार ने काम किया है उसपर डुमरी की जनता ने मोहर लगाने का काम किया है। जो हमने नारा दिया है चलेगा झारखंड जुड़ेगा भारत ,जीतेगा इंडिया वह सफल रहा।
धनतंत्र के प्रहार पर डुमरी की जनता साक्षी : झामुमो
डुमरी में झामुमो की बेबी देवी की जीत के बाद JMM के कार्यकर्ता नेता ने जसन्न मनाया अतिसवाजी और मिठाई ढोल नगाड़ा बजा कर किया। प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहाँ हमलोंगो ने पहले से जीत सुनिश्चित था । लेकिन बड़े अंतराल से जीत हुई एक युवा मुख्यमंत्री जिन्होंने जो विकास किया है उस काम को देखते हुए वहाँ की जनता ने जिताया है वही उन्होंने कहाँ इंडिया गठबंधन की पहली जीत है आगे आने वाले विधानसभा और लोगसभा चुनाव में भी इसका असर दिखेगा और इंडिया गठबंधन और मज़बूत होगा। एनडीए के लोग बकवास और बतौलेबाजी करके सोच रहे थे चुनाव जीत लेंगे यह संभव नहीं हुआ है। डुमरी की जनता ने इसे सिरे से नाका दिया। ऐसे में डुमरी की जनता को बधाई देता हूं। जिस तरह से राज्य सरकार ने काम किया है उसपर डुमरी की जनता ने मोहर लगाने का काम किया है।
Sep 09 2023, 11:41