एसपीजी के निदेशक अरुण कुमार सिन्हा का दिल्ली में निधन,वे हज़ारीबाग निवासी थे,पीएम मोदी की सुरक्षा टीम में भी रहे थे
हज़ारीबाग : (डेस्क ,)एसपीजी के निदेशक अरुण कुमार का निधन हो गया है. उनका निधन दिल्ली में हुआ है. हालांकि उनकी मौत कैसे हुई इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
अरुण कुमार सिन्हा, भारतीय पुलिस सेवा मालवीय मार्ग निवासी हजारीबाग के रहने वाले थे. उनके पिता का नाम स्वर्गीय महेंद्र प्रसाद जो भारतीय सेना में थे. हिंदू स्कूल हजारीबाग से स्कूल की शिक्षा प्राप्त की. संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग से बीएससी जंतु शास्त्र विषय में वर्ष 1987 में भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुए और इनको केरल कैडर आवंटित हुआ. शुरुआत में केरल के दो तीन जिलों में आरक्षी अधीक्षक एवं त्रिवेंद्रम और कोचिंग के पुलिस कमिश्नर रहे.
उसके बाद डीआईजी आईजी के रूप में काम किया. वर्ष 2009 से 2014 तक बीएसएफ में आईजी के रूप में गुजरात फ्रंटियर में पदस्थापित रहे, फिर केरल वापस आए और 2016 तक एडीजी के रूप में काम किया. मार्च 2016 से वर्तमान तक वह प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री के सुरक्षा का दायित्व निभाने वाले एसपीजी के निर्देशक के रूप में पदस्थापित थे.
Sep 06 2023, 15:40